ब्यूरो,अमित कुमार सविता।
(एनएच लाइव जमुई।)
Edited: Prince Dilkhush
जमुई/सिकंदरा प्रखंड के महादेव सिमरिया गांव में इलाहाबाद की प्रसिद्ध भजन गायक का इशरत जहां ने भक्ति रस से भरे भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
भारी संख्या में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ को भक्ति और राष्ट्रीय गीतों के माध्यम से इसरत जहां ने अभीभूत कर दिया।उसके बाद छैला बिहारी,पवन सिंह,अजीत,मनोज जैसेे गायकों के साथ एल्बम में कार्य कर चुके और देश के कोने-कोने में अपनी झांकियां प्रस्तुत कर चुके कलाकार दीपक मिश्रा द्वारा शिव तांडव प्रस्तुति एवं हनुमान जी की आकर्षक झांकियों की प्रस्तुति से दर्शक अनायास जयकारा लगाने को विवश हो गए।
दुमका से आई नन्ही गायिका अनु ने अपनी मधुर आवाज में भजनों की प्रस्तुति से सारे श्रोताओं के दिलों पर राज किया।वही गायक दिलीप कुमार के भजनों को भी श्रोताओं का प्यार मिला।
उद्घोषक संजय कुमार सिंह ने भक्ति जागरण कार्यक्रम का बखूबी कुशलतापूर्वक सफल संचालन किया।
नाल पर महेंद्र जी एवं रवि ऑर्गन पर सपन कुमार और पैड पर गिरधारी के खूबसूरत लय और ताल पर एवं सामंजस्य ने अनूठा समा बांधा।
हजारों की तादात में उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने में बजरंग मित्र मंडल के संरक्षक अजय कुमार सिंह,प्रोफेसर अनिल प्रताप सिंह,आनंद सिंह, मिथिलेश पांडे,बंटी कुमार समेत समस्त युवाओं ने काफी तत्परता दिखाई।


No comments:
Post a Comment