(एनएच न्यूज़ लाइव बिहार के लिए जमुई/ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट)
Edited by: Prince Dilkhush
जमुई/सिकन्दरा - अनुसूचित जाति कर्मचारी संघ पंजीयन संख्या 530/83-84 के बैनर तले रविवार को मध्य विद्यालय सिकंदरा के प्रांगण में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 126वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। वहीं मंच का संचालन चंद्रदेव मांझी कर रहे थे तथा अध्यक्षता महेश्वर पासवान के द्वारा की गई।

No comments:
Post a Comment