जमुई(एनएच लाइव जमुई,बयूरो अमित कुमार सविता)
Edited: Prince Dilkhush
जमुई/सिकन्दरा - बुधवार की अर्द्धरात्रि में चोरो ने सेंधमारी कर सिकन्दरा गांधी बाजार स्थित शमी अहमद के आटा चक्की मिल से 100 लीटर डीजल समेत गल्ले में रखा 4235 रुपये लूट लिए|जानकारी के अनुसार आटा चक्की मिल मालिक शमी अहमद बुधवार की रात्रि 9 बजे के करीब अपने मिल को बंदकर अपने घर चले गये|
इसी बीच चोरो ने रात बीतते देख मिल के पीछे वाले हिस्से के दीवाल को तोड़कर मिल के अंदर प्रवेश कर मिल में रखे 100 लीटर डीजल समेत गल्ले में रखा 4235 रुपये लूट ले गए|इसकी जानकारी मिल मालिक को तब मिली जब सुबह अपना मिल खोला तो देखा कि पीछे वाले हिस्से का दीवाल टूटा हुआ है।
सारा सामान भी बिखरा पड़ा है|तत्पश्चात मिल मालिक शमी अहमद के द्वारा सिकन्दरा थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया|दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित मिल मालिक ने यह भी जिक्र किया कि पूर्व में भी चोरो द्वारा कई बार सेंधमारी की जा चुकी है|आपको बता दें कि इन दिनों सिकन्दरा में चोरो का आतंक बढ़ता जा रहा है|आये दिन चोर शहर के दुकानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है|दुकानदारों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है|इधर दो दिनों के अंदर चोरो के द्वारा किये गए सेंधमारी से अन्य व्यवसायिक दहशत में है|
Edited: Prince Dilkhush
जमुई/सिकन्दरा - बुधवार की अर्द्धरात्रि में चोरो ने सेंधमारी कर सिकन्दरा गांधी बाजार स्थित शमी अहमद के आटा चक्की मिल से 100 लीटर डीजल समेत गल्ले में रखा 4235 रुपये लूट लिए|जानकारी के अनुसार आटा चक्की मिल मालिक शमी अहमद बुधवार की रात्रि 9 बजे के करीब अपने मिल को बंदकर अपने घर चले गये|
इसी बीच चोरो ने रात बीतते देख मिल के पीछे वाले हिस्से के दीवाल को तोड़कर मिल के अंदर प्रवेश कर मिल में रखे 100 लीटर डीजल समेत गल्ले में रखा 4235 रुपये लूट ले गए|इसकी जानकारी मिल मालिक को तब मिली जब सुबह अपना मिल खोला तो देखा कि पीछे वाले हिस्से का दीवाल टूटा हुआ है।
सारा सामान भी बिखरा पड़ा है|तत्पश्चात मिल मालिक शमी अहमद के द्वारा सिकन्दरा थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया|दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित मिल मालिक ने यह भी जिक्र किया कि पूर्व में भी चोरो द्वारा कई बार सेंधमारी की जा चुकी है|आपको बता दें कि इन दिनों सिकन्दरा में चोरो का आतंक बढ़ता जा रहा है|आये दिन चोर शहर के दुकानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है|दुकानदारों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है|इधर दो दिनों के अंदर चोरो के द्वारा किये गए सेंधमारी से अन्य व्यवसायिक दहशत में है|



No comments:
Post a Comment