जमुई (एनएच लाइव बिहार के लिए अमित कुमार सविता की रिपोर्ट) फिरौती के लिए अपहरण की योजना बना रहे अपराधियों को पुलिस ने रविवार की मध्यरात्रि के बाद करीब 1.30 बजे धर दबोचा। रविवार की रात्रि को जमुई के एसपी को सूचना मिली थी कि लक्ष्मीपुर गंगटा जंगल में अपराधियों का एक दल फिरौती की वसूली के लिए अपहरण की योजना बनाने के लिए एकत्रित हाने वाले हैं। योजना के आधार पर ही अपराधी सोमवार को अपने नए शिकार का अपहरण करने की तैयारी में थे।

No comments:
Post a Comment