Tuesday, 25 April 2017

सुकमा के घटना के बाद किया गया जमुई जिले को भी हाई अलर्ट।

(एनएच न्यूज़ लाइव बिहार के लिए जमुई/ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by: Prince Dilkhush

जमुई/सोमवार को हुए  छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों द्वारा किए गए हमले में सीआरपीएफ के 25 जवानों की शहादत के बाद जमुई पुलिस ने हाई अलर्ट घोषित किया है।
पुलिस अधीक्षक जयंतकांत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के सभी थाना के थानाध्यक्षों को क्षेत्र में नजर रखने का निर्देश दिया। उन्होंने नक्सलियों के बारे में सूचना संग्रह करने और लगातार केन्द्रीय बलों के सहयोग से अभियान चलाने की बात कहा है।

सुकमा की घटना के बाद नक्सल प्रभावित सिमुलतला, झाझा एवं सोनो आदि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में सीआरपीएफ व जिला पुलिस के सहयोग से अभियान चलाया रहा है। वैसे नक्सल के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में जिला पुलिस को लगातार मिल रही सफलता से पुलिस का मनोबल ऊंचा होता रहा है।
जमुई पुलिस को संसाधन की कमी नहीं रहने के कारण बड़ी संख्या में केन्द्रीय बल के जवान उपलब्ध हैं। पिछले कई महीनों से नक्सली संगठन से जुड़े सदस्यों और हार्डकोर नेताओं की गिरफ्तारी से नक्सली संगठन की कमर टूटी है।

आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर सिमुलतला पुलिस एस एस बी के साथ थानाक्षेत्र के बांका जिला एवं झारखंड से सटे क्षेत्र एवं जंगली क्षेत्रों में सघन छापेमारी की जा रही है सिमुलतला थानाध्यक्ष नवनीश कुमार के अनुसार थाना क्षेत्र के घोरपारण, लाहाबन, बांका के भैरोगंज ओपी से सटे पिपराडीह, लट्टू पहाड़, अहारा, भागलपुर कनौदी क्षेत्रों में लगातार गश्ती कार्य को अंजाम दिया जा रहा है ।थानाध्यक्ष के अनुसार प्रशासन क्षेत्र में हर आने जाने वाले संदिग्ध लोगों पर निगाह रखा जा रहा है।

No comments:

Post a Comment