Friday, 7 April 2017

चैती मां दुर्गा को दी गई अश्रुपूर्ण विदाई।



ब्यूरो,अमित कुमार सविता।
(एनएच लाइव जमुई)
Edited:Prince Dilkhush


जमुई/सिकंदरा भगवान नदी के तट पर स्थित श्री श्री 108 पुरानी दुर्गा मंदिर में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा को शुक्रवार को अश्रुपूर्ण विदाई दी गई।

इस विसर्जन में भक्तों की अपार भीड़ देखी गई।मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के पूर्व पूरे बाजार एवं चौक पर से लेकर दर्शन हेतु भ्रमण कराया गया। भ्रमण के बाद सिकंदरा के शिननाथी पोखर में मां के जयकारों के साथ विसर्जन किया गया।

इस विसर्जन में चैती दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र पंडित,महावीर दल के अध्यक्ष रंजीत जोशी,उपेंद्र नायक,पूजा समिति के कार्यकारिणी सदस्य विजय पांडे,सचिव अमृतराज,कोषाध्यक्ष चंदन चौधरी, सेवागत संजय चौधरी,टुनटुन स्वर्णकार, सोनू गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment