Wednesday, 5 April 2017

रामनवमी के जुलूस में उमड़े श्रद्धालु हम से गूंज उठा प्रखंड सिकंदरा प्रखंड

जमुई(एनएच लाइव जमुई,अमित कुमार सविता।)
Edited: Prince Dilkhush

रामनवमी के जुलूस में उमड़े श्रद्धालु हम से गूंज उठा प्रखंड सिकंदरा प्रखंड में रामनवमी के जुलूस में बुधवार को उमड़े श्रद्धालु इस जुलूस में सैकड़ों मोटरसाइकिल नगाड़े,झंडे एवं जय श्री राम एक ही नाम जय श्री राम के नारों से पूरा प्रखंड गूंज उठा।
इसज़ रामनवमी जुलूस का आयोजन युवा डाक बम समिति सर महावीर दल के सौजन्य से हुआ।
वही महावीर दल के अध्यक्ष अमित कुमार भगत ने बताया कि सिकंदरा युवा डाक समिति हमेशा इस तरह के आयोजन करता आया है।

इस जुलूस में वृंदावन धाम से आए हुए रासमंडलियों के द्वारा शिवपार्वती, सीताराम बाल्मीकि एवं अन्य देवी देवताओं के अवतार देखते ही बन रही थी।

सभी युवाओं के हाथ में हनुमान जी का ध्वज,तलवार,लाठियां जुलूस की शोभा बढ़ा रही थी।नौजवान युवाओं द्वारा लाठी तलवार की करतबबाजी भी दिखाई जा रही थी।

जुलूस सिकंदरा के चहुआर नदी  के तट पर पुरानी दुर्गास्थान से निकलकर बाजार चौक,पुरानी चौक, मिशन चौक होते हुए पुनः पुरानी दुर्गास्थान में जुलूस समापन हुआ।

जुलुस में मुख्य रूप से महावीर दल के सचिव आशीष कुमार,युवा मीडिया प्रभारी सोनू गुप्ता,तरुण, सभा के अध्यक्ष प्रदीप केसरी,प्रमुख पति विजय कुमार गुप्ता,मुन्ना केसरी,विक्की केसरी,भूपेश सिन्हा,विष्णु,पवन केसरी,कार्यकारिणी उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार,मुकेश कुमार सिन्हा सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment