जमुई(एनएच लाइव जमुई,अमित कुमार सविता।)
Edited: Prince Dilkhush
जमुई/सिकन्दरा प्रखंड के थाना परिसर मे सोमवार को रामनवमी पव॔ को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई! इस बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी विवेक भारती ने की! उन्होंने कहा कि सिकन्दरा प्रखंड हमेशा से भाईचारे का मिशाल कायम की है।वही महादेव सिमरिया, सवलबीघा, जुलुस को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने की भी बात कही।
शांति समिति की बैठक मे प्रखंड के पैक्स अध्यक्ष बाबूलाल यादव ,रंजीत जोशी, सुरेन्द्र पंडित, महादेव सिमरिया पंचायत के मुखिया देवेंद्र सिंह, भुललो पंचायत के मुखिया शक्ति धर मिश्रा, छोटे लाल चौधरी, मो खालिद बेग,पोहे पंचायत के मुखिया फुलेशवर ठाकुर, सहित दज॔नो लोग मौजूद थे।
Edited: Prince Dilkhush
जमुई/सिकन्दरा प्रखंड के थाना परिसर मे सोमवार को रामनवमी पव॔ को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई! इस बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी विवेक भारती ने की! उन्होंने कहा कि सिकन्दरा प्रखंड हमेशा से भाईचारे का मिशाल कायम की है।वही महादेव सिमरिया, सवलबीघा, जुलुस को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने की भी बात कही।
शांति समिति की बैठक मे प्रखंड के पैक्स अध्यक्ष बाबूलाल यादव ,रंजीत जोशी, सुरेन्द्र पंडित, महादेव सिमरिया पंचायत के मुखिया देवेंद्र सिंह, भुललो पंचायत के मुखिया शक्ति धर मिश्रा, छोटे लाल चौधरी, मो खालिद बेग,पोहे पंचायत के मुखिया फुलेशवर ठाकुर, सहित दज॔नो लोग मौजूद थे।


No comments:
Post a Comment