Monday, 3 April 2017

लछुवाड़ महोत्सव का आगाज 9 अप्रैल को।

 अमित कुमार सविता(एनएच लाइव जमुई)
जमुई/सिकन्दरा - प्रखंड के महावीर की पावन धरती पर आगामी  9 अप्रैल को लछुवाड़ मे लछुवाड़ महोत्सव का आगाज होने जा रहा है।
इसकी पुरी तैयारी स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन की ओर से चल रही है।वही तैयारीयों का जायज़ा लेने के लिए शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समर बहादुर सिंह आदि कई
आलाधिकारी सोमवार को लछुवाड़ का स्थल निरीक्षण किया।
बताते चले कि इस महोत्सव की शुरुआत  2016  से विहार के मुख्य मंत्री नितिश कुमार के द्धारा किया गया।
इस महोत्सव मे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा! महोत्सव मे विहार के कई मंत्री व विधायक की आने की संभावना है।

No comments:

Post a Comment