(एनएच लाइव जमुई के लिए अमित कुमार सविता की रिपोर्ट)
Edited by: Prince Dilkhush
जमुई (अलीगंज) बाबु वीर कुंवर सिंह ने अस्सी के उम्र दिखायी थी वीरता। अस्सी वर्ष की उम्र में बिरीटीश हुकुमत को हिला देने वाले को बाबु वीर कुवर सिंह की वीरता की याद आज भले ही नयी पीढ़ी के जेहन में धुंधली हो गयी हो पर आज भी उनकी याद में हर वर्ष मनाये जाने वाले विजय दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित कर कई जगहों पर लोग उनके शौर्य की गाथा गाकर उनको याद करते हैं। रविवार को अलीगंज प्रखंड के आनंद विधा निकेतन में आनंद लाल पाठक की अध्यक्षता मे विजय दिवस मनाय गया।

No comments:
Post a Comment