Sunday, 9 April 2017

हादसा😢😢ट्रेन की चपेट में आने से महिला सहित 5 वर्षीय मासूम की मौत।

जमुई/ब्यूरो,अमित कुमार सविता।(एनएच लाइव जमुई।)
Edited: Prince Dilkhush

जमुई/सोमवार की सुबह  सिमुलतला रेल स्टेशन के नजदीक अप रेल ट्रैक में अज्ञात एक 25 वर्षीय महिला 5 वर्षीय एक मासूम लड़की  ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की जानकारी जैसे ही क्षेत्र वासियों को लगी तो लोगो की भीड़ मृत्य महिला व बच्ची को देखने को उमड़ गया। घटना की जानकारी रेल कर्मी के द्वारा रेल थाना झाझा को दे दिया गया है। घटना स्थल में उपस्थित लोग मृत्य महिला व बच्ची को देखकर अनुमान में माँ-बेटी होने की बात कह रहे थे। समाचार संकलन तक लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।

No comments:

Post a Comment