Tuesday, 25 April 2017

आरक्षण हमे भीख में नही मिली है, अपने अधिकारों की लड़ाई लड़कर हमने हासिल की है : सुभाष पासवान



(एनएच न्यूज़ लाइव बिहार के लिए जमुई/ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट)
Edited by: Prince Dilkhush
जमुई/ दलित सेना के जिला अध्यक्ष सुभाष पासवान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि पूर्व विधायक के द्वारा आज संवैधानिक बयान बाजी की जा रही है। जो बयान दलित विरोधी है। याद दिलाते चले यह महीना भीमराव अंबेडकर जी के जयंती समारोह का महीना है ऐसे शुभ महीना में बाबासाहेब के आदर्शों की धज्जियां उड़ाने वाले दलित विरोधी नेता को आने वाले समय में जनता जवाब देगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

No comments:

Post a Comment