Sunday, 16 April 2017

रेलवे बिल्डिंग में लगी आग,हजारो की सम्पति जलकर राख।

जमुई,ब्युरो अमित कुमार सविता।
(एनएच लाइव जमुई।)
Edited By: Prince Dilkhush

जमुई(झाझा):सोमवार को झाझारेलवे कॉलोनी  स्थित 1924 का बना इंडियन इंसिचुयट बिल्डिंग में सुबह अचानक भीषण आग लग गयी।वही स्थानीय लोग जब इस घटना को देखा तो आनन फानन में एकजुट होकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुत गये।आग की लपट इतना विकराल रूप ले लिया की भवन के अंदर रखे लकड़ी के समान,छत पूरी तरह से आग में स्वाहा हो गया।बिल्डिंग के दूसरे भाग में माँ दुर्गा की मंदिर भी स्थित है आग की लपट बिलिडिंग के चारो और फैल गया।


मंदिर में किसी भी प्रकार का कोई नुकसान न हो इससे पूर्व ही स्थानीय लोगो ने मंदिर के बन्द मुख्य दरवाजे को तोड़ कर मंदिर में लगे बिजली के कनेशन को ऑफ किया गया।इससे पूर्व भी मंदिर का दीवाल काट कर मंदिर की कीमती समानो की चोरी करने का प्रयास किया गया था।पर चोर सफल नही हो पाये थे।

स्थानीय लोगो ने बताया की अगर इस बिल्डिंग में पूर्व की तरह गार्ड होता तो इस तरह की घटना नही घटती।गार्ड श्यामसुन्दर ने बतया की 1 साल पूर्व मुझे पूजा कमिटी के सचिव मुरारी सिंह ने मुझको साजिश के तहत हटाया।घटना सुन झाझा प्रसासन भी घटना स्थल पर पहुँच कर आग पर काबू पाने के सहयोग में जुट गया।वही घटना की जानकारी पुलिस द्वारा जमुई फायर बिग्रेड को दिया गया जो लगभग 1 घण्टा बाद घटना स्थल पहुँची।तब तक स्थानीय लोगो के सहयोग से आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया था।घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।

No comments:

Post a Comment