Saturday, 8 April 2017

लछुआड़ मोहत्सव आज,तैयारी पूरी।24वें तीर्थकर महावीर की जन्मभूमि है लछुआड़।

जमुई,ब्यूरो अमित कुमार सविता।
(एनएच लाइव जमुई।)
Edited: Prince Dilkhush

जमुई/सिकन्दरा प्रखंड के लछुआड़ स्तिथ महावीर के पावन आरती पर आज मोहत्सव का रंगारंग शुभारंभ  किया जाएगा।इस लछुआड़ मोहत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है।

लछुआड़ मोहत्सव की शुरुआत।

इस लछुआड़ मोहत्सव की शुरुआत भगवान महावीर के जन्म दिवस के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा 2016 में कई गयी।इस मोहत्सव की शुरुआत के पूर्व एक घटित घटना से ही लछुआड़ मोहत्सव की शुरुआत हुई।

ज्ञात हो कि भगवान महावीर की 2600 साल पुरानी मूर्ति सात पहाड़ पार स्तिथ मंदिर से 2015 में चोरी कर ली गयी थी।
इस घटना से पूरा देश व राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक को हिला कर रख दिया था स्थानीय सांसद चिराग पासवान के पहल से भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने संज्ञान लेते हुए चोरी की घटना की छानबीन जोरो से से हुई।नतीजा महावीर की मूर्ति ज्यादा चोरी होने से प्रखंड के विछवे गाँव के एक खेत में मिला।

यह घटना वरदान साबित हुआ।और लछुआड़ मोहत्सव का आगाज बिहार सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा मनाने की घोषणा की गई।

लछुआड़ मोहत्सव होने से मिलेगा पर्यटन को बढ़ावा।

इस मोहत्सव के होने से पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।वहीं पर्यटन सचिव तरजीत कौर ने स्थानीय पत्रकार के साक्षात्कार में बताया कि 2017 में भगवान महावीर की पावन तपोभूमि जेन सर्किट से जुड़ेगा।जिससे पर्यटन के क्षेत्र में मिल के पत्थर साबित होंगे।उन्होंने कहा कि लछुआड़ में लछुआड़ मोहत्सव मनाने का विशेष मकसद है कि लछुआड़ पर्यटन क्षेत्र में विकसित हो।इसके विकास में बिहार सरकार हमेशा से तैयार है।24वें तीर्थकर महावीर की जन्मभूमि है लछुआड़।

 24वें तीर्थकर महावीर की जन्मभूमि है लछुआड़।


24वें तीर्थकर महावीर की जन्मभूमि है दात्रीय कुंड ग्राम लछुआड़ है।वहीं लछुआड़ निवासी सह प्रख्यात शिक्षाविद अनिलेश मिश्रा ने बताया कि भगवान महावीर की जन्मभूमि है लछुआड़।
इसके अनेकानेक प्रमाण मिले है।यहाँ वर्षो से हज़ारों श्रद्धालु देश-विदेश से दर्शन करने आते है।विगत वर्षों से पटना हाइकोर्ट की चीफ जस्टिस रेखा राम दीक्षित दो बार भगवान महावीर के दर्शन करने लछुआड़ पँहुचे है।

कहते है जैन मंदिर सोसाइटी।

जैन मंदिर सोसाइटी के अध्यक्ष कमल सिंह रामपुरिया,सचिन संजय कुमार बदलिया, कोषाध्यक्ष शशिकांत आदि सदस्यों ने कहा कि इस उत्सव की तैयारी जैन श्वेताम्बर सोसाइटी के सदस्यों के द्वारा पुर जोर-शोर से की जा रही है।

प्रखंडवासियों में उत्साह।

लछुआड़ मोहत्सव होने से प्रखंडवासियों में काफी उत्साह देखी जा रही है।वहीं लछुआड़ निवासी मदन ठाकुर,मुखिया शक्तिधर मिश्रा,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मो. खालिद वेग,समाजसेवी सुशील मंडल ने कहा कि लछुआड़ मोहत्सव होने से प्रखंड के भारत के मानचित्र पर उभरेगा।

लछुआड़ में होगा गणमान्य लोगों का आगाज।

इस लछुआड़ मोहत्सव में स्थानीय विधायक सुधीर कुमार चौधरी,सांसद चिराग पासवान, गन्ना मंत्री सह जमुई प्रभारी मो.अफरोज आजाद,श्रम संसाधन मंत्री विजयप्रकाश यादव सहित कई मंत्री व गणमान्य लोगों का आगमन होगा।आ

No comments:

Post a Comment