Wednesday, 5 April 2017

नीरज सिंह हत्याकांड में शूटर गिरफ्तार, जमुई का है रहनेवाला है।

नीरज सिंह हत्याकांड में शूटर गिरफ्तार, जमुई का है रहनेवाला है।


जमुई(एनएच लाइव जमुई,अमित कुमार सविता।)
Edited: Prince Dilkhush

धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या करनेवाले शूटरों में एक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कुख्यात शूटर टनटन मिश्र बिहार के जमुई का रहनेवाला है. उसकी गिरफ्तारी बंगाल से हुई है. खास बात कि टनटन मिश्र बिहार से फरार इनामी अपराधी है और उस पर बिहार सरकार ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है. उधर जमुई पुलिस की मानें तो दो साल से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. टनटन जमुई कोर्ट हाजत से सुरंग बना कर फरार हो गया था.


सूत्रों की मानें तो टनटन मिश्र उर्फ रंजन उर्फ पंडित जी उर्फ बाबा को बंगाल पुलिस ने कुल्टी में गिरफ्तार किया है. 27 किलो गांजे के साथ पकड़े गए टनटन की ओर से नीरज हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किये जाने की बात सामने आ रही है. नीरज हत्याकांड में टनटन की गिरफ्तारी को पुलिस अब तक की सबसे बड़ी सफलता मान रही है. गौरतलब है कि नीरज सिंह समेत चार लोगों को बदमाशों ने 21 मार्च की शाम में हत्या कर दी थी. उनकी हत्या उस समय की गयी थी, जब वह सरायढेला क्षेत्र में स्टील गेट के निकट से गुजर रहा था.

बताया जाता है कि टनटन बिहार के जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्णपुर का रहने वाला है. तीन जून, 2014 को टनटन जमुई की कोर्ट हाजत में सुरंग बनाकर पांच कैदियों के साथ फरार हो गया था. टनटन को नियामतपुर नंदू गली से गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में टनटन ने नीरज सिंह हत्याकांड में शामिल होने की बात स्वीकार की है. बताया जाता है कि उसने पुलिस को अपने साथियों का भी नाम बताया है. हालांकि पुलिस फिलहाल उसके साथियों के नाम बताने से परहेज कर रही है.

No comments:

Post a Comment