Tuesday, 4 April 2017

उच्चको ने उड़ाए रुपये।

(एनएच लाइव जमुई से अमित कुमार सविता।)
Edited: Prince Dilkhush
   
जमुई/सिकन्दरा-मंगलवार की दोपहर भारतीय स्टेट बैंक सिकन्दरा से उच्चको ने एक युवक के 33 हजार उड़ा ले गए|जानकारी के अनुसार प्रखंड के जाजल गांव निवासी ओमप्रकाश ठाकुर अपने किसी नीजि काम के लिए रूपये निकासी करने के लिए स्टेट बैंक आया|वहीं 33 हजार रूपये की निकासी कर रूपये की गिनती करने लगा|तभी पहले से घात लगाए उच्चको ने आकर बातचीत करने लगा|इसी क्रम में किसी नशीले पदार्थ का प्रयोग कर उच्चको ने उक्त युवक के द्वारा निकाले गए सारे पैसे उड़ा ले गए|पीड़ित युवक जब होशोहवास में आया तो देखा कि उसके सारे रूपये गायब हैं|इस संबंध में पीड़ित युवक द्वारा तत्काल इसकी सूचना शाखा प्रबंधक को दी|तथा बाद में स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराते हुए बैंक में लगे सीसीटीभी कैमरे की मदद से चोरो को पकड़ने की मांग की|ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी स्टेट बैंक सिकन्दरा में दर्जनों लोग उच्चको के शिकार हो चुके हैं|फलतः पुलिस द्वारा कारवाई नदारद रही है|सूत्रों की मानें तो इन तमाम घटनाओ में बैंक कर्मी की मिलीभगत बताई जाती है|

No comments:

Post a Comment