Friday, 7 April 2017

संपन्न हुआ रामचरित मानस यज्ञ।


ब्यूरो,अमित कुमार सविता।
(एनएच लाइव जमुई)
Edited: Prince Dilkhush

जमुई/ महादेव निमिया में बीते 21मार्च से 06 अप्रैल तक चलने वाले रामचरित मानस नवाह परायण यज्ञ गुरुवार को भक्तिमय वातावरण में सम्पन्न हो गया।

यज्ञ के दौरान वेद मंत्रों की ध्वनि,रामचरित मानस की संगीतमय प्रस्तुति व यज्ञ मंडप से उठने वाले हवन के धुओ से पूरा वातावरण आध्यात्मिक ओज से भर गया।

इस कार्यक्रम में रामकथा वाचक मिथिलाबिहारी शरण जी द्वारा प्रस्तुत संगीतमय रामकथा ने भक्तिरस की ऐसी पावन धारा प्रवाहित की।जिससे श्रद्धालु जन प्रतिदिन गोते लगाने अयोध्या के बाल व्यास राघवशरण जी महाराज द्वारा जीवन मे रामचरित मानस के पात्रों को जीवन चरित्र से सिख लेने की प्रेरणा दी।

भजनोदेशक ई० भानुप्रताप के प्रवचनों को भी श्रद्धालुओं ने काफी तन्मयतापूर्वक सुना।साथ ही भजन गायक नथुनी पांडेय ने भी अपनी सुंदर आवाज में भजनों की प्रस्तुति दी।सम्पूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में महादेव सिमरिया ग्राम एवं क्षेत्र के नागरिकों ने बहुत उत्साहपूर्वक अपना योगदान दिया।

No comments:

Post a Comment