जमुई(एनएच लाइव बिहार से अमित कुमार सविता)
Edited : Prince Dilkhush
सिकन्दर प्रखंड के महावीर दल सिकन्दरा के सौजन्य से रामनवमी के अवसर पर होगा भव्य जुलूस का आयोजन की तैयारी जोरो पर है! वही इस संबंध मे महावीर दल के अध्यक्ष अमित कुमार भगत, आशीष कुमार ने बताया कि हर साल की भाँति इस साल भी रामनवमी के दिन बाजार से लेकर चौक तक सैकड़ो भक्तो के साथ पदयात्रा सह जूलुस निकाला जाएगा इस मौके पर महावीर दल के सदस्य नवीन कुमार, प्रवीण मिश्रा, सोनु गुप्ता, मुन्ना केशरी, रंजीत जोशी, सुरेन्द्र पंडित, रवि शंकर पाण्डेय, विक्की केशरी, गगन गुप्ता सहित सभी सदस्य तैयारी मे जुटे है।
Edited : Prince Dilkhush
सिकन्दर प्रखंड के महावीर दल सिकन्दरा के सौजन्य से रामनवमी के अवसर पर होगा भव्य जुलूस का आयोजन की तैयारी जोरो पर है! वही इस संबंध मे महावीर दल के अध्यक्ष अमित कुमार भगत, आशीष कुमार ने बताया कि हर साल की भाँति इस साल भी रामनवमी के दिन बाजार से लेकर चौक तक सैकड़ो भक्तो के साथ पदयात्रा सह जूलुस निकाला जाएगा इस मौके पर महावीर दल के सदस्य नवीन कुमार, प्रवीण मिश्रा, सोनु गुप्ता, मुन्ना केशरी, रंजीत जोशी, सुरेन्द्र पंडित, रवि शंकर पाण्डेय, विक्की केशरी, गगन गुप्ता सहित सभी सदस्य तैयारी मे जुटे है।

No comments:
Post a Comment