जमुई(एनएच लाइव,अमित कुमार सविता)
Edited : Prince Dilkhush
जमुई-सोमवार को सिकन्दरा पुलिस ने कांड संख्या 34/17 के मारपीट के आरोपी हुसैनीगंज निवासी उपेंद्र तांती पिता विशेश्वर तांती को गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में जमुई जेल भेज दिया गया|
गिरफ्तारी का नेतृत्व अवर निरीक्षक शैलेन्द्र राय दलबल के साथ कर रहे थे|ज्ञात हो कि बीते 9 मार्च की देर रात्रि 11बजे के करीब थानाक्षेत्र के हुसैनीगंज में दबंगों ने उक्त गांव के ही मुन्नी देवी पति नंदलाल मोदी को बुरी तरह से पिटाई करते हुए छत से नीचे धकेल दिया था|जिससे उक्त महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी|
जख्मी महिला को ग्रामीणों की सूचना पर सिकन्दरा पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरा लाया गया था|जहाँ चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद जमुई रेफर कर दिया गया था|
बाद में जख्मी महिला के फर्द ब्यान पर सतीश तांती पिता सुरेन्द्र तांती एवं उपेन्द्र तांती पिता विशेश्वर तांती के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई |पुलिस की माने तो एक वर्ष पूर्व भी इन्हीं दबंगों के द्वारा उक्त महिला के पति के साथ भी मारपीट की गई थी|
उस मामले में भी दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी| जिसका कांड संख्या 267/13 दर्ज था|
Edited : Prince Dilkhush
जमुई-सोमवार को सिकन्दरा पुलिस ने कांड संख्या 34/17 के मारपीट के आरोपी हुसैनीगंज निवासी उपेंद्र तांती पिता विशेश्वर तांती को गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में जमुई जेल भेज दिया गया|
गिरफ्तारी का नेतृत्व अवर निरीक्षक शैलेन्द्र राय दलबल के साथ कर रहे थे|ज्ञात हो कि बीते 9 मार्च की देर रात्रि 11बजे के करीब थानाक्षेत्र के हुसैनीगंज में दबंगों ने उक्त गांव के ही मुन्नी देवी पति नंदलाल मोदी को बुरी तरह से पिटाई करते हुए छत से नीचे धकेल दिया था|जिससे उक्त महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी|
जख्मी महिला को ग्रामीणों की सूचना पर सिकन्दरा पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरा लाया गया था|जहाँ चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद जमुई रेफर कर दिया गया था|
बाद में जख्मी महिला के फर्द ब्यान पर सतीश तांती पिता सुरेन्द्र तांती एवं उपेन्द्र तांती पिता विशेश्वर तांती के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई |पुलिस की माने तो एक वर्ष पूर्व भी इन्हीं दबंगों के द्वारा उक्त महिला के पति के साथ भी मारपीट की गई थी|
उस मामले में भी दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी| जिसका कांड संख्या 267/13 दर्ज था|

No comments:
Post a Comment