Sunday, 2 April 2017

चैती छठ व्रत के प्रथम अर्ध्य के साथ श्रद्धापूर्वक सम्पन्न।

जमुई(एनएच लाइव बिहार से अमित कुमार सविता)
Edited : Prince Dilkhush

सिकन्दरा प्रखंड के शिवनाथी पोखर पिरहिंग पोखर पोहे नहर सहित अन्य सभी जगहों पर रविवार को पवित्र छठ व्रत के प्रथम सूर्य अर्ध्य व्रत माताओ के द्वारा श्रद्धापूर्वक समम्पन्न हुआ।
वहीं सोमवार को प्रातः अर्ध्य के साथ चैती छठ व्रत का विधिवत रूप से सम्पन्न किया गया।
इस मौके पर सभी छठ के घाटो पर सैकड़ो महिला व पुरुष भक्त की अपार भीड़ देखने को मिला।
सभी घाटो पर मेले जैसा नज़ारा था।

No comments:

Post a Comment