जमुई,ब्यूरो अमित कुमार सविता।
(एनएच लाइव जमुई।)
Edited: Prince Dilkhush
जमुई/सिकन्दरा प्रखंड मे शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर सिकन्दरा पुलिस ने सिकन्दरा पुरानी दुर्गा स्थान स्थित कारू चौधरी घर में छापेमारी कर 60 लीटर महुआ शराब के साथ उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया|हालांकि कारू चौधरी भागने में सफल रहा| इस दौरान पुलिस ने 70 लीटर के करीब फुला हुआ जावा महुआ को नष्ट कर दिया|वहीं शराब बनाने वाले उपकरण को भी नष्ट कर दिया|बताया जाता है कि थानाध्यक्ष विवेक भारती गुरुवार की दोपहर दलबल के साथ गश्ती पर निकले थे ।
उसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कारू चौधरी की पत्नी शर्मिला देवी को गिरफ्तार किया गया|थानाध्यक्ष ने ऐसे कार्य से जुड़े लोगों को सुधरने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शराबबंदी पूर्णतः लागू है। ऐसी स्थिति में यदि किसी के द्वारा शराब का निर्माण किया जाएगा या उसे बेचने की कोशिश की जाएगी तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।उन्होंने यह भी कहा कि यह अभियान जारी रहेगा!
(एनएच लाइव जमुई।)
Edited: Prince Dilkhush
जमुई/सिकन्दरा प्रखंड मे शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर सिकन्दरा पुलिस ने सिकन्दरा पुरानी दुर्गा स्थान स्थित कारू चौधरी घर में छापेमारी कर 60 लीटर महुआ शराब के साथ उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया|हालांकि कारू चौधरी भागने में सफल रहा| इस दौरान पुलिस ने 70 लीटर के करीब फुला हुआ जावा महुआ को नष्ट कर दिया|वहीं शराब बनाने वाले उपकरण को भी नष्ट कर दिया|बताया जाता है कि थानाध्यक्ष विवेक भारती गुरुवार की दोपहर दलबल के साथ गश्ती पर निकले थे ।
उसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कारू चौधरी की पत्नी शर्मिला देवी को गिरफ्तार किया गया|थानाध्यक्ष ने ऐसे कार्य से जुड़े लोगों को सुधरने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शराबबंदी पूर्णतः लागू है। ऐसी स्थिति में यदि किसी के द्वारा शराब का निर्माण किया जाएगा या उसे बेचने की कोशिश की जाएगी तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।उन्होंने यह भी कहा कि यह अभियान जारी रहेगा!

No comments:
Post a Comment