Monday, 10 April 2017

सदियों से शराब मुक्त गंगरा गांव के नाम की खुली पोल।

जमुई,ब्यूरो अमित कुमार सविता।
(एनएच लाइव जमुई।)
Edited: Prince Dilkhush

 जमुई/ सोमवार को सोनो पुलिस ने विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। सोनो पुलिस ने गुप्त सूचना के अधार पर खपरीया पुल के पास होन्डा कार रोका और सर्च करने पर गाड़ी में शराव मिला। गिरफ्तार युवक का नाम प्रदीप कुमार गिद्धौर थाना केगंगरा गाँव के निवासी हैं।

गिरफ्तार युवक सह चालक ने वताया कि शराव को झारखंड राज्य से बिहार के जमुई ,बेगूसराय,बड़हिया ,मुँगेर मे सप्लाय करते थे।इस धंधे में कई साल से लिप्त है। बरमद शराव  विटु कुमार सिंह पिता संजय कुमार सिंह और विकास कूमार सिंह पिता शंकर सिंह के है।ये दोनो शराव सप्लाय करने के एवज में दो हजार से पाँच हजार रूपया  देता था ।

बरामद बिदेशी शराव 192 वोतल 375ml के थे।होन्डा कार बाहन के संख्या WB03J6896 है। युवक को जेल भेज दी गई।

No comments:

Post a Comment