Friday, 14 April 2017

शिक्षकों की एकता से उड़ी जिला प्रशासन की नींद।

जमुई,ब्यूरो अमित कुमार सविता।
(एनएच लाइव जमुई)
Edited: Prince Dilkhush

जमुई/ माध्यमिक, वित्तरहित, प्राथमिक, प्रारंभिक, नियोजित, टीईटी सहित अराजपत्रित शिक्षक संघों के एक साथ आंदोलन का बिगुल फूंक देने से जिला प्रशासन के होश उड़े हुए हैं। एक ओर जहां माध्यमिक शिक्षक संघ मैट्रिक मूल्यांकन केंद्रों के सामने सत्याग्रह पर डटे हुए हैं, तो वहीं, वित्तरहित शिक्षक इंटर मूल्यांकन केंद्रों के सामने उपवास और धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। जबकि बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ, जिला प्राथमिक शिक्षक संघ, बिहार पंचायत-नगर नियोजित शिक्षक संघ, टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ, प्राथमिक शिक्षक संघर्ष मोर्चा, बिहार राज्य अराजपत्रित शिक्षक संघ एवं जिला अल्पसंख्यक शिक्षक संघ ने समान काम का समान वेतन सहित अन्य मुद्दों को लेकर आंदोलन छेड़ दिया है।

शिक्षकों के लगभग सभी गुटों के आंदोलन पर चले जाने से शिक्षा विभाग में भारी ओहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गई है। वहीं, मैट्रिक-इंटर के मूल्यांकन में जिला प्रशासन के पसीने छूटने लगे हैं। कल तक जो एक दूसरे गुट के खिलाफ चौक चौराहों पर बयान-बाजी करते नहीं थकते थे, आज वे सारे शिक्षक नेता एक मंच पर एक साथ खड़े नजर आ रहे हैं। हालांकि जिलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी समय-समय पर शिक्षकों को समझाने के साथ-साथ धमका भी रहे हैं। परंतु, शिक्षकों पर इसका कोई प्रभाव पड़ता नजर नहीं आ रहा है।

वही बिहार पंचायत नगर प्रारम्भिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव आनंद कौशल ने कहा कि जब तक समान काय॔ के लिए समान वेतन मान नही मिलेगा तब तक आन्दोलन जारी रहेगा! बिहार सरकार तानाशाही हो गई है

No comments:

Post a Comment