जमुई,ब्यूरो अमित कुमार सविता।
(एनएच लाइव जमुई।)
Edited: Prince Dilkhush
वीर बाबा चौहरमल सेवा समिति अलीगंज द्वारा अलीगंज बाजार अमबेडकर चौक के समीप दुसाध (पासवान )जाति के अराधय देवता वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल कि जयंती समारोह हषोउलास के साथ धूमधाम से मनाई गई सर्व प्रथम बाबा चौहरमल कि तस्वीर पर तिलक लगा कर एवं पुषपांजलि कर काय॔क्रम कि शुरुआत हुई समारोह कि अध्यक्षता रामप्रवेश पासवान ने कि ।समारोह को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस जमुई लोकसभा महासचिव राजेश पासवान ने कहा बाबा चौहरमल कि जीवनी से हमें सीख लेनी चाहिए कि किस प्रकार अपने को नयोछावर कर दूसरे व समाज कि रक्षा कि जाती है।
श्री पासवान ने समारोह के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतिश कुमार से बाबा चौहरमल के नाम से मोकामा टाल में आयोजित मेला को राष्ट्रीय मेला घोषित करने की मांग किया ।लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष बखोरी पासवान ने कहा कि बाबा चौहरमल किसी विशेष जाति समुदाय के नही बल्कि पूरे समाज केलिए प्रेरणा सोत है ।लोजपा नेता सह पूव॔ उप मुखिया अजीत पासवान ने विस्तार पूव॔क बाबा चौहरमल कि जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवनी से सीख लेने कि बात कहीं।
शिक्षक प्रकाश पासवान एवं रामप्रवेश पासवान ने भी अपने वकतवय में कहा कि बाबा चौहरमल कि त्याग हमेशा हमें उनके आदर्शों पर चलने कि प्रेरणा देती है ।समारोह में समाज के करीब दज॔न भर बूढ़े बुजुर्ग अभिभावक को पगड़ी पहना कर एवं तलवार भेंट करके सम्मानित किया गया ।समारोह मे सव॔सममति से प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया कि आने वाले वर्षों में यह आयोजन मेले के साथ भव्य रूप से मनाया जाएगा।
समारोह को सफल बनाने में रामप्रवेश पासवान, प्रकाश पासवान बालमिकी पासवान विधापति पासवान मनटु पासवान बिरजु पासवान गरीब पासवान रामजी पासवान जीतेनद्र पासवान संदीप पासवान आकाश पासवान ललन पासवान शनि पासवान मचचु पासवान यदू पासवान अजय पासवान समेत अन्य का सराहनीय योगदान रहा ।
(एनएच लाइव जमुई।)
Edited: Prince Dilkhush
वीर बाबा चौहरमल सेवा समिति अलीगंज द्वारा अलीगंज बाजार अमबेडकर चौक के समीप दुसाध (पासवान )जाति के अराधय देवता वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल कि जयंती समारोह हषोउलास के साथ धूमधाम से मनाई गई सर्व प्रथम बाबा चौहरमल कि तस्वीर पर तिलक लगा कर एवं पुषपांजलि कर काय॔क्रम कि शुरुआत हुई समारोह कि अध्यक्षता रामप्रवेश पासवान ने कि ।समारोह को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस जमुई लोकसभा महासचिव राजेश पासवान ने कहा बाबा चौहरमल कि जीवनी से हमें सीख लेनी चाहिए कि किस प्रकार अपने को नयोछावर कर दूसरे व समाज कि रक्षा कि जाती है।
श्री पासवान ने समारोह के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतिश कुमार से बाबा चौहरमल के नाम से मोकामा टाल में आयोजित मेला को राष्ट्रीय मेला घोषित करने की मांग किया ।लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष बखोरी पासवान ने कहा कि बाबा चौहरमल किसी विशेष जाति समुदाय के नही बल्कि पूरे समाज केलिए प्रेरणा सोत है ।लोजपा नेता सह पूव॔ उप मुखिया अजीत पासवान ने विस्तार पूव॔क बाबा चौहरमल कि जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवनी से सीख लेने कि बात कहीं।
शिक्षक प्रकाश पासवान एवं रामप्रवेश पासवान ने भी अपने वकतवय में कहा कि बाबा चौहरमल कि त्याग हमेशा हमें उनके आदर्शों पर चलने कि प्रेरणा देती है ।समारोह में समाज के करीब दज॔न भर बूढ़े बुजुर्ग अभिभावक को पगड़ी पहना कर एवं तलवार भेंट करके सम्मानित किया गया ।समारोह मे सव॔सममति से प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया कि आने वाले वर्षों में यह आयोजन मेले के साथ भव्य रूप से मनाया जाएगा।
समारोह को सफल बनाने में रामप्रवेश पासवान, प्रकाश पासवान बालमिकी पासवान विधापति पासवान मनटु पासवान बिरजु पासवान गरीब पासवान रामजी पासवान जीतेनद्र पासवान संदीप पासवान आकाश पासवान ललन पासवान शनि पासवान मचचु पासवान यदू पासवान अजय पासवान समेत अन्य का सराहनीय योगदान रहा ।

No comments:
Post a Comment