Tuesday, 4 April 2017

पश्चिम बंगाल के आसनसोल से ,कुख्यात अपराधी टनटन मिश्रा गिरफ्तार

कुख्यात अपराधी टनटन मिश्रा गिरफ्तार।

जमुई(एनएच लाइव जमुई,अमित कुमार सविता)

जमुई/बीती शाम पश्चिम बंगाल के आसनसोल से जिले के कुख्यात अपराधी टनटन मिश्रा को आसनसोल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी की पुष्टि जमुई एसपी जयंतकांत ने करते हुए बताया कि जमुई पुलिस की सूचना पर टनटन मिश्रा की गिरफ्तारी की गई है। उसे पुलिस टीम के द्वारा आसनसोल से जमुई लाया जा रहा है।एसपी ने बताया कि गिरफ्तार टनटन मिश्रा ने बीते दिनों। जिले के लक्ष्मीपुर व बरहट थाना सहित कई थानों में घटित अपहरण व हत्या से संबंधित कई घटनाओं में पुलिस के समक्ष अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

यहां बता दें कि लगभग दो वर्ष से जिला पुलिस को टनटन मिश्रा की तलाश थी। दो वर्ष पूर्व कोर्ट में पेशी के दौरान वह अपने साथियों के साथ कोर्ट हाजत से फरार हो गया था। तब से लेकर उसने अपहरण,लूट व हत्या से संबंधित कई घटनाओं को अंजाम देकर जिला पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया था। मालूम हो कि टनटन मिश्रा लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कर्णपुर गांव का निवासी है। अपराध की दुनिया में आने के बाद उसके घर की कुर्की जब्ती भी हो चुकी है।

No comments:

Post a Comment