Wednesday, 12 April 2017

एक दिवसीय सलाह सह परामर्श कैम्प की गई आयोजित।

जमुई,ब्यूरो अमित कुमार सविता।
(एनएच लाइव जमुई।)
Edited: Prince Dilkhush

जमुई/ सिकन्दरा प्रखंड कार्यालय के अम्बेडकर भवन सभागार में मंगलवार को निबंधन सह परामर्श केंद्र घघौर के द्वारा एक दिवसीय सलाह कैम्प का आयोजन किया गया।

इस कैम्प की अध्यक्षता शिक्षा विभाग के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिथलेश्वर शर्मा ने की।उन्होंने कैम्प में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि इस कैम्प के माध्यम से अध्यारत विद्यार्थी जिन्होंने 12वीं कक्षा पास की हो या उच्च शिक्षा हेतु श्रृण के लिए इच्छुक है वो अनुसूचित बैंकों के माध्यम से चार लाख रुपए तक कि शिक्षा लोन अलाउट कराया जाएगा।जिसको सम्पूर्ण गारंटी बिहार सरकार की होगी।

वहीं कैम्प में मौजूद जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र घघौर के प्रबंधक राजेन्द्र कुमार एवं सहायक प्रबंधन परियोजना लेखा रौशन शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय कार्क्रम में आर्थिक हल,युवाओं को बल कार्यक्रम के तहत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना,मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना,कुशल युवा कार्यक्रम आदि योजनाओं के द्वारा 20 से 25 वर्ष तक के बेरोजगार युवाओं को तलाशने के दौरान सहायक के तौर पर 1000 रुपये तक प्रतिमाह के दर से स्वयं सहायता भत्ता 2 वर्षो के लिए दी जयेगी।

इस सलाह कैम्प में दर्ज़नो युवा पंहुँच कर योजनाओ की विस्तृत जानकारी ली।मौके पर शवाना प्रवीण,अरुदत्त कुमार,संकुल संसाधन केंद्र समन्वयक जितेंद्र कुमार, परामर्श केंद्र के सिंगल विंडो ऑपरेटर विकास कुमार,लेखापाल राजीव कुमार सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment