Tuesday, 18 April 2017

नगर निकाय चुनाव का डंका 19 अप्रैल से।

जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
 Edited by: Prince Dilkhush


जमुई एवं झाझा नगर निकाय चुनाव का डंका 19 अप्रैल से बजेगा।इसी दिन निर्वाची पदाधिकारी द्वारा प्रपत्र 11 में सूचना का प्रकाशन किया जाएगा।19 - 27 अप्रैल तक नामांकन पत्र भरे जायेंगे।नामांकन पत्रों की जाँच 28 एवं 29 अप्रैल को किया जायेगा।उम्मीदवार 02 मई को नाम वापस ले सकेंगे।03 मई को चुनाव चिन्ह का वितरण किया जायेगा।अगामी 21 मई को पूर्वाह्न 07 बजे से अपराह्न 05 बजे तक मतदान होगा तथा मतों की गिनती 23 मई को प्रातः आठ बजे से होगी।

No comments:

Post a Comment