Sunday, 30 April 2017

प्रखंडवासियों की आस,जलमीनार से कब बुझेगी प्यास।

जमुई(एनएच न्यूज़ लाइव के लिए अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by:Prince Dilkhush.

जमुई(सिकन्दरा)-प्रखंड में बढ़ते भीषण गर्मी से प्रखंडवासियों के सामने पेयजल संकट की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है।लोग पीने के पानी के लिए हलकान हो रहे है।

प्रखंड के लोहंडा गाँव स्तिथ जलमीनार तो बन गयी है परंतु प्रखंडवासियों को एक भी जल का बूंद नसीब हो पाया है।

-दस वर्ष पुर्व ही निर्मित हुई है जलमीनार।

लखीसराय मुख्य मार्ग में स्तिथ श्रीकृष्ण महाविद्यालय के प्रांगण में शुद्ध पेयजल के लिए जलमीनार का निर्माण किया गया था।इस जलमीनार का निर्माण से लेकर जलनिकास तक चार सांसद के पहल होने के वावजूद भी जल का एक बूंद भी आमजन को नसीब नही हुआ है।इसे सौभाग्य समझे या इस क्षेत्र की जनता का दुर्भाग्य।

सबसे पहले बेगूसराय के सांसद कृष्णाशाही ने जलमीनार की पहल की शुरुआत की थी।उन्होंने ही उक्त स्थान पर रिंग बोरिंग कराई थी।उसके बाद उसी संसदीय क्षेत्र से राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह जो आज वर्तमान में बिहार सरकार में जल संसाधन मंत्री के रूप में पदासीन है।उन्होंने रिंग बोरिंग को आगे बढ़ाते हुए 85लाख की प्रकाल्लीत राशि से जलमीनार का निर्माण कराया।

वहीं जमुई संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित भूदेव चौधरी के प्रयास से भी जलमीनार पर कोई सार्थक नतीजा नही आया।फिर 2015 में उक्त सीट से निर्वाचित राजनीतिक पुत्र चिराग पासवान से भी लोगो ने जलमीनार से जगी लेकिन इनका भी कोई ज्यादा प्रयास नही होने से मतदाताओं अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं।

-प्रखंड के सैकड़ो चापानल,अपना दम तोड़ चुके है।

प्रखंड मुख्यालय से लेकर ग्रामणी क्षेत्रो में सैकड़ो चापानल अपना दम तोड़ चुका है या अपने स्तिथि पर रो रहा है।ज्ञात हो कि सिकन्दरा पंचायत में 59 चापानल,पोहे पंचायत में 12 चापानल,भुल्ली पंचायत में 40 चापानल,सवलविघा पंचायत में 38 चापानल आदि कोमोवेश सभी पंचायतों की स्तिथि ठीक इसी प्रकार है।

-किसान पानी की अलग नाली से पटवन करने को मजबूर है।

प्रखंड के सभी जगह पानी के लिए किल्लत होने से किसान के सामने धर्म संकट की स्तिथि उत्पन्न हो गई है।जानकारी के अनुसार सिकन्दरा बाजार स्तिथ नाले के पानी से सब्जी के पटवन करने के लिए मजबूर है किसान।

-मुख्यमंत्री के सात निश्चय कार्यक्रम भी हुई फेल।

बिहार सरकार के मुख्यमंत्री द्वारा सात निश्चय कार्यक्रम के तहत हर घर नल से मिलेगी जल योजना भी प्रखंड में फेल साबित हुई है।इस योजना की शुरुआत तो हुई लेकिन सिकन्दरा प्रखंड में मुंगेरीलाल के हसीन सपने साबित हुई है।

-क्या कहते है पदाधिकारी?

प्रखंड के लोक स्वास्थ्य अभियंता विभाग के पदाधिकारियों ने जलमीनार के समस्या पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि लोहंडा स्तिथ जलमीनार से सिमरतल्ला,लोहंडा आदि स्थानों में पानी पंहुँच रही है।लेकिन सिकन्दरा में भूमि ऊपर होने के कारण जलमीनार से जल नही पहुँच रही है।पाइप बिछा दिया गया है।इस पर कार्य चल रहा है।


-प्रखंडवासियों में व्याप्त है आक्रोश।

कहने को तो जल ही जीवन है।लेकिन निर्मित जलमीनार से एक बूंद पानी भी नसीब नही हुई है।वहीं प्रखंड के समाजसेवी सह शिक्षाविद सुशील मंडल,अखंड विकास सिकन्दरा परिषद के सदस्य मो.खालिद वेग,भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष सुरेन्द्र पंडित आदि ने बताया कि हमलोग सांसद,विधायक एवं पदाधिकारियों से लिखित गुहार लगायी। लेकिन आजतक कोई भी करवाई नही हुई।अगर भीषण गर्मी में भी जलमीनार से जल नही मिलेगी तो हम सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

Tuesday, 25 April 2017

सुकमा के घटना के बाद किया गया जमुई जिले को भी हाई अलर्ट।

(एनएच न्यूज़ लाइव बिहार के लिए जमुई/ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by: Prince Dilkhush

जमुई/सोमवार को हुए  छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों द्वारा किए गए हमले में सीआरपीएफ के 25 जवानों की शहादत के बाद जमुई पुलिस ने हाई अलर्ट घोषित किया है।
पुलिस अधीक्षक जयंतकांत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के सभी थाना के थानाध्यक्षों को क्षेत्र में नजर रखने का निर्देश दिया। उन्होंने नक्सलियों के बारे में सूचना संग्रह करने और लगातार केन्द्रीय बलों के सहयोग से अभियान चलाने की बात कहा है।

सुकमा की घटना के बाद नक्सल प्रभावित सिमुलतला, झाझा एवं सोनो आदि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में सीआरपीएफ व जिला पुलिस के सहयोग से अभियान चलाया रहा है। वैसे नक्सल के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में जिला पुलिस को लगातार मिल रही सफलता से पुलिस का मनोबल ऊंचा होता रहा है।
जमुई पुलिस को संसाधन की कमी नहीं रहने के कारण बड़ी संख्या में केन्द्रीय बल के जवान उपलब्ध हैं। पिछले कई महीनों से नक्सली संगठन से जुड़े सदस्यों और हार्डकोर नेताओं की गिरफ्तारी से नक्सली संगठन की कमर टूटी है।

आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर सिमुलतला पुलिस एस एस बी के साथ थानाक्षेत्र के बांका जिला एवं झारखंड से सटे क्षेत्र एवं जंगली क्षेत्रों में सघन छापेमारी की जा रही है सिमुलतला थानाध्यक्ष नवनीश कुमार के अनुसार थाना क्षेत्र के घोरपारण, लाहाबन, बांका के भैरोगंज ओपी से सटे पिपराडीह, लट्टू पहाड़, अहारा, भागलपुर कनौदी क्षेत्रों में लगातार गश्ती कार्य को अंजाम दिया जा रहा है ।थानाध्यक्ष के अनुसार प्रशासन क्षेत्र में हर आने जाने वाले संदिग्ध लोगों पर निगाह रखा जा रहा है।

नियोजित शिक्षकों ने मुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री का पुतला दहन किया


पुतला दहन करते नियोजित शिक्षक




(एनएच न्यूज़ लाइव बिहार के लिए जमुई/ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट)
Edited by: Prince Dilkhush
जमुई(अलीगंज ) अलीगंज प्रखंड के बीआरसी में वेतनमान को लेकर नियोजित शिक्षको ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी का पुतला जलाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष उदय कुमार ने किया।बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव जवाहर प्रसाद यादव ने कहा कि सरकार के दारा नियोजित शिक्षको के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

बाबा साहेब की 126 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई



(एनएच न्यूज़ लाइव बिहार के लिए जमुई/ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट)
Edited by: Prince Dilkhush
जमुई/सिकन्दरा - अनुसूचित जाति कर्मचारी संघ पंजीयन संख्या 530/83-84 के बैनर तले रविवार को मध्य विद्यालय सिकंदरा के प्रांगण में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 126वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। वहीं मंच का संचालन चंद्रदेव मांझी कर रहे थे तथा अध्यक्षता महेश्वर पासवान के द्वारा की गई।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

आरक्षण हमे भीख में नही मिली है, अपने अधिकारों की लड़ाई लड़कर हमने हासिल की है : सुभाष पासवान



(एनएच न्यूज़ लाइव बिहार के लिए जमुई/ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट)
Edited by: Prince Dilkhush
जमुई/ दलित सेना के जिला अध्यक्ष सुभाष पासवान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि पूर्व विधायक के द्वारा आज संवैधानिक बयान बाजी की जा रही है। जो बयान दलित विरोधी है। याद दिलाते चले यह महीना भीमराव अंबेडकर जी के जयंती समारोह का महीना है ऐसे शुभ महीना में बाबासाहेब के आदर्शों की धज्जियां उड़ाने वाले दलित विरोधी नेता को आने वाले समय में जनता जवाब देगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

बाॅम्बे हाई कोर्ट ने साध्वी प्रज्ञा को दी सशर्त जमानत






मुंबई (एनएच लाइव के लिए मुंबई से सहयोगी संवाददाता की रिपोर्ट)  बाॅम्बे हाई कोर्ट ने मंगलवार को मालेगांव बम विस्फोट मामले की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को जमानत दे दी है। कोर्ट ने इसी मामले के सह आरोपी व पूर्व ले. कर्नल प्रसाद पुरोहित को कोई राहत देने से इनकार कर दिया।



पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Monday, 24 April 2017

बाबु वीर कुंवर सिंह ने अस्सी के उम्र दिखायी थी वीरता




(एनएच लाइव जमुई के लिए अमित कुमार सविता की रिपोर्ट)
Edited by: Prince Dilkhush
जमुई (अलीगंज) बाबु वीर कुंवर सिंह ने अस्सी के उम्र दिखायी थी वीरता। अस्सी वर्ष की उम्र में बिरीटीश हुकुमत को हिला देने वाले को बाबु वीर कुवर सिंह की वीरता की याद आज भले ही नयी पीढ़ी के जेहन में धुंधली हो गयी हो पर आज भी उनकी याद में हर वर्ष मनाये जाने वाले विजय दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित कर कई जगहों पर लोग उनके शौर्य की गाथा गाकर उनको याद करते हैं। रविवार को अलीगंज प्रखंड के आनंद विधा निकेतन में आनंद लाल पाठक की अध्यक्षता मे विजय दिवस मनाय गया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Thursday, 20 April 2017

विज्ञापन पर जबरदस्त धमाका, बुकिंग के लिए करें सम्पर्क



नवहिन्दुस्तान न्यूज अपने विज्ञापनदाताओं के लिए एक जबरदस्त धमाका आॅफर लेकर आया है। स्थानीय निकाय चुनावी के मद्देनजर वार्ड पार्षद चुनाव के प्रत्याशियों के लिए नवहिन्दुस्तान न्यूज विज्ञापन में 80 प्रतिशत की छूट दे रहा है। यानि वार्ड पार्षद के प्रत्याशी 10 हजार के विज्ञापन को मात्र 2 हजार रूपये में बुक करा सकेंगे। 5 हजार के विज्ञापन को मात्र 600 रूपये एवं 500 रूपये में बुक करा सकेंगे। यह विशेष आॅफर सिर्फ उम्मीदवारों के लिए है।
बिहार के प्रत्येक जिला में नवहिन्दुस्तान न्यूज के संवाददाता सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। विज्ञापन के लिए अपने स्थानीय संवाददाता से सम्पर्क कर सकते हैं। विज्ञापन संबंधी मामलों में आप सीधे विज्ञापन विभाग से भी सम्पर्क कर सकते हैं।
विज्ञापन सेल:-
पवन कुमार चैधरी       -      09504089570    07004788443   09570545240



पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।


Tuesday, 18 April 2017

नगर निकाय चुनाव का डंका 19 अप्रैल से।

जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
 Edited by: Prince Dilkhush


जमुई एवं झाझा नगर निकाय चुनाव का डंका 19 अप्रैल से बजेगा।इसी दिन निर्वाची पदाधिकारी द्वारा प्रपत्र 11 में सूचना का प्रकाशन किया जाएगा।19 - 27 अप्रैल तक नामांकन पत्र भरे जायेंगे।नामांकन पत्रों की जाँच 28 एवं 29 अप्रैल को किया जायेगा।उम्मीदवार 02 मई को नाम वापस ले सकेंगे।03 मई को चुनाव चिन्ह का वितरण किया जायेगा।अगामी 21 मई को पूर्वाह्न 07 बजे से अपराह्न 05 बजे तक मतदान होगा तथा मतों की गिनती 23 मई को प्रातः आठ बजे से होगी।

Monday, 17 April 2017

अपहरण की योजना बना रहे अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा



जमुई (एनएच लाइव बिहार के लिए अमित कुमार सविता की रिपोर्ट) फिरौती के लिए अपहरण की योजना बना रहे अपराधियों को पुलिस ने रविवार की मध्यरात्रि के बाद करीब 1.30 बजे धर दबोचा। रविवार की रात्रि को जमुई के एसपी को सूचना मिली थी कि लक्ष्मीपुर गंगटा जंगल में अपराधियों का एक दल फिरौती की वसूली के लिए अपहरण की योजना बनाने के लिए एकत्रित हाने वाले हैं। योजना के आधार पर ही अपराधी सोमवार को अपने नए शिकार का अपहरण करने की तैयारी में थे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।



Sunday, 16 April 2017

रेलवे बिल्डिंग में लगी आग,हजारो की सम्पति जलकर राख।

जमुई,ब्युरो अमित कुमार सविता।
(एनएच लाइव जमुई।)
Edited By: Prince Dilkhush

जमुई(झाझा):सोमवार को झाझारेलवे कॉलोनी  स्थित 1924 का बना इंडियन इंसिचुयट बिल्डिंग में सुबह अचानक भीषण आग लग गयी।वही स्थानीय लोग जब इस घटना को देखा तो आनन फानन में एकजुट होकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुत गये।आग की लपट इतना विकराल रूप ले लिया की भवन के अंदर रखे लकड़ी के समान,छत पूरी तरह से आग में स्वाहा हो गया।बिल्डिंग के दूसरे भाग में माँ दुर्गा की मंदिर भी स्थित है आग की लपट बिलिडिंग के चारो और फैल गया।


मंदिर में किसी भी प्रकार का कोई नुकसान न हो इससे पूर्व ही स्थानीय लोगो ने मंदिर के बन्द मुख्य दरवाजे को तोड़ कर मंदिर में लगे बिजली के कनेशन को ऑफ किया गया।इससे पूर्व भी मंदिर का दीवाल काट कर मंदिर की कीमती समानो की चोरी करने का प्रयास किया गया था।पर चोर सफल नही हो पाये थे।

स्थानीय लोगो ने बताया की अगर इस बिल्डिंग में पूर्व की तरह गार्ड होता तो इस तरह की घटना नही घटती।गार्ड श्यामसुन्दर ने बतया की 1 साल पूर्व मुझे पूजा कमिटी के सचिव मुरारी सिंह ने मुझको साजिश के तहत हटाया।घटना सुन झाझा प्रसासन भी घटना स्थल पर पहुँच कर आग पर काबू पाने के सहयोग में जुट गया।वही घटना की जानकारी पुलिस द्वारा जमुई फायर बिग्रेड को दिया गया जो लगभग 1 घण्टा बाद घटना स्थल पहुँची।तब तक स्थानीय लोगो के सहयोग से आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया था।घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।

युवा कांग्रेस ने चलाया चलो गाँव की ओर कार्यक्रम।

जमुई,ब्युरो अमित कुमार सविता।
(एनएच लाइव जमुई।)
Edited By:Prince Dilkhush

युवा कांग्रेस आपके द्वार चलो गांव की ओर काय॔क्रम के  तहत आज ईसलामनगर अलीगंज मे ग्रामीणों कि समस्या सुनी और समाधान का आश्वासन दिया ।
मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेसी मो खालिद बेग ने कहा कि युवा कांग्रेस का प्रयास सराहनीय हैं जब तक कांग्रेस गाँव नहीं जायेगी तब तक सोनिया गांधी का हाथ मजबूत नहीं होगा।
युवा कांग्रेस लोकसभा महासचिव राजेश पासवान ने कहा कि गाँवों में कई समस्याएँ हैं जिनका समाधान के लिए कांग्रेस तैयार है।

उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी को प्रधानमंत्री बनाने केलिए गाँव कि ओर रूख करना जरूरी है ।अध्यक्षता युवा कांग्रेस नेता दयानंद यादव ने कि।काय॔क्रम में बद्री यादव  किशोरी पासवान  मधुसुदन चौधरी राम यादव संजय ठाकुर रामप्रवेश राम मंजू देवी  ललिता देवी समेत दज॔नो ग्रामीण उपस्थित थे।

परिवार विकास चाइल्ड इंडिया की बैठक की गयी आयोजित।

जमुई,ब्युरो अमित कुमार सविता।
(एनएच लाइव जमुई।)
Edited By: Prince Dilkhush

जमुई(सिकन्दरा) प्रखंड के ग्राम पंचायत राज मुल्लो के पंचायत भवन के सभागार में शनिवार को परिवार विकास चाइल्ड फण्ड इंडिया की एक दिवसीय बैठक आयोजित की गई।इस बैठक की अध्यक्षता सरपंच छोटेलाल चौधरी ने की।वहीं मुख्य अतिथि के रूप में परिवार विकास चाइल्ड फण्ड इंडिया के सचिव भावनंद ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि चाइल्ड फण्ड इंडिया एक सामाजिक संस्था है।

उन्होंने उनके कार्यो एवं उद्देश्यो को विस्तार पूर्वक से बताया।

वहीं मैने पर मुख्य रूप से जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सुरेश महतो,मुखिया शक्तिधर मिश्रा,चंदन दुबे,पंचायत समिति सदस्य धोवी चौधरी,उपमुखिया अभय कुमार, संध्या कुमारी,मदन पंडित सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

Friday, 14 April 2017

शिक्षकों की एकता से उड़ी जिला प्रशासन की नींद।

जमुई,ब्यूरो अमित कुमार सविता।
(एनएच लाइव जमुई)
Edited: Prince Dilkhush

जमुई/ माध्यमिक, वित्तरहित, प्राथमिक, प्रारंभिक, नियोजित, टीईटी सहित अराजपत्रित शिक्षक संघों के एक साथ आंदोलन का बिगुल फूंक देने से जिला प्रशासन के होश उड़े हुए हैं। एक ओर जहां माध्यमिक शिक्षक संघ मैट्रिक मूल्यांकन केंद्रों के सामने सत्याग्रह पर डटे हुए हैं, तो वहीं, वित्तरहित शिक्षक इंटर मूल्यांकन केंद्रों के सामने उपवास और धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। जबकि बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ, जिला प्राथमिक शिक्षक संघ, बिहार पंचायत-नगर नियोजित शिक्षक संघ, टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ, प्राथमिक शिक्षक संघर्ष मोर्चा, बिहार राज्य अराजपत्रित शिक्षक संघ एवं जिला अल्पसंख्यक शिक्षक संघ ने समान काम का समान वेतन सहित अन्य मुद्दों को लेकर आंदोलन छेड़ दिया है।

शिक्षकों के लगभग सभी गुटों के आंदोलन पर चले जाने से शिक्षा विभाग में भारी ओहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गई है। वहीं, मैट्रिक-इंटर के मूल्यांकन में जिला प्रशासन के पसीने छूटने लगे हैं। कल तक जो एक दूसरे गुट के खिलाफ चौक चौराहों पर बयान-बाजी करते नहीं थकते थे, आज वे सारे शिक्षक नेता एक मंच पर एक साथ खड़े नजर आ रहे हैं। हालांकि जिलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी समय-समय पर शिक्षकों को समझाने के साथ-साथ धमका भी रहे हैं। परंतु, शिक्षकों पर इसका कोई प्रभाव पड़ता नजर नहीं आ रहा है।

वही बिहार पंचायत नगर प्रारम्भिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव आनंद कौशल ने कहा कि जब तक समान काय॔ के लिए समान वेतन मान नही मिलेगा तब तक आन्दोलन जारी रहेगा! बिहार सरकार तानाशाही हो गई है

Thursday, 13 April 2017

 जमुई,ब्यूरो अमित कुमार सविता।
(एनएच लाइव जमुई।)
Edited: Prince Dilkhush

जमुई/सिकन्दरा प्रखंड मे शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर   सिकन्दरा पुलिस ने सिकन्दरा पुरानी दुर्गा स्थान स्थित कारू चौधरी घर में छापेमारी कर 60 लीटर महुआ शराब के साथ उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया|हालांकि कारू चौधरी भागने में सफल रहा| इस दौरान पुलिस  ने 70 लीटर के करीब फुला हुआ जावा महुआ को नष्ट कर दिया|वहीं शराब बनाने वाले उपकरण को भी नष्ट कर दिया|बताया जाता है कि थानाध्यक्ष विवेक भारती गुरुवार की दोपहर  दलबल के साथ गश्ती पर निकले थे ।

उसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कारू चौधरी की पत्नी शर्मिला देवी को गिरफ्तार किया गया|थानाध्यक्ष ने ऐसे कार्य से जुड़े लोगों को सुधरने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शराबबंदी पूर्णतः लागू है। ऐसी स्थिति में यदि किसी के द्वारा शराब का निर्माण किया जाएगा या उसे बेचने की कोशिश की जाएगी तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।उन्होंने यह भी कहा कि यह अभियान जारी रहेगा!

Wednesday, 12 April 2017

712 माध्यमिक शिक्षक के ऊपर किया गया झूठा मुकदमा के विरोध में निकाला जमुई बाजार में आक्रोश मार्च ।डीईओ पर लगाया शिक्षक विरोधी होने का आरोप ।

जमुई,ब्यूरो अमित कुमार सविता।
(एनएच लाइव जमुई।
Edited: Prince Dilkhush


माध्यमिक शिक्षक के समर्थन में प्रारंभिक शिक्षक ने कचहरी चौक पर किया धरना प्रदर्शन ।

जमुई/बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले बुधवार को हजारों प्रारंभिक शिक्षकों ने कचहरी चौक पर बिहार सरकार के द्वारा माध्यमिक शिक्षक के ऊपर की जा रही दमनात्मक कार्यवाई के खिलाफ आक्रोश पूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया । इस मौके पर जमुई के डीईओ के द्वारा जिले के 712 माध्यमिक शिक्षक पर दुर्भावना से ग्रस्त होकर किया गया झूठा मुकदमा के खिलाफ जमुई बस डिपो से जमुई बाजार तक आक्रोश मार्च भी निकाला गया । इस दौरान शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ गगन भेदी नारा लगाया । धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संघ के प्रदेश सचिव सह जिला प्रभारी आनंद कौशल ने कहा कि सत्याग्रह आंदोलन के दौरान माध्यमिक शिक्षक पे अब तक किये गए दमनात्मक कार्रवाई को अगर सरकार शीघ्र वापस लेते हुए समान काम समान वेतन लागु नहीं की तो पुरे बिहार का चक्का जाम कर दिया जाएगा और पहली से बारहवीं तक के सभी स्कूल में ताला बंद कर दिया जाएगा । उन्होंने डीईओ जमुई के द्वारा जमुई के 712 माध्यमिक शिक्षक  पर किया गया झूठा मुकदमा को एक घृणित कार्य की संज्ञा दिया है । उन्होंने सरकार व जिला प्रसाशन से सत्याग्रही शिक्षकों पर किये जा रहे बर्बर कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की । साथ ही डीएम से अबिलम्ब मुकदमा को वापस लेने की मांग की । संघ के जिलाध्यक्ष संजीव कौशिक, जिला सचिव रवि यादव, जिला संयोजक ललित नारायण मोहन ने कहा कि समान काम समान वेतन मिलने तक मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा । अगर शीघ्र मांग पूरी नहीं की गई तो संघ उग्र आंदोलन करने पर बाध्य हो जाएगा । इस मौके पर हजारों प्रारंभिक शिक्षक माध्यमिक शिक्षक के कार्यालय जाकर मांग पूरी होने तक उनके सत्याग्रह आंदोलन को पूर्ण समर्थन देते रहने का ऐलान किया । इस अवसर पर संजीव कौशिक, रवि कुमार यादव, ललित नारायण मोहन, पंकज प्रकाश बच्चन, संतोष प्रसाद सिंह, सपन कुमार, रबिन्द्र कुमार यादव, जयप्रकाश पासवान, लखन मंडल, युगल किशोर यादव, मंटू मंडल, लक्ष्मी यादव, महेश शर्मा , मुरारी शर्मा, जितेश सिंह, नीरज सिंह, सशीभूषण प्रसाद, राजीव वर्णवाल, त्रिलोकी पंडित, पूजा कुमारी , सुनीता कुमारी, सुधा कुमारी, आर्यन वर्णवाल, प्रबीन कुमार सहित हजारों शिक्षक उ

एक दिवसीय सलाह सह परामर्श कैम्प की गई आयोजित।

जमुई,ब्यूरो अमित कुमार सविता।
(एनएच लाइव जमुई।)
Edited: Prince Dilkhush

जमुई/ सिकन्दरा प्रखंड कार्यालय के अम्बेडकर भवन सभागार में मंगलवार को निबंधन सह परामर्श केंद्र घघौर के द्वारा एक दिवसीय सलाह कैम्प का आयोजन किया गया।

इस कैम्प की अध्यक्षता शिक्षा विभाग के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिथलेश्वर शर्मा ने की।उन्होंने कैम्प में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि इस कैम्प के माध्यम से अध्यारत विद्यार्थी जिन्होंने 12वीं कक्षा पास की हो या उच्च शिक्षा हेतु श्रृण के लिए इच्छुक है वो अनुसूचित बैंकों के माध्यम से चार लाख रुपए तक कि शिक्षा लोन अलाउट कराया जाएगा।जिसको सम्पूर्ण गारंटी बिहार सरकार की होगी।

वहीं कैम्प में मौजूद जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र घघौर के प्रबंधक राजेन्द्र कुमार एवं सहायक प्रबंधन परियोजना लेखा रौशन शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय कार्क्रम में आर्थिक हल,युवाओं को बल कार्यक्रम के तहत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना,मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना,कुशल युवा कार्यक्रम आदि योजनाओं के द्वारा 20 से 25 वर्ष तक के बेरोजगार युवाओं को तलाशने के दौरान सहायक के तौर पर 1000 रुपये तक प्रतिमाह के दर से स्वयं सहायता भत्ता 2 वर्षो के लिए दी जयेगी।

इस सलाह कैम्प में दर्ज़नो युवा पंहुँच कर योजनाओ की विस्तृत जानकारी ली।मौके पर शवाना प्रवीण,अरुदत्त कुमार,संकुल संसाधन केंद्र समन्वयक जितेंद्र कुमार, परामर्श केंद्र के सिंगल विंडो ऑपरेटर विकास कुमार,लेखापाल राजीव कुमार सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे।

Tuesday, 11 April 2017

चौहरमल मेला राष्ट्रीय मेला घोषित हो -राजेश पासवान।

 जमुई,ब्यूरो अमित कुमार सविता।
(एनएच लाइव जमुई।)
Edited: Prince Dilkhush


वीर बाबा चौहरमल सेवा समिति अलीगंज द्वारा अलीगंज बाजार अमबेडकर चौक के समीप दुसाध  (पासवान )जाति के अराधय देवता वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल कि जयंती समारोह हषोउलास के साथ धूमधाम से मनाई गई  सर्व प्रथम बाबा चौहरमल कि तस्वीर पर तिलक लगा कर एवं पुषपांजलि कर काय॔क्रम कि शुरुआत हुई  समारोह कि अध्यक्षता रामप्रवेश पासवान ने कि ।समारोह को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस जमुई लोकसभा महासचिव राजेश पासवान ने कहा बाबा चौहरमल कि जीवनी से हमें सीख लेनी चाहिए कि किस प्रकार अपने को नयोछावर कर दूसरे व समाज कि रक्षा कि जाती है।

श्री पासवान ने समारोह के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतिश कुमार से बाबा चौहरमल के नाम से मोकामा टाल में आयोजित मेला को राष्ट्रीय मेला घोषित करने की मांग किया ।लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष बखोरी पासवान ने कहा कि बाबा चौहरमल किसी विशेष जाति समुदाय के नही बल्कि पूरे समाज केलिए प्रेरणा सोत है ।लोजपा नेता सह पूव॔ उप मुखिया अजीत पासवान ने विस्तार पूव॔क बाबा चौहरमल कि जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवनी से सीख लेने कि बात कहीं।

शिक्षक प्रकाश पासवान एवं रामप्रवेश पासवान ने भी अपने वकतवय में कहा कि बाबा चौहरमल कि त्याग हमेशा हमें उनके आदर्शों पर चलने कि प्रेरणा देती है ।समारोह में  समाज के करीब दज॔न भर बूढ़े बुजुर्ग अभिभावक को पगड़ी पहना कर एवं तलवार भेंट करके सम्मानित किया गया ।समारोह मे सव॔सममति   से प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया कि आने वाले वर्षों में यह आयोजन मेले के साथ भव्य रूप से मनाया जाएगा।

समारोह को सफल बनाने में रामप्रवेश पासवान, प्रकाश पासवान  बालमिकी पासवान  विधापति पासवान  मनटु पासवान  बिरजु पासवान  गरीब पासवान रामजी पासवान जीतेनद्र पासवान  संदीप पासवान  आकाश पासवान  ललन पासवान  शनि पासवान  मचचु पासवान  यदू पासवान  अजय पासवान  समेत अन्य का सराहनीय योगदान रहा ।

समरस समाज के पुरोधा व समता के संदेशवाहक थे ज्योतिबा फुले : राकेश बिहारी शर्मा।

जमुई,ब्यूरो अमित कुमार सविता।
 (एनएच लाइव जमुई।)
Edited: Prince Dilkhush




जमुई/ममंगलवार को स्थानीय मोगलकुआं स्थित राष्ट्रीय नाई महासभा कार्यालय के सभागार में राष्ट्रीय नाई महासभा के तत्वावधान में महात्मा ज्योतिबा फुले की 190 वीं जयंती समारोह पूर्वक राष्ट्रीय नाई महासभा के प्रदेश सचिव बिनय कुमार आलोक की अध्यक्षता में मनाई गयी।


इस मौके पर विश्व प्रसिद्ध महान कर्मयोगी महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र पर फूल-माला अर्पित कर उन्हें स्मरण करते हुए राष्ट्रीय नाई महासभा के प्रदेश महासचिव सह प्रदेश प्रवक्ता शिक्षाविद् राकेश बिहारी शर्मा ने समारोह को सम्बोधित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि ज्योतिराव गोविंदराव फुले 19 वीं सदी के एक महान भारतीय प्रखर विचारक, सुविख्यात समाजसेवी, लेखक, महान दार्शनिक तथा एक महान सामाजिक क्रान्तिकारी कार्यकर्ता एवं समता के संदेशवाहक थे।

कर्मयोगी महात्मा ज्योतिबा फुले समग्र समाज के लिए प्रेरणा के स्रोत थे। वे समरस समाज के पुरोधा थे, उनके समाजसेवा के प्रयासों से देश में शिक्षा की क्रांति हुई। महात्मा फुले ने अपने परिवार से सेवा की शुरूआत की थी। उन्होंने कहा कि देश व समाज की उन्नति के लिए शिक्षा का प्रचार-प्रसार अति आवश्यक है। हर समाज को शिक्षित बनने के लिए प्रयास करना चाहिए और समाज के कमजोर तबके को शिक्षा के मुख्य धारा से जोडना चाहिए । महात्मा ज्योतिबा फुले बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे।

महात्मा ज्योतिबा फुले 11 अप्रैल 1827 को महाराष्ट के पुणे में पिता श्री गोविन्दराव व माता चिमनाबाई के घर जन्मे, ज्योतिबा ने सामाजिक समरसता, दलित उत्थान व नारी शिक्षा के लिए जीवनपर्यंत संघर्ष किया। वे ही थे जिन्होंने भारत से दासता को मिटाने के लिए पुरजोर प्रयास कियें।  स्त्रियों की दशा सुधारने और उनकी शिक्षा के लिए ज्योतिबा ने 1848 में एक स्कूल खोला। यह इस काम के लिए देश में पहला विद्यालय था। लड़कियों को पढ़ाने के लिए अध्यापिका नहीं मिली तो उन्होंने कुछ दिन स्वयं यह काम करके अपनी पत्नी सावित्री को इस योग्य बना दिया।


इस मौके पर बिनय कुमार आलोक, रामसागर राम, मुकेश कुमार, अमित कुमार, धनन्जय कुमार, अरुण बिहारी शरण, धीरज कुमार, डॉ०विजय किशोर, डॉ० अनुज कुमार जर्राह, विशुनदेव कुमार, शिवेंद्र कुमार, समाज सेविका बबिता रानी, प्रो० महेश्वर ठाकुर, अजित कुमार मिश्रा, राजेश ठाकुर, जितेंद्र कुमार शर्मा, सुधीर कुमार, राम कृष्णा प्रसाद, शम्भु शरण आदि लोग मौजूद थे ।

Monday, 10 April 2017

सदियों से शराब मुक्त गंगरा गांव के नाम की खुली पोल।

जमुई,ब्यूरो अमित कुमार सविता।
(एनएच लाइव जमुई।)
Edited: Prince Dilkhush

 जमुई/ सोमवार को सोनो पुलिस ने विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। सोनो पुलिस ने गुप्त सूचना के अधार पर खपरीया पुल के पास होन्डा कार रोका और सर्च करने पर गाड़ी में शराव मिला। गिरफ्तार युवक का नाम प्रदीप कुमार गिद्धौर थाना केगंगरा गाँव के निवासी हैं।

गिरफ्तार युवक सह चालक ने वताया कि शराव को झारखंड राज्य से बिहार के जमुई ,बेगूसराय,बड़हिया ,मुँगेर मे सप्लाय करते थे।इस धंधे में कई साल से लिप्त है। बरमद शराव  विटु कुमार सिंह पिता संजय कुमार सिंह और विकास कूमार सिंह पिता शंकर सिंह के है।ये दोनो शराव सप्लाय करने के एवज में दो हजार से पाँच हजार रूपया  देता था ।

बरामद बिदेशी शराव 192 वोतल 375ml के थे।होन्डा कार बाहन के संख्या WB03J6896 है। युवक को जेल भेज दी गई।

Sunday, 9 April 2017

हादसा😢😢ट्रेन की चपेट में आने से महिला सहित 5 वर्षीय मासूम की मौत।

जमुई/ब्यूरो,अमित कुमार सविता।(एनएच लाइव जमुई।)
Edited: Prince Dilkhush

जमुई/सोमवार की सुबह  सिमुलतला रेल स्टेशन के नजदीक अप रेल ट्रैक में अज्ञात एक 25 वर्षीय महिला 5 वर्षीय एक मासूम लड़की  ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की जानकारी जैसे ही क्षेत्र वासियों को लगी तो लोगो की भीड़ मृत्य महिला व बच्ची को देखने को उमड़ गया। घटना की जानकारी रेल कर्मी के द्वारा रेल थाना झाझा को दे दिया गया है। घटना स्थल में उपस्थित लोग मृत्य महिला व बच्ची को देखकर अनुमान में माँ-बेटी होने की बात कह रहे थे। समाचार संकलन तक लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।

लछुआड़ पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित होगा मंत्री।

जमुई/ब्यूरो अमित कुमार सविता।
(एनएच लाइव जमुई।)

Edited: Prince Dilkhush

जमुई/सिकंदरा प्रखंड के लछुआड़ स्थित माँ काली मंदिर के प्रांगण में रविवार को भगवान महावीर के जन्मोत्सव के मौके पर लछुआड़ महोत्सव का आगाज किया गया।

इस महोत्सव की विधिवत उद्घाटन बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश ने की।वहीं मंच का संचालन जिला परिवहन पदाधिकारी दिलीप अग्रवाल के द्वारा किया गया।

लछुआड़ महोत्सव के उद्घाटन समारोह में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए मंत्री श्री प्रकाश ने कहा कि लछुआड़ पर्यटन के क्षेत्र के रूप में विकसित होगा।उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सौजन्य से लछुआड़ महोत्सव की परिकल्पना साकार हुए है।

इस महोत्सव में उद्घाटन के पूर्व स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई।वहीं सरकारी विद्यालयों के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।समारोह में धन्यवाद ज्ञापन जिले के पत्रकार डॉ. निरंजन कुमार ने की।इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ. कौशल किशोर,पुलिस अधीक्षक जयकांत,प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार,प्रखंड कृषि पदाधिकारी सतीश कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकरी गिजलेश्वर शर्मा,जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेन्द्र सिन्हा,थानाध्यक्ष विवेक भारती सहित जिले के तमाम आलाधिकारि लछुआड़ महोत्सव में उपस्तिथ थे।

विद्यालय संघ की चुनाव हुई संपन्न।

जमुई/ब्यूरो अमित कुमार सविता।
(एनएच लाइव जमुई।)
Edited: Prince Dilkhush

जमुई(सिकंदरा)/बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में विद्यालय संघ का चुनाव किया गया।

वहीं इस संबंध में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव अमिताभ ने बताया कि श्री कृष्ण उच्च विद्यालय के अध्यक्ष मोहम्मद फिरोज, उपाध्यक्ष दिग्विजय नारायण पुरुषोत्तम,सचिव बासुदेव यादव,कोषाध्यक्ष रंजन कुमार,+2 परियोजना बालिका उच्च विद्यालय के विद्यालय अध्यक्ष विपिन बिहारी,उपाध्यक्ष नूतन सिन्हा, सचिव अभिनव,कोषाध्यक्ष अजित कुमार,टीपीएस उच्च विद्यालय के अध्यक्ष आलोक कुमार,उपाध्यक्ष रूपेश कुमार,सचिव शशिकांत कुमार,कोषाध्यक्ष अमोद मंडल, धोवी सिंह,सहोद्रा उच्च विद्यालय घघौर के विद्यालय अध्यक्ष सुरेन्द्रनाथ पाठक,उपाध्यक्ष नरेश यादव, सचिव सुधीर दास,कोषाध्यक्ष कंचन कुमारी,नारो सिंह,पालो सिंह उच्च विद्यालय लछुआड़ के विद्यालय अध्यक्ष रवींद्रनाथ पांडेय, उपाध्यक्ष प्रीतम कुमार,सचिव वरुण कुमार मिश्र,कोषाध्यक्ष अनुज कुमार राज मनोनीत किए गए।

इस चुनाव में प्रमंडलीय कार्यसमिति सदस्य विधुशेसर विभूति,आनंद कुमार,गोपाल कुमार सहित दर्ज़नो संघ के सदस्य उपस्तिथ थे।

बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई की बैठक की गई आयोजित।

जमुई/ब्यूरो अमित कुमार सविता।
(एनएच लाइव जमुई।)
Edited: Prince Dilkhush

सामान कार्य के लिए सामान वेतन की कर रहे मांग।शिक्षक संघ के सभी संघों के एक मंच पर आने का किया गया आह्वान।

जमुई(सिकन्दरा)/माध्य विद्यालय सिकंदरा के सभागार में रविवार को संघ के प्रखंड इकाई की बैठक आयोजित की गई ।

इस बैठक की अध्यक्षता बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष नीरज कुमार ने उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक हम लोगों की मान सम्मान,समान कार्य के लिए समान वेतनमान नहीं मिलेगा।तब तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा।

वही संघ के युवा नेता सह समन्वयक अनिल केशरी ने बिहार के सभी संघों से अपील की कि सभी संघ एक मंच पर आकर शिक्षक संघ के चट्टानी एकता का परिचय दे।

उन्होंने अगामी 12 अप्रैल को होने वाले जिला संयुक्त कार्यक्रम में ज्यादा-से-ज्यादा शिक्षकों को शामिल होने की भी अपील की।

इस मौके पर सचिव त्रिपुरारी रजक, रविंद्र रजक,मनोज कुमार,रंजीत रंजन दास,बबलू कुमार,अरविंद कुमार, मोहम्मद महफूज आलम,शैलेंद्र कुमार दास सहित दर्ज़नो संघ के सदस्य मौजूद थे।

पूर्व विधायक ने किया फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल राउंड का उद्घाटन।

जमुई/ब्यूरो,अमित कुमार सविता।
(एनएच लाइव जमुई।)
Edited: Prince Dilkhush

जमुई(चकई)- संकटमोचन क्रिकेट क्लब, काली पहाड़ी के गंधर पंचायत के काली पहाड़ी में  द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था।  इस टूर्नामेंट में मेज़बान टीम, बटिया पैरा,* *बुझावत, कटावत, मोहगांय और इटवा की टीमों ने भाग लिया।आज टूर्नामेंट का फाइनल मैच था।मेजबान टीम और बटिया की टीम के बीच खेला गया. फाइनल मैच के उदघाटन और समापन  पूर्व विधायक* *सुमित कुमार सिंह द्वारा किया गया। मौके पर संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने कहा कि,मैं ऐसे आयोजनों में सक्रिय रूप में अवश्य शामिल होता हूं। युवा साथियों का खेल-कूद में भागीदारी से



उनमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. स्वस्थ प्रतियोगिता की भावना विकसित होती है। खेलों में खिलाड़ी प्रतिद्वंदी खिलाडियों से भी सीखते हैं, सबक लेते हैं।विरोधी टीम के खिलाड़ी के बेहतरीन प्रदर्शन को सराहते हैं, इसे ही तो खेल भावना कहते हैं। यह पवित्रतम भावना है, इसमें सारी समस्याओं का समाधान है।सारी कटुता, द्वेष, दुर्भावना, लोभ-लालच, इर्ष्या का सबसे बढ़िया समाधान है यह खेल भावना।

इसमें एक दूसरे खिलाड़ियों के उम्दा प्रदर्शन से प्रेरणा लेता है, इर्ष्या नहीं करता।दुर्भावना नहीं पालता है। मैं सदैव अपने क्षेत्र, जिला में खेलों के विकास के लिए प्रतिबद्धतापूर्वक प्रयत्न आधिकारिक एवं समाजिक स्तर पर करना चाहता हूं।थोड़ी-बहुत कोशिशें सही दिशा में हुई, तब तक 2015 के चुनाव परिणाम ने इस प्रयत्न को बाधित किया।इसके बावजूद निजी स्तर पर प्रयास जारी है।

मेज़बान टीम और बटिया की टीम दोनों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया. 16 रनों के अंतर से जीत भले मेज़बान काली पहाड़ी की टीम को नसीब हुई।लेकिन दिल तो दोनों टीमों ने जीत लिया।मैंने दोनों टीम के कप्तान रोहित कुमार और मंतोष कुमार को शानदार क्रिकेटीय कौशल दिखाने के लिए बधाई दिया। सभी खिलाड़ियों को और परिश्रम एवं निष्ठा के साथ अभ्यास करने को प्रेरित किया, भविष्य उज्जवल हो, इसकी शुभकामनाएं दी! इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Saturday, 8 April 2017

लछुआड़ मोहत्सव आज,तैयारी पूरी।24वें तीर्थकर महावीर की जन्मभूमि है लछुआड़।

जमुई,ब्यूरो अमित कुमार सविता।
(एनएच लाइव जमुई।)
Edited: Prince Dilkhush

जमुई/सिकन्दरा प्रखंड के लछुआड़ स्तिथ महावीर के पावन आरती पर आज मोहत्सव का रंगारंग शुभारंभ  किया जाएगा।इस लछुआड़ मोहत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है।

लछुआड़ मोहत्सव की शुरुआत।

इस लछुआड़ मोहत्सव की शुरुआत भगवान महावीर के जन्म दिवस के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा 2016 में कई गयी।इस मोहत्सव की शुरुआत के पूर्व एक घटित घटना से ही लछुआड़ मोहत्सव की शुरुआत हुई।

ज्ञात हो कि भगवान महावीर की 2600 साल पुरानी मूर्ति सात पहाड़ पार स्तिथ मंदिर से 2015 में चोरी कर ली गयी थी।
इस घटना से पूरा देश व राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक को हिला कर रख दिया था स्थानीय सांसद चिराग पासवान के पहल से भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने संज्ञान लेते हुए चोरी की घटना की छानबीन जोरो से से हुई।नतीजा महावीर की मूर्ति ज्यादा चोरी होने से प्रखंड के विछवे गाँव के एक खेत में मिला।

यह घटना वरदान साबित हुआ।और लछुआड़ मोहत्सव का आगाज बिहार सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा मनाने की घोषणा की गई।

लछुआड़ मोहत्सव होने से मिलेगा पर्यटन को बढ़ावा।

इस मोहत्सव के होने से पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।वहीं पर्यटन सचिव तरजीत कौर ने स्थानीय पत्रकार के साक्षात्कार में बताया कि 2017 में भगवान महावीर की पावन तपोभूमि जेन सर्किट से जुड़ेगा।जिससे पर्यटन के क्षेत्र में मिल के पत्थर साबित होंगे।उन्होंने कहा कि लछुआड़ में लछुआड़ मोहत्सव मनाने का विशेष मकसद है कि लछुआड़ पर्यटन क्षेत्र में विकसित हो।इसके विकास में बिहार सरकार हमेशा से तैयार है।24वें तीर्थकर महावीर की जन्मभूमि है लछुआड़।

 24वें तीर्थकर महावीर की जन्मभूमि है लछुआड़।


24वें तीर्थकर महावीर की जन्मभूमि है दात्रीय कुंड ग्राम लछुआड़ है।वहीं लछुआड़ निवासी सह प्रख्यात शिक्षाविद अनिलेश मिश्रा ने बताया कि भगवान महावीर की जन्मभूमि है लछुआड़।
इसके अनेकानेक प्रमाण मिले है।यहाँ वर्षो से हज़ारों श्रद्धालु देश-विदेश से दर्शन करने आते है।विगत वर्षों से पटना हाइकोर्ट की चीफ जस्टिस रेखा राम दीक्षित दो बार भगवान महावीर के दर्शन करने लछुआड़ पँहुचे है।

कहते है जैन मंदिर सोसाइटी।

जैन मंदिर सोसाइटी के अध्यक्ष कमल सिंह रामपुरिया,सचिन संजय कुमार बदलिया, कोषाध्यक्ष शशिकांत आदि सदस्यों ने कहा कि इस उत्सव की तैयारी जैन श्वेताम्बर सोसाइटी के सदस्यों के द्वारा पुर जोर-शोर से की जा रही है।

प्रखंडवासियों में उत्साह।

लछुआड़ मोहत्सव होने से प्रखंडवासियों में काफी उत्साह देखी जा रही है।वहीं लछुआड़ निवासी मदन ठाकुर,मुखिया शक्तिधर मिश्रा,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मो. खालिद वेग,समाजसेवी सुशील मंडल ने कहा कि लछुआड़ मोहत्सव होने से प्रखंड के भारत के मानचित्र पर उभरेगा।

लछुआड़ में होगा गणमान्य लोगों का आगाज।

इस लछुआड़ मोहत्सव में स्थानीय विधायक सुधीर कुमार चौधरी,सांसद चिराग पासवान, गन्ना मंत्री सह जमुई प्रभारी मो.अफरोज आजाद,श्रम संसाधन मंत्री विजयप्रकाश यादव सहित कई मंत्री व गणमान्य लोगों का आगमन होगा।आ

सरकार के धमकी के खिलाफ 12 को धरना देंगे प्रारंभिक शिक्षक - प्रदेश सचिव

जमुई,ब्यूरो अमित कुमार सविता।
(एनएच लाइव जमुई।)
Edited: Prince Dilkhush

सुप्रीम कोर्ट के समान वेतन के आदेश को लागू करवाने के लिए जेल जाने को है तैयार -आनंद

लाठी गोली से सत्याग्रह को कुचलना दुर्भायपूर्ण ।

जमुई/माननीय सुप्रीम कोर्ट के समान काम के लिए समान वेतन के आदेश को लागू करवाने के लिए अनिश्चित कालीन मूल्यांकन बहिष्कार मांग पूरी होने तक जारी रहेगा । उक्त जानकारी पटना में संपन्न हुई दो दिवसीय बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्य स्तरीय बैठक में भाग लेकर लौटने के बाद संघ के प्रदेश सचिव सह जिला प्रभारी आनंद कौशल सिंह ने दी।

प्रदेश सचिव आनंद कौशल ने कहा कि लोकतान्त्रिक तरीके से सत्याग्रह सह मूल्यांकन बहिष्कार कर रहे शिक्षकों पर मुकदमा करने की सरकार के द्वारा लगातार दी जा रही धमकी के खिलाफ 12 अप्रैल को जिलामुख्यालय पर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा । उन्होंने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के समान काम -समान वेतन के आदेश को बिहार के चार लाख नियोजित शिक्षक पर सरकार से लागू करवाने के लिए जेल जाने को भी तैयार है ।

सरकार के द्वारा मुकदमा करने की धमकी दिए जाने से डरने वाले नहीं है । उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा पुरे बिहार में शिक्षकों का लोकतांत्रिक तरीके से जारी अनिश्चित कालीन पहली से लेकर वारहवीं तक का मूल्यांकन बहिष्कार सह सत्याग्रह आंदोलन को लाठी गोली से दवाने के प्रयास पर संघ के राज्य स्तरीय बैठक में सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए पुरे राज्य में आंदोलन को और तेज करने का निर्णय लिया गया है ।

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक नियोजित शिक्षक पुरे बिहार के स्कूल में 27 मार्च से मूल्यांकन का बहिष्कार कर रहे है । जो मांग पूरी होने तक जारी रहेगा । साथ ही बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ का जारी सत्याग्रह आंदोलन को मांग पूरी होने तक पूर्ण समर्थन देने का संकल्प बिहार के चार लाख नियोजित शिक्षक ले चुके है ।

(बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (2565/11)/व्हाट्स अप-9122441633)

पुरुषोत्तम राम के जन्मोत्त्सव पर पूरा जमुई भगवामय ---विकास।

ब्यूरो,अमित कुमार सविता।(एनएच लाइव जमुई।)
Edited: Prince Dilkhush

जमुई के महादेव सिमेरिया गांव स्थित सामाजिक संस्थान बजरंग मित्र मंडल की और से यज्ञ उपरांत बृस्पतवार संध्या में भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमे मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सह पूर्व जिला पार्षद श्री बिकास प्रसाद सिंह ने उपस्थित हज़ारो श्रद्धालुओं को अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे भक्ति मय कार्यक्रम में परंपरा के साथ 2 अपने धर्म के प्रति लोगो में जागरूकता फैलती है खासकर अब हिंदुस्तान के नयी तस्वीर निकल कर हिन्दुस्तानियो की आ रही है,और बिहार के साथ साथ जमुई भी कदम ताल करते शानदार तरीके से आगे बढ़ रही है !यूपी में एक सन्यासी को मुख्यमंत्री बनने से पूरे देश नयी ऊर्जा से ओतप्रोत है !और यही जज्वा और जोश जमुई में अनवरत कायम रखना है !ऐसे जन्मोत्त्सव पर पूरा जमुई केसरिया रंग में सरावोर हो चुकी है !और इसमें सोने पर सुहागा यहाँ जागरण गायिका के रूप में आयी इशरत जहाँ ने बजरंगबली मंदिर में माथा टेग कर साबित कृ की हिंदुस्तान गंगा यमुनी तहज़ीब से चलेगी !

ग्रामीण और समाज सेवी श्री अजय कुमार सिंह ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मेरा यह जन्म भूमि है,और मुझसे जितना हो सकता है,मैं अपने समाज के लिए निश्वार्थ सेवा करता रहूँगा।
भक्ति संध्या जागरण कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण युवा संजय सिंह जी कर रहे थे।जबकि इस भक्ति जागरण में भक्ति गीतों के लिए मशहूर गायिका इशरत जहां बेहतरीन भजन का प्रस्तुति देखे हज़ारो दर्शकों का मन मोह ली और लगातार तालियां बटोरी।
इसके अलावे मनोज कुमार

ने भी अपनी भजन से लोगो को बांधे रखा।

कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री नरेंद्र सिंह,भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र पंडित,त्रिपुरारी सिंह,अनिल प्रताप,विवेक सिंह,संजय सिंह,ओंकार बर्णवाल,माधव,टेनी कुमार,मुकेश कुमार सहित अन्य समिति के सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने में बेहद सक्रिय नज़र आये !

Friday, 7 April 2017

संपन्न हुआ रामचरित मानस यज्ञ।


ब्यूरो,अमित कुमार सविता।
(एनएच लाइव जमुई)
Edited: Prince Dilkhush

जमुई/ महादेव निमिया में बीते 21मार्च से 06 अप्रैल तक चलने वाले रामचरित मानस नवाह परायण यज्ञ गुरुवार को भक्तिमय वातावरण में सम्पन्न हो गया।

यज्ञ के दौरान वेद मंत्रों की ध्वनि,रामचरित मानस की संगीतमय प्रस्तुति व यज्ञ मंडप से उठने वाले हवन के धुओ से पूरा वातावरण आध्यात्मिक ओज से भर गया।

इस कार्यक्रम में रामकथा वाचक मिथिलाबिहारी शरण जी द्वारा प्रस्तुत संगीतमय रामकथा ने भक्तिरस की ऐसी पावन धारा प्रवाहित की।जिससे श्रद्धालु जन प्रतिदिन गोते लगाने अयोध्या के बाल व्यास राघवशरण जी महाराज द्वारा जीवन मे रामचरित मानस के पात्रों को जीवन चरित्र से सिख लेने की प्रेरणा दी।

भजनोदेशक ई० भानुप्रताप के प्रवचनों को भी श्रद्धालुओं ने काफी तन्मयतापूर्वक सुना।साथ ही भजन गायक नथुनी पांडेय ने भी अपनी सुंदर आवाज में भजनों की प्रस्तुति दी।सम्पूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में महादेव सिमरिया ग्राम एवं क्षेत्र के नागरिकों ने बहुत उत्साहपूर्वक अपना योगदान दिया।

चैती मां दुर्गा को दी गई अश्रुपूर्ण विदाई।



ब्यूरो,अमित कुमार सविता।
(एनएच लाइव जमुई)
Edited:Prince Dilkhush


जमुई/सिकंदरा भगवान नदी के तट पर स्थित श्री श्री 108 पुरानी दुर्गा मंदिर में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा को शुक्रवार को अश्रुपूर्ण विदाई दी गई।

इस विसर्जन में भक्तों की अपार भीड़ देखी गई।मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के पूर्व पूरे बाजार एवं चौक पर से लेकर दर्शन हेतु भ्रमण कराया गया। भ्रमण के बाद सिकंदरा के शिननाथी पोखर में मां के जयकारों के साथ विसर्जन किया गया।

इस विसर्जन में चैती दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र पंडित,महावीर दल के अध्यक्ष रंजीत जोशी,उपेंद्र नायक,पूजा समिति के कार्यकारिणी सदस्य विजय पांडे,सचिव अमृतराज,कोषाध्यक्ष चंदन चौधरी, सेवागत संजय चौधरी,टुनटुन स्वर्णकार, सोनू गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

भक्ति जागरण ने बहाई भक्ति रस की धारा।


ब्यूरो,अमित कुमार सविता।
(एनएच लाइव जमुई।)
Edited: Prince Dilkhush
जमुई/सिकंदरा प्रखंड के महादेव सिमरिया गांव में इलाहाबाद की प्रसिद्ध भजन गायक का इशरत जहां ने भक्ति रस से भरे भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

भारी संख्या में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ को भक्ति और राष्ट्रीय गीतों के माध्यम से इसरत जहां ने अभीभूत कर दिया।उसके बाद छैला बिहारी,पवन सिंह,अजीत,मनोज जैसेे गायकों के साथ एल्बम में कार्य कर चुके और देश के कोने-कोने में अपनी झांकियां प्रस्तुत कर चुके कलाकार दीपक मिश्रा द्वारा शिव तांडव प्रस्तुति एवं हनुमान जी की आकर्षक झांकियों की प्रस्तुति से दर्शक अनायास जयकारा लगाने को विवश हो गए।

दुमका से आई नन्ही गायिका अनु ने अपनी मधुर आवाज में भजनों की प्रस्तुति से सारे श्रोताओं के दिलों पर राज किया।वही गायक दिलीप कुमार के भजनों को भी श्रोताओं का प्यार मिला।

उद्घोषक संजय कुमार सिंह ने भक्ति जागरण कार्यक्रम का बखूबी कुशलतापूर्वक सफल संचालन किया।

नाल पर महेंद्र जी एवं रवि ऑर्गन पर सपन कुमार और पैड पर गिरधारी के खूबसूरत लय और ताल पर एवं सामंजस्य ने अनूठा समा बांधा।

हजारों की तादात में उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने में बजरंग मित्र मंडल के संरक्षक अजय कुमार सिंह,प्रोफेसर अनिल प्रताप सिंह,आनंद सिंह, मिथिलेश पांडे,बंटी कुमार समेत समस्त युवाओं ने काफी तत्परता दिखाई।

Thursday, 6 April 2017

स्थापना दिवस पर भाजपा ने बूथ स्तर पर किया झंडोतोलन

जमुई(एनएच लाइव जमुई, ब्यूरो अमित कुमार सविता)
Edited: Prince Dilkhush



सिकन्दरा :पार्टी की 36 वें स्थापना दिवस को लेकर गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रखंड के 14 पंचायतो में बूथ स्तर पर झंडोतोलन किया गया|इस दौरान सिकन्दरा में झंडोतोलन का नेतृत्व जहाँ ओंकार वर्णवाल कर रहे थे|वहीं पोहे पंचायत के कमान संजय यादव संभाल रखे थे|इसी प्रकार कुमार में गौरी शंकर सिंह,गोखुला फतेपुर में महादेव मांझी,मथुरापुर में सुरेन्द्र सिंह,भूल्लो में सुबोध कुमार सिंह,सबलबीघा में सच्चिदानंद चौधरी,बिछवे में टुनटुन सिंह,महादेव सिमरिया में हरदेव सिंह,मिरचा पाठकचक में उपेन्द्र सिंह,ईटासागर में दिलीप पासवान ,खरडीह में अनिल दीक्षित के साथ सिझौङी में राजेश सिंह बखूबी कमान संभाले हुए थे|इधर दूसरी ओर प्रखंड भाजपा अध्यक्ष सुरेन्द्र पंडित एवं महासचिव रंजीत जोशी,अशोक केशरी पूरे पंचायतो में घूमघूम कर झंडोतोलन में अपनी हिस्सेदारी निभा रहे थे|इस दौरान नेताओ द्वारा पार्टी की नीतियों के प्रचार के साथ केंद्र की भाजपा सरकार की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी उपस्थित ग्रामीणों को दी गई|

आटा चक्की मिल में चोरो ने सेंधमारी कर नगदी समेत अन्य सामाग्री लूट लिए।

जमुई(एनएच लाइव जमुई,बयूरो अमित कुमार सविता)
Edited: Prince Dilkhush




जमुई/सिकन्दरा - बुधवार की अर्द्धरात्रि में चोरो ने सेंधमारी कर सिकन्दरा गांधी बाजार स्थित शमी अहमद के आटा चक्की मिल से 100 लीटर डीजल समेत गल्ले में रखा 4235 रुपये लूट लिए|जानकारी के अनुसार आटा चक्की मिल मालिक शमी अहमद बुधवार की रात्रि 9 बजे के करीब अपने मिल को बंदकर अपने घर चले गये|

इसी बीच चोरो ने रात बीतते देख मिल के पीछे वाले हिस्से के दीवाल को तोड़कर मिल के अंदर प्रवेश कर मिल में रखे 100 लीटर डीजल समेत गल्ले में रखा 4235 रुपये लूट ले गए|इसकी जानकारी मिल मालिक को तब मिली जब सुबह अपना मिल खोला तो देखा कि पीछे वाले हिस्से का दीवाल टूटा हुआ है।

सारा सामान भी बिखरा पड़ा है|तत्पश्चात मिल मालिक शमी अहमद के द्वारा सिकन्दरा थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया|दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित मिल मालिक ने यह भी जिक्र किया कि पूर्व में भी चोरो द्वारा  कई बार सेंधमारी की जा चुकी है|आपको बता दें कि इन दिनों सिकन्दरा में चोरो का आतंक बढ़ता जा रहा है|आये दिन चोर शहर के दुकानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है|दुकानदारों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है|इधर दो दिनों के अंदर चोरो के द्वारा किये गए सेंधमारी से अन्य व्यवसायिक दहशत में है|

Wednesday, 5 April 2017

राजग के नेता भी शरीक हुए रामनमवी जुलूस में

राजग के नेता भी शरीक हुए रामनमवी जुलूस में।

जमुई(एनएच लाइव जमुई,अमित कुमार सविता।)
Edited: Prince Dilkhush

जमुई/ सिकन्दरा प्रखंड में आयोजित बुधवार को रामनमवी जुलूस में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेता भी शामिल हुए।

वहीं जुलूस में शामिल भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विकास प्रसाद सिंह एवं लोक जनशक्ति पार्टी के दलित सेना के अध्यक्ष सह पुर्व प्रत्याशी सुभाष पासवान ने कहा कि सिकन्दरा प्रखंड के रामनमवी जुलुस में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

उन्हीने कहा कि इस जुलूस के माध्यम से आपसी सद्भाव,सौहार्द एवं भाईचारे का संदेश जिला तक गया है।
यहां सभी वर्गों के लोगो ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।इस मौके पर प्रखंड भाजपा अध्यक्ष सुरेन्द्र पंडित,सोनेलाल पासवान,लोजपा के युवा महासचिव बाबुल सिंह,संजय यादव,दीपक केशरी, प्रणव गुप्ता,कृष्णा चंद्रवंशी,बमबम तमोली,अशोक केशरी सहित अन्य राजग के दर्ज़नो नेता शामिल थे।

जमुई के सिकन्दरा प्रखंड में भाईचारे व सदभाव की मिशाल हुई कायम।

जमुई(एनएच लाइव जमुई,अमित कुमार सविता।)
Edited:Prince Dilkhush

सिकन्दरा प्रखंड में बुधवार को रामनमवी जुलूस में भाईचारे व एकता की मिसाल देखने को मिली।
इस जुलुस में सभी जाति,वर्ग,समुदाय के लोग मौजूद थे।

बाजार ने जुलुस में शामिल अल्पांख्यक समुदाय भी नज़र आए।जुलुस में हो रहे राहगीरों के मदद में मो.शमशाद,मो.सलीम,मो.शाबीर मुख्तार आदि ने शांति व सौहार्द के साथ अपना योगदान दिया।

वहीं भाजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सदस्य मो. जावेद एकवाल में कहा कि प्रखंड में वर्षो से यह एकता और भाईचारा कायम है।

उन्होंने कहा कि दोनों समुदाय के लोग एक दूसरे के पर्व-त्यौहार में एक साथ कार्य करते है।इसी का नतीजा है कि कभी भी सिकन्दरा दोनों समुदायो के बीच मनमुटाव नही हुई है।इस एकता की प्रशंसा जिले में ही नही बल्कि राज्य में चर्चा होती है।वहीं स्थानीय प्रशासन के द्वारा सुरक्षा की व्यापक इंतजाम किए गए थे।


रामनवमी के जुलूस में उमड़े श्रद्धालु हम से गूंज उठा प्रखंड सिकंदरा प्रखंड

जमुई(एनएच लाइव जमुई,अमित कुमार सविता।)
Edited: Prince Dilkhush

रामनवमी के जुलूस में उमड़े श्रद्धालु हम से गूंज उठा प्रखंड सिकंदरा प्रखंड में रामनवमी के जुलूस में बुधवार को उमड़े श्रद्धालु इस जुलूस में सैकड़ों मोटरसाइकिल नगाड़े,झंडे एवं जय श्री राम एक ही नाम जय श्री राम के नारों से पूरा प्रखंड गूंज उठा।
इसज़ रामनवमी जुलूस का आयोजन युवा डाक बम समिति सर महावीर दल के सौजन्य से हुआ।
वही महावीर दल के अध्यक्ष अमित कुमार भगत ने बताया कि सिकंदरा युवा डाक समिति हमेशा इस तरह के आयोजन करता आया है।

इस जुलूस में वृंदावन धाम से आए हुए रासमंडलियों के द्वारा शिवपार्वती, सीताराम बाल्मीकि एवं अन्य देवी देवताओं के अवतार देखते ही बन रही थी।

सभी युवाओं के हाथ में हनुमान जी का ध्वज,तलवार,लाठियां जुलूस की शोभा बढ़ा रही थी।नौजवान युवाओं द्वारा लाठी तलवार की करतबबाजी भी दिखाई जा रही थी।

जुलूस सिकंदरा के चहुआर नदी  के तट पर पुरानी दुर्गास्थान से निकलकर बाजार चौक,पुरानी चौक, मिशन चौक होते हुए पुनः पुरानी दुर्गास्थान में जुलूस समापन हुआ।

जुलुस में मुख्य रूप से महावीर दल के सचिव आशीष कुमार,युवा मीडिया प्रभारी सोनू गुप्ता,तरुण, सभा के अध्यक्ष प्रदीप केसरी,प्रमुख पति विजय कुमार गुप्ता,मुन्ना केसरी,विक्की केसरी,भूपेश सिन्हा,विष्णु,पवन केसरी,कार्यकारिणी उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार,मुकेश कुमार सिन्हा सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।