Sunday, 16 April 2017

परिवार विकास चाइल्ड इंडिया की बैठक की गयी आयोजित।

जमुई,ब्युरो अमित कुमार सविता।
(एनएच लाइव जमुई।)
Edited By: Prince Dilkhush

जमुई(सिकन्दरा) प्रखंड के ग्राम पंचायत राज मुल्लो के पंचायत भवन के सभागार में शनिवार को परिवार विकास चाइल्ड फण्ड इंडिया की एक दिवसीय बैठक आयोजित की गई।इस बैठक की अध्यक्षता सरपंच छोटेलाल चौधरी ने की।वहीं मुख्य अतिथि के रूप में परिवार विकास चाइल्ड फण्ड इंडिया के सचिव भावनंद ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि चाइल्ड फण्ड इंडिया एक सामाजिक संस्था है।

उन्होंने उनके कार्यो एवं उद्देश्यो को विस्तार पूर्वक से बताया।

वहीं मैने पर मुख्य रूप से जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सुरेश महतो,मुखिया शक्तिधर मिश्रा,चंदन दुबे,पंचायत समिति सदस्य धोवी चौधरी,उपमुखिया अभय कुमार, संध्या कुमारी,मदन पंडित सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment