Saturday, 8 April 2017

पुरुषोत्तम राम के जन्मोत्त्सव पर पूरा जमुई भगवामय ---विकास।

ब्यूरो,अमित कुमार सविता।(एनएच लाइव जमुई।)
Edited: Prince Dilkhush

जमुई के महादेव सिमेरिया गांव स्थित सामाजिक संस्थान बजरंग मित्र मंडल की और से यज्ञ उपरांत बृस्पतवार संध्या में भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमे मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सह पूर्व जिला पार्षद श्री बिकास प्रसाद सिंह ने उपस्थित हज़ारो श्रद्धालुओं को अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे भक्ति मय कार्यक्रम में परंपरा के साथ 2 अपने धर्म के प्रति लोगो में जागरूकता फैलती है खासकर अब हिंदुस्तान के नयी तस्वीर निकल कर हिन्दुस्तानियो की आ रही है,और बिहार के साथ साथ जमुई भी कदम ताल करते शानदार तरीके से आगे बढ़ रही है !यूपी में एक सन्यासी को मुख्यमंत्री बनने से पूरे देश नयी ऊर्जा से ओतप्रोत है !और यही जज्वा और जोश जमुई में अनवरत कायम रखना है !ऐसे जन्मोत्त्सव पर पूरा जमुई केसरिया रंग में सरावोर हो चुकी है !और इसमें सोने पर सुहागा यहाँ जागरण गायिका के रूप में आयी इशरत जहाँ ने बजरंगबली मंदिर में माथा टेग कर साबित कृ की हिंदुस्तान गंगा यमुनी तहज़ीब से चलेगी !

ग्रामीण और समाज सेवी श्री अजय कुमार सिंह ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मेरा यह जन्म भूमि है,और मुझसे जितना हो सकता है,मैं अपने समाज के लिए निश्वार्थ सेवा करता रहूँगा।
भक्ति संध्या जागरण कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण युवा संजय सिंह जी कर रहे थे।जबकि इस भक्ति जागरण में भक्ति गीतों के लिए मशहूर गायिका इशरत जहां बेहतरीन भजन का प्रस्तुति देखे हज़ारो दर्शकों का मन मोह ली और लगातार तालियां बटोरी।
इसके अलावे मनोज कुमार

ने भी अपनी भजन से लोगो को बांधे रखा।

कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री नरेंद्र सिंह,भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र पंडित,त्रिपुरारी सिंह,अनिल प्रताप,विवेक सिंह,संजय सिंह,ओंकार बर्णवाल,माधव,टेनी कुमार,मुकेश कुमार सहित अन्य समिति के सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने में बेहद सक्रिय नज़र आये !

No comments:

Post a Comment