Sunday, 16 April 2017

युवा कांग्रेस ने चलाया चलो गाँव की ओर कार्यक्रम।

जमुई,ब्युरो अमित कुमार सविता।
(एनएच लाइव जमुई।)
Edited By:Prince Dilkhush

युवा कांग्रेस आपके द्वार चलो गांव की ओर काय॔क्रम के  तहत आज ईसलामनगर अलीगंज मे ग्रामीणों कि समस्या सुनी और समाधान का आश्वासन दिया ।
मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेसी मो खालिद बेग ने कहा कि युवा कांग्रेस का प्रयास सराहनीय हैं जब तक कांग्रेस गाँव नहीं जायेगी तब तक सोनिया गांधी का हाथ मजबूत नहीं होगा।
युवा कांग्रेस लोकसभा महासचिव राजेश पासवान ने कहा कि गाँवों में कई समस्याएँ हैं जिनका समाधान के लिए कांग्रेस तैयार है।

उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी को प्रधानमंत्री बनाने केलिए गाँव कि ओर रूख करना जरूरी है ।अध्यक्षता युवा कांग्रेस नेता दयानंद यादव ने कि।काय॔क्रम में बद्री यादव  किशोरी पासवान  मधुसुदन चौधरी राम यादव संजय ठाकुर रामप्रवेश राम मंजू देवी  ललिता देवी समेत दज॔नो ग्रामीण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment