(एनएच लाइव जमुई से अमित कुमार सविता)
जमुई गिद्धौर थाना क्षेत्र के महादलित टोला से 64 पाउच देशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार।मामले में संलिप्त शराब माफिया पर प्राथमिकी दर्ज। गिफ्तार अभियुक्त गिद्धौर के टुम्भा मांझी ने कहा कि गिद्धौर निवासी शराब तस्कर ब्रम्हदेव राम द्वारा बिक्री के लिए दिए गया था शराब।पुलिस द्वारा शराब माफिया के गिफ्तारी हेतु छापेमारी जारी।

No comments:
Post a Comment