Sunday, 9 April 2017

पूर्व विधायक ने किया फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल राउंड का उद्घाटन।

जमुई/ब्यूरो,अमित कुमार सविता।
(एनएच लाइव जमुई।)
Edited: Prince Dilkhush

जमुई(चकई)- संकटमोचन क्रिकेट क्लब, काली पहाड़ी के गंधर पंचायत के काली पहाड़ी में  द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था।  इस टूर्नामेंट में मेज़बान टीम, बटिया पैरा,* *बुझावत, कटावत, मोहगांय और इटवा की टीमों ने भाग लिया।आज टूर्नामेंट का फाइनल मैच था।मेजबान टीम और बटिया की टीम के बीच खेला गया. फाइनल मैच के उदघाटन और समापन  पूर्व विधायक* *सुमित कुमार सिंह द्वारा किया गया। मौके पर संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने कहा कि,मैं ऐसे आयोजनों में सक्रिय रूप में अवश्य शामिल होता हूं। युवा साथियों का खेल-कूद में भागीदारी से



उनमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. स्वस्थ प्रतियोगिता की भावना विकसित होती है। खेलों में खिलाड़ी प्रतिद्वंदी खिलाडियों से भी सीखते हैं, सबक लेते हैं।विरोधी टीम के खिलाड़ी के बेहतरीन प्रदर्शन को सराहते हैं, इसे ही तो खेल भावना कहते हैं। यह पवित्रतम भावना है, इसमें सारी समस्याओं का समाधान है।सारी कटुता, द्वेष, दुर्भावना, लोभ-लालच, इर्ष्या का सबसे बढ़िया समाधान है यह खेल भावना।

इसमें एक दूसरे खिलाड़ियों के उम्दा प्रदर्शन से प्रेरणा लेता है, इर्ष्या नहीं करता।दुर्भावना नहीं पालता है। मैं सदैव अपने क्षेत्र, जिला में खेलों के विकास के लिए प्रतिबद्धतापूर्वक प्रयत्न आधिकारिक एवं समाजिक स्तर पर करना चाहता हूं।थोड़ी-बहुत कोशिशें सही दिशा में हुई, तब तक 2015 के चुनाव परिणाम ने इस प्रयत्न को बाधित किया।इसके बावजूद निजी स्तर पर प्रयास जारी है।

मेज़बान टीम और बटिया की टीम दोनों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया. 16 रनों के अंतर से जीत भले मेज़बान काली पहाड़ी की टीम को नसीब हुई।लेकिन दिल तो दोनों टीमों ने जीत लिया।मैंने दोनों टीम के कप्तान रोहित कुमार और मंतोष कुमार को शानदार क्रिकेटीय कौशल दिखाने के लिए बधाई दिया। सभी खिलाड़ियों को और परिश्रम एवं निष्ठा के साथ अभ्यास करने को प्रेरित किया, भविष्य उज्जवल हो, इसकी शुभकामनाएं दी! इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment