Wednesday, 20 December 2017

जमुई/शर्मनाक👉 दबंगो ने मजदूर की पिट-पिट कर हत्या की।परिजनों ने किया एनएच जाम।

जमुई से ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।

जमुई।रान्हन गाँव निवासी शारदा यादव के पुत्र विजय यादव एवं उसी गाँव के संजय साव ने अपनी दबंगई दिखाकर मजदूर सुरेश मांझी को घर से खींचकर उसकी जमकर पिटाई कर दी|जिससे उसका सिर फट गया और बुरी तरह घायल होकर गिर पड़ा।आनन फानन में परिजनों द्वारा उसे सदर अस्पताल जमुई ले जाया गया।जहाँ अधिक रक्तश्राव होने के कारण ईलाज के क्रम में ही उसने दम तोड़ दिया।
बाद में आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने रान्हन गाँव के समीप एनएच 333 ए पर मृतक मजदूर की लाश को बीच सड़क पर रखकर जाम कर दिया।जाम लगभग आधे घण्टे तक लगा रहा।आक्रोशित परिजन मुआवजे की मांग करते हुए दबंगो की गिरफ्तारी शीघ्र करने की बात पर अड़े रहे।मौके पर सूचना पाकर पहुँचे प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विकास कुमार एवं थानाध्यक्ष बीरभद्र कुमार सिंह,अवर निरीक्षक राजेश ठाकुर द्वारा  कारवाई का भरोसा दिलाते हुए काफी समझाने बुझाने के बाद जाम को हटाया गया।तत्पश्चात बीडीओ द्वारा मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया।
वहीं मुखिया द्वारा कबीर अंत्येष्ठि के तहत तीन हजार की राशि प्रदान की गई|इसके अलावा महादेव सिमरिया निवासी मनोज सिंह के द्वारा भी परिजनों को सांत्वना राशि दी गई।

मृतक के पत्नी के फर्द ब्यान पर दबंग विजय यादव एवं संजय साव के विरुद्ध सिकन्दरा थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई।पुलिस को दिए फर्द बयान में मृतक की पत्नी ने बताया कि विजय यादव एवं संजय साव दोनो शराब के नशे में बाईक से शाम में 7:30 बजे के करीब मेरे घर पर आया और जबरदस्ती मेरे पति को धान झारने की बात कहने लगा।इसी क्रम में मेरे पति सुरेश मांझी ने एक दिन बाद झारने की बात कह।
इसी बात पर  लगाने की बात दोनों दबंगो ने मिलकर मेरे पति के सर पर लाठी से वार कर बुरी तरह घायल कर दिया। इलाज के लिए ले जाने के क्रम में भी दबंगो ने ले जाने से रोका लेकिन अन्य गाँव ग्रामीणों के पहल करने पर ले जाने दिया।

जमुई👉महावीर के भूमि पर पुना: शुरु हुआ खुनी खेल।




जमुई से ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।

जमुई।सिकंदरा प्रखंड के महावीर के पावनभूमि  पर पुना:  शुरू हुआ खुनी खेल !बता दे की जन्मस्थान जाने वाले मार्ग पर दुधपनिया के समीप दो लोगों की हत्या के बाद धावाटांड़ गांव में मातम पसरा है। गांव के दो लोगों की एक साथ हुई हत्या से लोग दहशत में हैं।

मंगलवार दोपहर जब पुलिस ने सहदेव राय और गांगुली राय का शव विजेता कंपनी के प्लांट के पास लाया तो परिजनों में कोहराम मच गया। मृत गांगुली की पत्नी सावित्री अपनी दो पुत्री आठ वर्षीया सुषमा और पांच वर्षीया फुदकी के साथ विलाप कर रही थी। सावित्री को अपने बच्चों के आगे की परवरिश की ¨चता सता रही थी तो बुजुर्ग पिता अर्जुन कोड़ा पुत्र वियोग में दहाड़ मारकर रो रहे थे।
इधर मृत सहदेव के परिजन की चीत्कार से माहौल गमगीन बना रहा। पड़ोस के लोग मृतक के परिवार के लोगों को ढाढ़स बंधा रहे थे।

विदित हो कि सहदेव और गांगुली कुण्डघाट जलाशय का निर्माण करा रही विजेता कंपनी में नाईट गार्ड थे। सोमवार की शाम दोनों डयूटी करने प्लांट पर गए थे।जिसके बाद वहां देर रात हथियारबंद लोगों ने दोनों को हथियार के बल पर अगवा कर लिया। बाद में डेढ़ किमी दूर जंगल में ले जाकर दोनों की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी!वही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुँचकर मामले की छानबीन कर रही है।
अब तो पुलिसिया

छानबीन  के बाद ही पता चलेगा  की ये आपसी  रंजिश  है यह कोई नक्सली  घटना।

Wednesday, 22 November 2017

जमुई👉शिक्षक विनय के निधन से पीड़ित परिवार को एक दिन का वेतन देने का लिया निर्णय सीआरसी की बैठक में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि।

 जमुई से ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।
Posted by:-उप-सम्पादक प्रिंस दिलखुश।

👉प्रदेश सचिव ने किया संघ संगठन से ऊपर उठकर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग करने की अपील।


जमुई।गिद्धौर प्रखंड के धोबघट संकुल संसाधन केंद्र के प्राथमिक विद्यालय सिमरिया टांड में कार्यरत नवनियुक्त टीईटी पास युवा शिक्षक विनय कुमार उर्फ पप्पु राम का ईलाज के दौरान निधन हो जाने से सभी शिक्षकों के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी है । बुधवार को राजकीय मध्य विद्यालय धोबघट संकुल में संचालक संजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में स्वर्गीय विनय कुमार के निधन पर शोक सभा आयोजित की गई । शोक सभा में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव सह जिला प्रभारी आनंद कौशल सिंह व सभी शिक्षक उपस्थित होकर अपने साथी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया । इस अवसर पर आयोजित बैठक में प्रदेश सचिव आनंद कौशल ने प्रखंड के सभी शिक्षकों से अपने साथी स्व. विनय कुमार के निधन से बेसहारा हुए उनके परिजनों को आर्थिक सहयोग करने की अपील की ।

बैठक में उपस्थित शिक्षक अमरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने एक दिन का वेतन पीड़ित परिवार को देने का प्रस्ताव दिया । जिसे सभी शिक्षकों ने सर्वसम्मति से पारित करते हुए एक दिन का वेतन स्व. विनय कुमार के परिजन को शनिवार तक देने का निर्णय लिया । सहयोग राशि जमा करने के लिए पांच सदस्यों की एक कमिटी बनाई गई । कमिटी के सदस्य के रूप में संजय कुमार मिश्रा, दिलीप मंडल, ब्रजेश सिंह, अरुण मंडल, अमरेंद्र कुमार गुप्ता आदि का चयन किया गया । प्रदेश सचिव आनंद कौशल ने एक दिन का वेतन पीड़ित परिवार को देने के निर्णय को मानवता से परिपूर्ण कदम बताते हुए हृदय से आभार प्रकट किया । वहीं प्रदेश सचिव श्री कौशल ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से अबिलम्ब स्व. विनय कुमार के परिजन को नियमानुसार चार लाख रुपया व एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की । इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनके आत्मा को शांति देने की प्रार्थना की । बैठक में संजय मिश्रा, अमरेंद्र गुप्ता, दिलीप मंडल, ब्रजेश सिंह, पंकज कुमार सिंह, अरुण मंडल, प्रमोद कुमार, दमयंती कुमारी भारती, अर्जुन कुमार, दयानंद साव, राजीव रंजन, प्रमोद तांती, निरंजन कुमार, शिखा स्वरूप, सरिता सिंह, मीना कुमारी, निर्मला कुमारी, ब्रह्मदेव पासवान, राजकुमार प्रसाद सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे ।

Saturday, 18 November 2017

जमुई से ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।
Posted by:- उप सम्पादक प्रिंस दिलखुश।

👉 BPNPSS के प्रदेश सचिव आनंद कौशल ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी।

पटना👉वेतन के आभाव में समुचित ईलाज नहीं करा पाने से कटिहार जिला में एक शिक्षक की हुई मौत पर आक्रोशित BPNPSS के प्रदेश सचिव आनंद कौशल ने आज 16-11-17 सचिवालय, पटना पहुँच कर माननीय मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, प्रधान सचिव आदि को ज्ञापन सौंपकर बिहार के तीन लाख शिक्षकों का अबिलम्ब पांच माह से बकाया वेतन का एक मुश्त भुगतान करने की मांग है । प्रदेश सचिव आनंद कौशल के द्वारा मुख्यमंत्री को सौंपे के आवेदन में शीघ्र भुगतान नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है । *साथ ही 20 -11-17 को मुख्यमंत्री के बेतिया जिला के भितिहरवा आगमन पर संघ के प्रदेश सचिव मनोज श्रीवास्तव के नेतृत्व में बेतिया जिला संघ के पदाधिकारियों व हजारों शिक्षक के द्वारा अनिश्चित कालीन आक्रोशपूर्ण  धरना व अनशन किये जाने की भी चेतावनी दी गई है ।* इस दौरान सचिवालय में प्रदेश सचिव आनंद कौशल जी के साथ पटना जिला के सक्रिय शिक्षक साथी ऋतु राज जी भी उपस्थित थे ।

👉संघ के द्वारा 16-11-17 को सौपा गया ज्ञापन ।

जमुई से ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।
Posted by:- उप सम्पादक प्रिंस दिलखुश।

👉संवैधानिक प्रावधानों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाना नीतीश सरकार को पड़ेगा महंगा - याचिका कर्ता।
👉एक सप्ताह पहले ही सुप्रीम कोर्ट में हो चुका है कैविएट दाखिल।
👉सरकार के एसएलपी को खारिज करवाने की सारी तैयारी पूरी।
👉हठधर्मी सरकार को कोर्ट के साथ साथ लोक सभा चुनाव में भी दिया जाएगा मुँहतोड़ जबाब।

बिहार के चार लाख नियोजित शिक्षकों के समान काम-समान वेतन के मामले में नीतीश सरकार को पटना हाई कोर्ट से झटका के लगने के बाद सुप्रीम कोर्ट में भी जोरदार झटका देने की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है । सरकार की मंशा को भांपकर एक सप्ताह पहले ही सफलता पूर्वक सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल किया जा चुका है। उपरोक्त बातें बिहार सरकार के सुप्रीम कोर्ट जाने के निर्णय पर समान काम-समान वेतन ( केस संख्या CWJC-1370/2017 बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ बनाम बिहार सरकार ) के याचिका कर्ता आनंद कौशल सिंह ने शुक्रवार को कहा । उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा पारित आदेश के आलोक में ही पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन की खंडपीठ ने नियोजित शिक्षकों की ओर से दायर याचिकाओं पर सुनवाई के बाद समान काम के बदले समान वेतन निर्धारित समय में देने का आदेश बिहार सरकार को दिया है । उन्होंने कहा बिहार सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में हाई कोर्ट पटना के द्वारा पारित आदेश को पुनः सुप्रीम कोर्ट में ही चुनौती देकर संवैधानिक प्रावधानों का घोर उलंघन व न्यायालय के कीमती समय को बर्बाद करने की कोशिश कर रही है । उन्होंने कहा कि बिहार के चार लाख शिक्षक सरकार को सुप्रीम कोर्ट के साथ साथ आगामी लोकसभा चुनाव में भी मुँहतोड़ जबाब देने के लिए कमर कस चुके है । उन्होंने कहा कि जान की बाजी लगाकर भी समान काम -समान वेतन हासिल करने के लिए तैयार है ।
सादर।

👉आनंद कौशल सिंह, याचिकाकर्त्ता, समान काम-समान वेतन, (बिहार पंचायत- नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ बनाम बिहार सरकार CWJC No- 1370/2017 )    
👉सह प्रदेश सचिव,बिहार पंचायत - नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ । whatsapp no. 9122441633.Call no- 7992456537.


Monday, 13 November 2017

जमुई👉अनियंत्रित ट्रक पेड़ से टकराई,दो की मौत।

जमुई से ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।
Posted by:-उप सम्पादक प्रिंस दिलखुश।

जामुई।सिकंदरा थाना क्षेत्र के मिशन चौक मोड़  के पास सोमबार की रात्रि  करीब 8 बजे अनियंत्रित ट्रक सिमर  के पेड़ से जा टकराई जिसे मौके पर ही चालक सहित दो लोगो की मौत घटनास्थल पर ही हो
गयी।प्रत्यक्षदर्शी की अनुसार तेज गति से आ रही ट्रक जैसे  ही मिशन मोड़ के पास  पहुंची की चालक अनियंत्रित हो जाने से सिमर पेड़ से जा टकराई ,आवाज़  इतनी तेज थी की आस  पास के लोग वहा पहुंचे  की सिकंदरा निवासी मोइन मिया  50 वर्ष एवं पटाम्बर  गवाँ निवासी युबक  की मौत हो गयी।ट्रक को नंबर बी.आर 46सी5725 बताया गया है वही ट्रक के अगले  हिस्से की पडख़च्चे  उड़ गया है मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जाँच  कर रही है।

जमुई👉आवंटन के लिए शिक्षक संघ ने केन्द्रीय एचआरडी मंत्री को सौंपा ज्ञापन।

जमुई से ब्युरो एके सविता की रिपोर्ट।
Posted by:उप सम्पादक प्रिंस दिलखुश।

👉केंद्र सरकार व राज्य सरकार पर लगाया शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने का आरोप।
👉शीघ्र मांग पूरी नहीं होने पर दिया आंदोलन करने की चेतावनी ।
👉पांच माह से नियोजित शिक्षकों को नहीं मिला है वेतन।
👉सर्व शिक्षा अभियान से वेतन मद की राशि केंद्र सरकार द्वारा बिहार सरकार को नहीं दिए जाने से है शिक्षकों में आक्रोश।

जमुई।केंद्र सरकार द्वारा आवंटन उपलब्ध नहीं कराए जाने से नियोजित शिक्षकों को पांच माह से वेतन नहीं दिए जाने पर मोर्चा खोलते हुए बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षजमुई👉आवंटन के लिए शिक्षक संघ ने केन्द्रीय एचआरडी मंत्री को सौंपा ज्ञापन।क संघ का एक शिष्टमंडल ने नई दिल्ली में मानव संसाधन राज्य मंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है।शिष्टमंडल में शामिल बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव सह जिला प्रभारी आनंद कौशल सिंह ने शनिवार को स्थानीय संघ भवन में शिक्षकों से मुलाकात करने के दौरान केंद्र सरकार व राज्य सरकार पर शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने का आरोप लगाया है।

प्रदेश सचिव श्री कौशल ने बताया कि केंद्र व राज्य में एक ही गठबंधन की सरकार रहने के बाबजूद भी बिहार में तीन लाख शिक्षकों को पांच माह से वेतन नहीं दिया गया है और पढ़ाई शुरू होने के सात माह बाद भी दो करोड़ बच्चों को किताब नहीं दी जा सकी है । उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा जानबूझ कर शिक्षा व शिक्षक को बर्बाद करने की शाजिस की रची जा रही है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाशत नहीं कि जाएगी ।

उन्होंने बताया की संघ के द्वारा मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों के बकाया वेतन का एकमुश्त भुगतान के लिए शीघ्र बिहार सरकार को सर्व शिक्षा अभियान से वेतन मद की राशि उपलब्ध कराने की मांग की गई है।साथ ही हाईकोर्ट पटना से 04 लाख शिक्षकों को समान काम -समान वेतन देने के पारित आदेश को शीघ्र लागू करने हेतु बिहार सरकार को आदेशित करने की मांग की गई है । उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र शिक्षकों की सभी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ लाखों शिक्षक आक्रोश पूर्ण आंदोलन करने पर बाध्य हो जायेंगे ।

Thursday, 2 November 2017

जमुई👉 हाइकोर्ट के संबैधानिक आदेश को लागू करने में आनाकानी करने से होगा संबिधान का अपमान : आनंद कौशल।

जमुई से ब्युरो अमित कुमार सवित की रिपोर्ट।
(बिहार उप सम्पादक प्रिंस दिलखुश)



👉पिछले 08 साल के अध्ययन के बाद न्यायालय ने दिया है,सरकार को समान वेतन देने का आदेश ।याचिका कर्ता आनंद के साथ सैकड़ों शिक्षक ने मनाया जीत का जश्न, उच्च न्यायालय के प्रति जताया आभार ।

जमुई। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ झाझा के प्रखंड अध्यक्ष युगल किशोर यादव की अध्यक्षता व जिला संयुक्त सचिव सुरेंद्र यादव के संचालन में गुरुवार के सुबह सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिका ने समान वेतन का आदेश उच्च न्यायालय से पारित होने पर याचिका कर्ता सह प्रदेश सचिव आनंद कौशल सिंह के साथ जीत का जमकर जश्न मनाया । इस मौके पर समान काम - समान वेतन के याचिका कर्ता सह शिक्षकों के लोक प्रिय नेता आनंद कौशल को माला पहनाकर व अंग वस्त्र भेंट कर सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिका ने समानित किया । मौके पर याचिका कर्ता सह प्रदेश सचिव आनंद कौशल इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय सभी शिक्षकों को देते हुए नमन किया । प्रदेश सचिव आनंद ने कहा कि हाइकोर्ट के संबैधानिक आदेश को लागू करने में बिहार सरकार के द्वारा आनाकानी करने से  संबिधान का अपमान होगा । जिसे बिहार के 04लाख शिक्षक किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे । उन्होंने कहा कि 08 साल अध्ययन करने के बाद माननीय उच्च न्यायालय पटना ने संबिधान का सम्मान करते हुए 04 लाख नियोजित शिक्षक को समान वेतन देने का आदेश बिहार सरकार को दिया है । अब अगर सरकार अध्ययन का ड्रामा करेगी तो आगामी लोकसभा चुनाव में एक भी सीट पर जदयू-भाजपा के उम्मीदवार को चुनाव जीतने नहीं दिया जाएगा । इस मौके पर जिला संयुक्त सचिव सुरेंद्र यादव व प्रखंड अध्यक्ष युगल किशोर यादव ने कहा कि बिहार सरकार से संघर्ष के दौरान प्रदेश सचिव आनंद कौशल ने अपनी नौकरी तक त्याग कर शिक्षकों को उनका अधिकार दिलवा कर जो अदम्य साहस का परिचय दिया है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है । इस मौके पर नागेंद्र यादव, मासूम अंसारी, पूनम कुमारी , सगुफ्ता प्रवीण, दीप्ति प्रकाश, रीना कुमारी, ममता सिंह, रामप्रवेश यादव, मनोज यादव, दीपक कुमार, आर्यन वर्णवाल, सरोज कुमार, दिनेश पंडित, मोअज्जम , त्रिलोकी पंडित, राजेश कुमार, प्रमोद पंडित, उमेश यादव, प्रमोद सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे ।

Sunday, 20 August 2017

नवहिन्दुस्तान न्यूज़ लाइव बिहार जमुई ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।
(Sub-Editor Prince Dilkhush)

जमुई।चकाई बाजार स्थित  जिला परिषद डाकबंगला के समीप शनिवार की देर रात चकाई पुलिस ने मनोज स्वीट्स एवं एसके मशीनरी में छापेमारी कर तीन पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया।
साथ ही मिठाई दुकान के संचालक मोनू हलवाई को गिरफ्तार कर लिया।वही एसके मशीनरी का संचालक संतोष कुमार मौके से भागने में सफल रहा।

Thursday, 20 July 2017

जमुई : पंचायत राज पर दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का समापन।

जमुई।एनएच लाइव बिहार के लिए ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।
Edited by Prince Dilkhush.




Sunday, 16 July 2017

कांवरियों की सेवा करने निकला श्रद्धालुओं का जत्था।

एनएच लाइव बिहार के लिए अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।
Edited by Prince Dilkhush.

जमुई : सावन मास के दूसरी सोमवारी को लेकर सुलतानगंज से 105 किलोमीटर की कठिन यात्रा कर बाबाधाम देवघर पहुँचने वाले कांवरियों की सेवा करने युवा डाक बम सेवा समिति सिकन्दरा जमुई के तत्वाधान में जलेबिया मोड़ पर लगाये जा रहे सेवा शिविर में भाग लेने सैकड़ों युवा श्रद्धालुओं आज जलेबिया मोड़ सुइयाँ रवाना हुए।

युवा डाक बम सेवा समिति सिकन्दरा के द्वारा जिलेबिया मोड़ पर लगाये जा रहे सेवा शिविर में रवाना होने वाले श्रद्धालुओं को दुर्गा मंदिर सिकन्दरा से समाजसेवी आईपी गुप्ता ने हाथ मे झंडा लेकर सैकड़ो श्रद्धालुओं के साथ बोलबम के जयकारे के साथ रवाना किया।युवा डाक बम सेवा समिति सिकंदरा के श्रद्धालुओं का जत्था आज रात तक सुलतानगंज एवं देवघर के बीच स्थित जलेबिया मोड़ पहुचेगी,जहा सुबह इन श्रद्धालुओं की और से जल लेकर बाबाधाम देवघर जाने वाले सभी कावरियों को सेवा शिविर के माध्यम से पानी,शरवत,फल,निम्बू पानी इत्यादि बांटा जायेगा।

सेवा शिविर में जाने से पूर्व सैकड़ो की संख्या में युवा दुर्गा मंदिर सिकंदरा से समाजसेवी आईपी गुप्ता के नेतृत्व में बोलबम के जयकारे के साथ रवाना हुआ,इसको लेकर जहां श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह रहा वहीं कांवरियो की सेवा करने जा रहे श्रद्धालुओं में भी खास उत्साह दिखा।माहौल भक्तिमय हो गया था।मौके पर गोविंद सिंह राठौर,संजय पांडेय,बाहुबली प्रशांत सिंह तोमर,सौरव सिंह सेंगर सहित सेकड़ो की संख्या में युवा श्रद्धालु उपस्थित थे।

झूमते गाते देवघर पहुँच रहे है काँवरिया।

श्रावणी मेला में जलार्पण के लिए सुल्तानगंज से बाबाधाम आ रहे नाचते-गाते कांवरियों को देखने का आनन्द हीं कुछ और है।ये लोग उत्साह एवं भक्तिभाव से परिपूर्ण हो निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। इन लोगों में से कोई सुसज्जित कांवर लाते हुए यहाँ दिख रहा है तो कोई सुंदर वेशभूषा धारण किये हुए।प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कांवरियों की सुविधा हेतु देवघर जिला प्रशासन द्वारा कांवरिया पथ में बालू भराई के साथ-साथ इन्द्र वर्षा लगाया गया है,जिसकी कुल संख्या 92 है। इससे बारिस न होने पर भी कांवरियों को बालू पर चलने में आसानी हो रही है।इन्द्र वर्षा के माध्यम से जहाँ चिलचिलाती धूप में भी पथ गीला और चलने योग्य रहता है; वहीं कांवर यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को इन्द्र वर्षा से वृष्टि जैसे आनन्द की अनुभूति भी होती है।श्रावणी मेला का रंग जैसे-जैसे चढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे यहाँ आगन्तुक कांवरियों की संख्या बढ़ती जा रही है। जलार्पण हेतु रात्रि से हीं कांवरियों का आगमन हो रहा

Friday, 23 June 2017

 जमुई एनएच लाइव बिहार के लिए अमित कुमार सविता कि रिपोर्ट।
Edited by Prince Dilkhush



जमुई।राज्य स्तरीय बैठक में भाग लेने की अपील।अलीगंज जमुई।गुरूवार को अलीगंज प्रखंड के दर्जनो गाँवो का दौरा अखिल भारतीय क्षञिय चंद्रवंशी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चंद्रवंशी ने किया।क्षेञ भ्रमण के दौरान प्रखंड के दरखा ,अलीगंज ,बालडा ,संगमा,कोलहाना,मानपुर ,महना ,आढा ,पलसा बुजूगॅआदि गाँवो का दौरा कर 25 जूनी017 दिन रविवार को राज्य स्तरीय बैठक महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार के आवास पर दिन के 11बजे से आयोजित होगी ।जिसमें महासभा के सभी लोगों से अपील है कि बडी संखया मे जुटकर बैठक में भाग लें।मौके पर दशरथ राम,मदन कुमार चंद्रवंशी (लखीसराय)विनोद कुमार,मनु राम,बालक राम आशो राम ,गया राम,सीताराम चंदरवंशी सहित बड़ी संख्या मे महासभा के लोग मौजूद थे।
जमुई एनएच लाइव बिहार के लिए अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।
Edited by Prince Dilkhush

जमुई।केंद्र के मोदी सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जमूई स्थित शगुन वाटिका सभागार में कल यानी 24 जून को "सबका साथ सबका विकास सम्मेलन" आयोजित किया गया है जिसके  नोडल पदाधिकारी बीपीसीएल के बिक्री पदाधिकारी मो अबु वक़र मालिक जी को केंद्र सरकार ने नियुक्त किया है जो विगत 15 दिनों से लगातार इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू लगे हुए है !और केंद्र के सभी एजेंसी जैसे बैंक द्वारा मुद्रा लोन,जन-धन योजना,प्रधान मंत्री रोजगार योजन के लाभार्थी, गैस एजेंसी द्वारा उज्वला योजना के लाभार्थियो को इस कार्यक्रम में सम्मानित करने साथ ही साथ स्वतंत्रता सेनानी को सम्मानित करना है !
आज इसी कार्यक्रम को लेकर नोडल पदाधिकारी ने जिले के सभी गैस वितरकों की एक बैठक बुला के अधिक से अधिक उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओ को निशुल्क गैस का  KYC कन्फर्म करके उन्हें उपलब्ध कराना जिम्मेबारी है !बैठक में उनके अलावे भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री बिकास प्रसाद सिंह भी उपस्थित होकर सम्मेलन को सफल बनाने हेतु विचार विमर्श किये ! सभी गैस वित्तराक जो बैठक में उपस्थित हुए वो लव-कुश गैस जमूई,मा भवानी गैस एजेंसी से रवि शंकर जी,श्याम इंडेन लक्ष्मीपुर,महादेव इंडेन,श्री कृष्णा गैस एजेंसी चकाई, गौरी इंडेन सोनो,अलीगंज इंडेन अलीगंज,राजश्री गिधौर,मलयपुर ग्रामीण एवं गौरा इंडेन गौरा एजेंसी के वित्तराक बैठक में भाग लिए ओर कल के कार्यक्रम में अधिकतम लाभार्थियो को सम्मानित करने का निश्चित किया गया !

Saturday, 17 June 2017

अनुमंडल पदाधिकारी ने दिया नियोजित शिक्षक को ईद के पहले बकाया वेतन देने का आदेश । बकाया वेतन की मांग को लेकर संघ के प्रदेश सचिव के नेतृत्व एसडीओ से मिला शिष्टमंडल । मांग पर संज्ञान लेते हुए एसडीओ ने जारी किया आदेश ।

 जमुई एनएच लाइव बिहार से अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।
Edited by Prince Dilkhush



👉अनुमंडल पदाधिकारी ने दिया नियोजित शिक्षक को ईद के पहले बकाया वेतन देने का आदेश ।
बकाया वेतन की मांग को लेकर संघ के प्रदेश सचिव के नेतृत्व एसडीओ से मिला शिष्टमंडल ।
मांग पर संज्ञान लेते हुए एसडीओ ने  जारी किया आदेश ।

जमुई।नियोजित शिक्षक के बकाया वेतन को गंभीरता से हुए अनुमंडल पदाधिकारी जमुई ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को ईद से पहले वेतन देने का आदेश दिया है ।
जिले भर के नियोजित शिक्षकों के बकाया वेतन का भुगतान ईद से पहले करने की मांग को लेकर शनिवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव सह जिला प्रभारी आनंद कौशल सिंह के नेतृत्व में संघ एक शिष्टमंडल अनुमंडल पदाधिकारी जमुई से मुलाकात कर मांग-पत्र सौंपा है । साथ ही डीईओ, डीपीओ (स्थापना) को भी मांग पत्र संघ के द्वारा दी गई है । जिसपर तत्काल कार्रवाई करते हुए एसडीओ ने बकाया वेतन देने का आदेश जारी किया है ।
संघ के प्रदेश सचिव आनंद कौशल ने बताया कि नवनियुक्त उर्दू /सामान्य शिक्षक का 22 माह से, जमुई, झाझा , बरहट प्रखंड के लगभग 11 सौ शिक्षक का 08 माह से तथा सिकंदरा, अलीगंज , चकाई, सोनो, गिधौर, लक्ष्मीपुर, खैरा प्रखंड के लगभग पांच हजार से अधिक शिक्षक को चार माह से बकाया वेतन का एक मुश्त भुगतान करने की मांग की गई है । साथ ही सम्बर्धन कोर्स करके प्रशिक्षित हो चुके तथा टीईटी पास प्रशिक्षित शिक्षक के बकाया ग्रेड पे , दक्षता परीक्षा पास शिक्षक के बकाया वेतन बृद्धि की राशि, आकस्कमिक निधन हो चुके नियोजित शिक्षक के परिजन को चार लाख रुपया व अनुकंपा के आधार पर नौकरी आदि शीघ्र देने की मांग की गई है । उन्होंने कहा कि वेतन /एरियर नहीं मिलने से शिक्षकों को भुखमरी से जूझना पड़ रहा है साथ ही ईद पर्व के अवसर पर भी मायूसी छाई हुई है । उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा नियोजित शिक्षक के बकाया वेतन मद की राशि जिला शिक्षा विभाग को उपलब्ध करवाते हुए ईद से पहले भुगतान करने का आदेश दिया गया है । साथ ही शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी जमुई ने भी जिला शिक्षा पदाधिकारी को संजीदगी दिखाते हुए महापर्व ईद से पहले जिले के सभी नियोजित शिक्षक को बकाया वेतन देने की बात कही है । इस अवसर पर पंकज प्रकाश बच्चन, संतोष प्रसाद सिंह, मुरारी शर्मा, जितेश सिंह, भोला कुमार, अभय सिन्हा आदि उपस्थित थे ।

Tuesday, 13 June 2017

👉हाइकोर्ट ने पूछा बिना किताब के बच्चे कैसे करेंगे बेहतर परफॉर्मेंस। 👉प्रधान सचिव ने सदेह उपस्थित होकर दिया जबाब।माननीय न्यायाधीश ने आदेश रखा सुरक्षित। 👉याचिका कर्ता के द्वारा 14 को दिया जाएगा प्रधान सचिव के प्रतिस्पथ का जबाब। 👉14 जून को किताब नहीं देने के मामले पर पारित हो सकता है आदेश।

जमुई, एनएच लाइव बिहार के लिए अमित कुमार सविता।Edited by Prince Dilkhush

जमुई : किताब नहीं देने से सम्बंधित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाइकोर्ट के माननीय न्यायाधीश चक्रधारी शरण सिंह ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन से पूछा बिना किताब का बच्चे कैसे बेहतर परफॉर्मेंस करेंगे ।
बिहार के सरकारी विद्यालय में नामांकित लगभग ढ़ाई करोड़ छात्र- छात्रा को शैक्षिणिक सत्र 2017-18 की पढ़ाई प्रारंभ होने के दो माह बाद भी सरकार द्वारा आरटीई के तहत दी जाने वाली निःशुल्क किताब नहीं दिए जाने पर माननीय हाइकोर्ट के आदेश पर मंगलवार शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव सदेह उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कराया है।

इस दौरान वो माननीय न्यायाधीश के आरटीई एक्ट के उलंघन जैसे सवाल का जबाब नहीं दे सके ।
 जमुई जिले के गिद्धौर निवासी सह शिक्षा प्रेमी आनंद कौशल सिंह द्वारा माननीय हाइकोर्ट में बच्चों को किताब नहीं दिए जाने के मामले में दायर CWJC-8250/2017  जनहित याचिका की सुनवाई के बाद माननीय न्यायाधीश चक्रधारी शरण सिंह ने  आदेश सुरक्षित रख लिया है ।

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए याचिका कर्ता आनंद कौशल सिंह ने बताया कि प्रधान सचिव के द्वारा कोर्ट में उपस्थित होकर बच्चों के किताब से सम्बंधित सही जानकारी माननीय हाइकोर्ट को नहीं दी गई है । इसलिए 14 जून को पुनः माननीय न्यायाधीश के समक्ष शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के प्रतिस्पथ का जबाब दिया जाएगा । आनंद ने बताया कि सरकार से शीघ्र किताब देने की मांग व  किताब नहीं देकर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले अधिकारी पर क़ानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई थी।

लेकिन फिर भी किताब नहीं दिए जाने पर माननीय हाइकोर्ट पटना में करोड़ों बच्चों के भविष्य की रक्षा के लिए एक जनहित याचिका दायर कर न्याय की गुहार लगाई गई है । उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है माननीय उच्च न्यायालय से बिहार के करोड़ों बच्चों को न्याय मिलेगा।

याचिका की सुनवाई के दौरान अधिवक्ता मृत्युंजय कुमार के द्वारा  प्रत्येक साल बच्चों को समय पर किताब नहीं देने की बात कही गई । उन्होंने माननीय न्यायाधीश से एक निश्चित समय के अंदर बच्चों को किताब देने का आदेश पारित करने व दोषी को दण्डित करने की गुहार लगाई है ।

Tuesday, 6 June 2017

सुकमा की तरह घटना को अंजाम देना चाहते थे नक्सली : एसपी।पुलिस को ट्रेप कर उड़ाने की कोशिस हुयी नाकाम।एक नक्सली चढे पुलिस के हत्थे।गुप्त सूचना के अधार पर पुलिस ने की जंगलों की घेराबंदी।

जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए अमित कुमार सविता।
Edited by Prince Dilkhush

जमुई।।जिले के सोनो प्रखंड के जंगलो में पुलिस को ट्रेप कर लेंड माइंस से उडाने की नक्सली योजना को जिला पुलिस कप्तान ने  सुझबुझ से नाकाम कर दिया ! अगर पुलिस सुझबुझ से काम नही लेती तो  स्थित कुछ और ही होती! सोमवार को समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय कझ में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान पुलिस कप्तान जयंतकांत ने बताया की शनिवार को जिला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सोनो के जंगलो में नक्सली सिद्वु कोडा व सुरंग कोडा अपने- अपने दस्तो के साथ सोनो प्रखंड के चरकापत्थर थाने के असरखो दंगल में किसी बडी घटना को अंजाम देने की इरादे से जमा हो रहे है! सूचना के अधार पर जमुई पुलिस कप्तान की अगुवाई में एक टीम गठीत की गयी जिसमें सीआरपीएफ - 215 के कमाडेण्ट अमरेन्द्र कुमार, एसएसपी अभियान डीएन पांडेय, एसएसबी के संतोष कुमार, सीआरपीएफ के उपकमांडेट-215महेश्वरी के राधेश्याम मिस्रा, झाझा के एसटीएफ कमांडेट आदित्य प्रितम व चरकापत्थर थाना प्रभारी दीपक कुमार शामिल थे! पुलिस कप्तान द्वारा काफी सतर्कता पूर्वक असरखो के जंगल में प्रवेश किया तो एक जगह पर कुछ संदिग्ध बैठा हुआ था जो पुलिस को अचानक देखते ही भागने लगे ! पुलिस ने कुछ दुर खदेड कर सभी को धर दबोचा! उनसे पुछताछ के दौरान उन्होने अपने को नक्सली सुरंग कोडा व सिद्वु कोडा के दस्ते का बताया साथ ही गिरफ्तार नक्सली ने बताया की उपर पहाड़ी पर भी नक्सली हथियार के साथ मौजुद है ! साथ ही पुलिस को ट्रेप कर उडाने की शाजिस बनाये जाने की बात भी स्वीकार की

पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियो के पास से १२ पीस पाइप बम, १ पीस केन बम व ३०-४० मीटर बिजली तार बरामद किया है! पुलिस कप्तान ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में चरकापत्थर के रामदेव कोडा पिता धातु कोडा, गोपाल भुल्ला पिता जंगली भुल्ला, मदन भुल्ला पिता जंगली भुल्ला,कुचावर गॉव निवासी सुनील मंराडी पिता सालो मंराडी, बाराजोर निवासी श्याम सोरेन पिता दोश्न सोरेन, लखारी गॉव निवासी झांकी मूर्मू पिता कैला मूर्मू, सोनम हांसदा, अर्जुन कोडा व कारु राय शामिल है! एसपी जयंतकांत ने बताया की इस घटना मे पकाडाये सभी नक्सलियों पर सोनो थाने में विस्फोटक अधिनियम एंव यूएपी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है ! मौके पर एसपी के अलावे एसएसपी अभियान डीएन पाण्डेय सहित जिला पुलिस मौजुद थे !

Sunday, 4 June 2017

सुरक्षाबलों ने नाकाम की नक्सलियों की साजिश,जमुई के जंगल में मिला विस्फोटकों का जखीरा।

जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए अमित कुमार सविता ।)
Edited by Prince Dilkhush

जमुई-बिहार-झारखंड के सीमावर्ती जिले जमुई में पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है।जमुई जिले के चरकापत्थर थाना क्षेत्र के असरखो जंगल मे सर्च अभियान में सुरक्षा बलों को विस्फोटक का जखीरा मिला।

एसएसबी,सीआरपीएफ,कोबरा और जिला पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया. इस दौरान जंगल से दो दर्जन विस्फोटक बरामद किये गए. विस्फोटकों मे लगभग बीस की संख्या मे लैंड माइंस और कई केन बम बरामद किये गए है.

नक्सलियो के खिलाफ चलाए गए इस सर्च अभियान मे दो संदिग्ध को भी पुलिस ने हिरासत मे लिया है जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. नक्सलियों ने इन विस्फोटकों को सर्च अभियान के दौरान पुलिस को निशाना बनाने के लिए जंगल के रास्तों मे लगाया था.

इसकी सूचना मिलने के बाद शनिवार को दिन में एसपी जयंतकांत के नेतृत्व में नक्सलियो के खिलाफ असरखो जंगल मे छापेमारी की गई. एसपी जयंतकांत ने बताया कि जंगल मे विस्फोटक को नक्सलियो ने प्लांट कर रखा था जिसकी सूचना पुलिस को मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई.

Thursday, 1 June 2017

भाजपा विस्तारक चले गाँव की ओर।

 जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush


जमुई(सिकंदरा) :प्रखंड मे बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र पंडित नेतृत्व मे प्रखंड के सभी 14 पंचायतो मे भाजपा के मनोनीत विस्तारको को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया! वही इस सम्बन्ध मे प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश के आलोक मे केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओ को गाँव-गाँव तक पहुचाना है!इसी परिपेक्ष्य मे गोखुला फतेहपुर पंचायत मे विस्तारक हरदेव सिंह,राजेश कुमार सिंह, टुनटुन सिंह, राजकिशोर सिंह, कुमार पंचायत मे सुबोध सिंह, पुना मांझी, मनोज सिंह, सिझौडी पंचायत मे अखिलेश सिंह, मनेशवर रजक, इटासागर पंचायत मे सुनील सिंह, दिलीप पासवान, मंजोष पंचायत मे ओंकार वर्णवाल, राजो रजक, खरडीह पंचायत मे अशोक केशरी, प्रताप सिंह, सिकंदरा पंचायत मे रंजीत जोशी, बिजय गुप्ता, नवल किशोर सिंह सदस्य मनोनीत किए गए।

Tuesday, 30 May 2017

शिक्षा में सुधार के लिए समान स्कूल शिक्षा प्रणाली लागू हो- आनंद कौशल।

जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए अमित कुमार सविता।)
Edited by Prince Dilkhush

गरीब-अमीर दोनों के बच्चों को मिले एक समान शिक्षा ।
सरकारी स्कूल -कॉलेज में मुलभुत सुबिधा की कमी से बच्चों की शिक्षा हो रही है प्रभावित ।

शिक्षा में सुधार के लिए अबिलम्ब सरकार को समान स्कूल शिक्षा प्रणाली लागू कर छात्रों के भविष्य से हो रहे खिलवाड़ पर रोक लगाने का सार्थक प्रयास करना जरुरी है । उक्त बातें बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव आनंद कौशल सिंह ने मंगलवार को बच्चों की शिक्षा पर बोलते हुए कही । प्रदेश सचिव आनंद कौशल ने कहा कि सरकारी स्कूल - कॉलेज में मूलभूत सुबिधा की कमी से बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है । सरकार की लापरवाही से बच्चों के शिक्षा की नींव प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के दौरान ही कमजोर पड़ जा रही है । उन्होंने सरकार से बच्चों की शिक्षा पर राजनीति करने के बजाय सच्चे मन से सरकारी स्कूल - कॉलेज को सुबिधा संपन्न बनाकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करने की अपील की है । उन्होंने कहा कि आज शिक्षामंत्री व शिक्षा अधिकारियों के लापरवाही से सूबे के सरकारी स्कूल में कक्षा एक से आठ तक में नामांकित सूबे के ढ़ाई करोड़ छात्र को महीनों बाद भी किताब नहीं दी सकी है । बच्चे बिना किताब के ही पढाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे है ।
उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि गरीब-अमीर दोनों प्रकार के लोगों के बच्चों को एक जैसी शिक्षा देने की व्यवस्था कर बच्चों के भविष्य से हो रहे खिलवाड़ पर रोक लगाया जाय ।

जमुई जिला के 10 प्रखण्डों के सभी आँगनवाड़ी केन्द्रों में 30 जून को पोशाक राशि का वितरण किया जायेगा।

 जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए अमित कुमार सविता।)
Edited by Prince Dilkhush



जमुई जिला के 10 प्रखण्डों के सभी आँगनवाड़ी केन्द्रों में 30 जून को पोशाक राशि का वितरण किया जायेगा।
           जमुई सीडीपीओ वंदना दास ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि आँगनवाड़ी केन्द्रों में नामांकित सभी 40 बच्चों को 250 - 250 रूपये पोशाक खरीदने के लिए दिए जाएंगे।सेविका राशि का वितरण करेगी और सहायिका उन्हें सहयोग देगी।
      सीडीपीओ वंदना दास ने आगे कहा कि जमुई जिले की सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं पर्यवेक्षिका पोशाक राशि वितरण कार्यक्रम का मोनेटरिंग करेगी।
                  पोशाक राशि वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी जारी है।

जमुई पाँच नक्सलियों को फाँसी की सजा के विरोध में पाँच जिले में नक्सली बंदी

जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए अमित कुमार सविता।)
Edited by Prince Dilkhush
जमुई बिहार झारखंड़ जोनल कमेटी के कथित नक्सली प्रवक्ता लालजीत कोड़ा ने पत्र जारी कर जज ज्योति श्रीवास्तव को ही जन अदालत में मौत की सजा देने की ही बात कह दी
पाँच नक्सलियो को फाँसी की सजा सुनाने वाले अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ज्योति स्वरूप श्रीवास्तव को नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर मौक की सजा देने की धमकी दी है
जानकारी के अनुसार जमुई मुंगेर मार्ग पर गंगटा जंगल में सीआरपीएफ की टुकड़ी कर हमला कर नक्सलियों ने हत्या कर दी थी सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने बीते गुरुवार को पांच नक्सलियो को फांसी की सजा सुनाई

इसके विरोध में नक्सलियों ने 28 और 29 मई को मुंगेर ,जमुई,लखीसराय,बांका और भागलपूर में दो दिन का बंद का ऐलान किया है 
नक्सली धमकी के मद्देनजर पांच जिले में सुरक्षा बढ़ाई गई है पुलिस प्रसाशन से लेकर रेल प्रसाशन पूरी तरह चौकस है नक्सल प्रभावित इलाको में छापेमारी अभियान भी चलाया गया है ट्रेनों व यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गश्त तेज कर दी गई है

Sunday, 28 May 2017

राजग के कार्यकर्ता ने जताया शोक

जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए अमित कुमार सविता।)Edited by Prince Dilkhush

(सिकंदरा)प्रखंड के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ता मे शोक की लहर दौड पडी! ज्ञात हो कि शनिवार को लोजपा के सासंद रामा सिंह के एकलौते पुत्र सडक दुर्घटना मे मौत हो गइ! इस म्रमाहत घटना से लोकजनशक्ती पार्टी के वरिष्ठ नेताओ के साथ -साथ राजग खेमो के कार्यकर्ता हतप्रभ है! वही रविवार को प्रखंड के राजग कार्यकर्ता जिसमे भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र पंडित, महामंत्री रंजीत जोशी, उपाध्यक्ष संजय यादव, लोजपा के जिला युवा महासचिव बाबुल सिंह, दलित सेनाधयक्ष सुभाष पासवान, रजनिश कुमार, सहित कइ नेताओ ने शोक संवेदना व्यक्त की है! ......अमित कुमार सविता की रिपोर्ट

भारतीय जनता पार्टी की बैठक

जमुई(एनएच लाइव के लिए अमित कुमार सविता।)
Edited by Prince Dilkhush


जमुई(सिकंदरा)प्रखंड के कन्या मध्य विधालय के प्रागंण मे रविवार को भारतीय जनता पार्टी की बैठक आयोजित की गई! इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र पंडित ने की, मंच संचालन प्रखंड महामंत्री रंजीत जोशी के द्धारा किया गया! वही मुख्य अतिथि के रूप भाजपा के वरिष्ठ नेता वृजनंदन सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि प्रखंड के सभी बुथो पर पार्टी के प्रभारी नियुक्त होगे एंव गाँव -गाँव जाकर केन्द्र सरकार के संचालित समाजिक योजनाओ का प्रचार -प्रसार करेगे जिससे ज्यादा से ज्यादा आम लोगो को फायदा पहुचाया जा सके! साथ ही साथ पंडित दीनदयाल की जयंती भी मनाने की बात कही! इस बैठक मे प्रखंड उपाध्यक्ष संजय यादव, पुव॔ मुखिया हरदेव सिंह,टुनटुन सिंह, अशोक केशरी, जावेद एकवाल ,अनिल दीक्षित सहित प्रखंड के सभी भाजपा के कार्यकर्ता मौजुद थे।

Friday, 26 May 2017

राम चरित मानस महायज्ञ हेतु1001 महिला एवं कुंवारी कन्याओं ने उठाया कलश।

जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush

खैराप्रखंड क्षेत्र के अरुणमाबांक गांव में शुक्रवार को रामचरित मानस महायज्ञ को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें 1001 कुंवारी कन्याओं व सुहागिन महिलाओं ने अपने सर पर कलश धारण कर नगर भ्रमण किया. यात्रा अरुणमाबांक स्थित मां भगवती स्थान से शुरू होकर दरिमा, कुरबाटांड होते हुए किउल नदी के कुरबाटांड-हरनी घाट पर समाप्त हुआ जहां कलश में जल भरा गया.तत्पश्चात यात्रा नगर का पगभ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पर जाकर समाप्त हुआ.इस यात्रा में आस पड़ोस के गांव के श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए.इस दौरान ढोल-नगाड़े व गाजे-बाजे पर बज रहे भक्ति गीतों से माहौल भक्तिमय हो गया.वहीं इस दौरान श्रद्धालु हर हर महादेव का जयघोष करते हुए यज्ञस्थल पर पहुंचे.मौके पर यज्ञाचार्य देवेंद्र कुमार पांडे एवं पप्पू शास्त्री सहित दर्जनभर पंडित उपस्थित थे.बताते चलें कि अरुणाबांक में शुक्रवार से नौ दिवसीय रामचरित मानस महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है.जिस दौरान अयोध्या से आए प्रवचनकर्ता श्रीरामचरितमानस व श्री हनुमान महिमा का वर्णन प्रवचन के दौरान करेंगे.संपूर्ण इलाके में इस भक्तिमय अनुष्ठान को लेकर धार्मिक माहौल देखा जा सकता है

Wednesday, 24 May 2017

रमजान से पहले हो बकाया वेतन का भुगतान - आनंद कौशल।

जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush

मासिक वेतन देने में विफल रहे शिक्षामंत्री से संघ ने की त्यागपत्र देने की मांग  ।जिले के उर्दू शिक्षक को 20 माह से तो अन्य को 07 माह से नहीं मिला है वेतन,छाई है भुखमरी।

जिले के प्रारंभिक विद्यालय में कार्यरत करीब छह हजार नियोजित शिक्षक को सरकार व विभाग से महापर्व रमजान से पहले बकाये वेतन देने की मांग बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव सह जिला प्रभारी आनंद कौशल सिंह के द्वारा की गई है ।
संघ के प्रदेश सचिव आनंद कौशल सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की रमजान के मद्देनजर अबिलम्ब सभी नियोजित शिक्षक के बकाये वेतन का भुगतान करना डीईओ जमुई सुनिश्चित करें । अन्यथा पदाधिकारी व सरकार के खिलाफ नियोजित शिक्षक सड़क पर उतरकर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करेंगे । उन्होंने कहा कि लाखों नियोजित शिक्षक नियमानुसार 14 साल से मासिक वेतन देने की मांग शिक्षा विभाग व सरकार से कर रहे है । उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारी जानबूझ कर नियोजित शिक्षक के बकाया वेतन का भुगतान करने में अड़ंगा लगाकर सरकार के खिलाफ शिक्षक को आंदोलन करने पर बाध्य कर रहे है ।
 उन्होंने सूबे के शिक्षामंत्री पर अपने अधिकारी पर नियंत्रण नहीं रख पाने व नियोजित शिक्षक को मासिक वेतन देने में पूरी तरह विफल रहने का आरोप लगाते हुए उनसे मंत्री पद से त्यागपत्र देने की मांग की है । जानकारी के मुताबिक जिले के नवनियुक्त उर्दू शिक्षक को 20 माह से , तीन प्रखंड के शिक्षक को सात माह से एवं 5 हजार शिक्षक को तीन माह वेतन नहीं दिया जा रहा है । वहीँ  जमुई जिले के उर्दू शिक्षक को 20 माह से जानबूझ कर वेतन नहीं दिए जाने व झाझा , बरहट व जमुई प्रखंड के शिक्षकों को सात माह से वेतन नहीं दिए जाने से सम्बंधित आवेदन मुख्यमंत्री को संघ ने देकर दोषी पर कार्रवाई करने व बकाया वेतन दिलवाने की मांग की है ।
इधर महीनों से वेतन नहीं मिलने से हजारों नियोजित शिक्षक के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है ।

Saturday, 20 May 2017

दो गाड़ी शराब बरामद,चालक फरार।

 जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush

जमुई(सिकंदरा) : प्रखंड के सिकंदरा -जमुई मुख्य मार्ग के तीन पुलिया पुल के समीप दो अज्ञात वाहन मे करीब 231 बोतल शराब बरामद हुई है! बताते चले कि प्रखंड मे आए दिन शराब वरामद हो रही है इसका सबसे बडा कारण है कि झारखंड की सीमा की शुरूआत जिले के चकाई प्रखंड से है! इसी रास्ते के द्वारा बडे आराम से शराब तस्कर कीमती लग्जरी गाडियो से शराब के बडे खेम लाकर अन्य जगहो पर पहुचाऐ जाते है लेकिन स्थानीय प्रशासन के मुसतैदी के कारण शराब तस्करीयो मे हडकंप मचा हुआ है! शराब तस्करीयो मे डर का आलम ऐसा है कि सभी सीमा को पार कर लो लेकिन प्रखंड के सीमा मे प्रवेश करते ही पसीना छुटने लगते है! इसी डर का नतीजा है कि शनिवार को सिकंदरा थाना प्रभारी विवेक भारती, अवर निरीक्षक राजेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व मे ग्शती के दौरान शराब तस्कर शराब से भरे दो अपने  वाहन को छोडकर फरार हो गया, जो एक हूनडयी वाहन जिसका गाडी नम्बर डी .एल 2 सी डब्ल्यू  2455, दुसरा सेनटरो कार जिसका नम्बर बी. आर  2 के 7156 है! वही पुलिस शराब माफियो के विरूद्ध अभियान तेज कर दी है।

Friday, 19 May 2017

विरान पड़ा राजस्व कचहरी और बंद रहे सभी सरकारी कार्यालय।

जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush

जमुई : विरान पड़ा राजस्व कचहरी और बंद रहे सभी सरकारी कार्यालय।अलीगंज जमुई।शुक्रवार को अलीगंज बाजार स्थित राजस्व कचहरी विरान पड़ा था कचहरी में ताला लगा रहा।और दिनभर लोगों की आवाजाही से गुलजार रहने वाला राजस्व कचहरी आज सुनसान पड़ा था।बताते चले कि हल्का कोदवरिया व अलीगंज पंचायत में राजस्व कर्मचारी के पद पर अंबिका यादव कार्यरत थे और गुरुवार को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया।शुक्रवार को सभी सरकारी कार्यालय बंद रहा।

शोक सभा का आयोजन।

जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush

जमुई : अलीगंज प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को एक शोक सभा का आयोजन बीडीओ मो जफर इमाम की अध्यक्षता मे हुई ।मृत राजस्व कर्मचारी अंबिका प्रसाद यादव की आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखकर भगवान से प्रार्थना किया गया।साथ ही भगवान  शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।बताते चलें कि गुरूवार को अलीगंज अंचल कार्यालय मे राजस्व कर्मचारी के पद पर कार्यरत अंबिका प्रसाद यादव को कार्यालय में ही अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया था।शोक सभा में अंचलाधिकारी रवि प्रसाद ,कृषि पदाधिकारी रामरतन सिंह,नाजिर बालमुकूनद प्रसाद,प्रदीप सिंह  विनदेशवरी राम के अलावे सभी प्रखंड कर्मी व अंचल कर्मी मौजूद थे।

अलीगंज अंचल कार्यालय में कार्यरत राजस्व कर्मचारी अंबिका प्रसाद यादव की हत्या प्रतिशोध की भावना में हुई।

 जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush

जमुई(अलीगंज) : प्रतिशोध की आग में हुई राजस्व कर्मचारी की हत्या।अलीगंज अंचल कार्यालय में कार्यरत राजस्व कर्मचारी अंबिका प्रसाद यादव की हत्या प्रतिशोध की भावना में हुई।बताते चले कि मृत यादव नवादा जिला के  कौआकोल प्रखंड के मनननियातरी गाँव के रहने वाले थे।और गाँव में ही राजेंद्र यादव व शेखर यादव से जमीनी विवाद एक लंबे अंतराल से चल रहा था।और एक दुसरे से बदले लेने की दौर जारी था ।शेखर यादव उसी गांव का रहने वाला था ।पहले अंबिका यादव व राजेंद्र यादव मे दस कटठा जमीन के विवाद चल रहा था और विवाद गहराते चला गया।उसी दौरान 2005 मे शेखर यादव ने राजेंद्र यादव के भाई भाभी को चापाकल में बाँधकर पीट पीटकर मारा।और छोटे भाई की हत्या कर दिया।फिर अंबिका यादव ने बदले की भावना से शेखर यादव के घर पर धावा बोलकर घर को ध्वस्त कर दिया और शेखर यादव भी 2006में अपने साथियों के साथ अंबिका यादव के घर पर धावा बोलकर कर्मचारी अंबिका के बहन व भतीजे की हत्या कर दिया।और अब प्रतिशोध की आग जोर पकड़ चुकी थी।फिर बदले की भावना से शेखर यादव ने 2007 मे अंबिका यादव को बड़े पुत्र तरूण यादव की हत्या कर दिया।फिर 2014 मे शेखर यादव की भी हत्या  हो गया। गुरुवार को  घटना का अंजाम देकर अपराधियों ने सरेआम राजस्व कर्मचारी के पद पर कार्यरत अंबिका यादव की हत्या कर दिया गया।प्रतिशोध की आग में अब तक 11 लोगों की जाने जा चुकी है।हत्या में मारा गया अपराधी की पहचान भी हो गया मृत अपराधी कौआकोल के धमनी गाँव का बताया जाता है जो शेखर यादव का रिश्ते में बहनोई था।

अनूठा पहल👉सरकार ने की देरी तो शिक्षकों ने दी पीड़ित परिवारों को एक-एक लाख रुपया का आर्थिक सहयोग।पीड़ित परिजनों को राशि सौंपते वक्त भावुक हो गए सैकड़ों शिक्षक।संघ के अपील पर सभी शिक्षकों ने दो दिन का वेतन देने का लिया बड़ा फैसला।प्रदेश सचिव ने मुख्यमंत्री से की पीड़ित परिवार को नौकरी व मुआवजा देने की मांग।ऑन ड्यूटी हुई शिक्षक की मौत के बाद भी डीईओ नहीं कर रहे सरकार के आदेश का पालन ।शिक्षक संघ ने डीईओ पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप,आक्रोश।

जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush

जमुई : गुरुवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव सह जिला प्रभारी आनंद कौशल सिंह, कार्यकारी जिला संयोजक ललित नारायण मोहन, कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष नीरज सिंह आदि की उपस्थिति में सैकड़ों शिक्षक ने दिवंगत शिक्षक मनोज कुमार सिंह व दिवंगत शिक्षक दिनेश महतो के घर जाकर सभी शिक्षकों के द्वारा दिए गए एक दिन के वेतन की राशि से दोनों के परिजनों को एक-एक लाख रुपया नकद सहयोग स्वरुप प्रदान किया है । इस दौरान अपने दिवंगत साथी के बेसहारा परिजनों से मिलकर सैकड़ों शिक्षक की आँखे नम हो गई।

मौके पर संघ के प्रदेश सचिव आनंद कौशल सिंह ने मुख्यमंत्री से पीड़ित परिवार को शीघ्र नौकरी व मुआवजा देने की मांग की । उन्होंने ऑन ड्यूटी हुई दोनों शिक्षक की मौत के बाद भी डीईओ द्वारा सरकार के आदेश का पालन नहीं करने व वादा खिलाफी की तीखी निंदा करते हुए डीएम से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की । उन्होंने दोनों परिवार को आर्थिक सहयोग करने वाले सभी शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए इसे मानवता से परिपूर्ण कदम बताया है ।
 कार्यकारी जिला संयोजक ललित नारायण मोहन ने परिजनों को सरकार से अनुकंपा के आधार पर नौकरी व मुआवजा दिलाने तक संघर्ष जारी रखने की बात कही । बतातें चलें कि सिकंदरा प्रखंड के मध्य विद्यालय पिरहिंडा में कार्यरत नियोजित शिक्षक मनोज कुमार सिंह व प्राथमिक विद्यालय धवाटांड़ में कार्यरत नियोजित शिक्षक दिनेश महतो की मौत दुर्घटना के दौरान हो गई थी । इस घटना के बाद न्याय की गुहार लगा रहे मृतक के परिजनों व शिक्षकों को डीईओ जमुई आदि के द्वारा स्पष्ट आश्वाशन सार्वजनिक रूप से दिया गया था कि अनुकंपा के आधार पर नौकरी व मुआवजा दिया जाएगा।

मृतक शिक्षक के बेसहारा हुए परिजनों व बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के लगातार अपील किये जाने के वावजूद भी आज तक नौकरी व मुआवजा नहीं दी जा सकी है । जिसके बाद संघ के अपील पर तत्काल सभी शिक्षकों ने बेसहारा हुए दिवंगत शिक्षकों के परिजनों को दो दिन का वेतन देने का बड़ा फैसला लिया गया है । जिसके तहत आज एक दिन के वेतन से एक -एक लाख रूपये दिवंगत शिक्षक के परिजनों को सौंपा गया है । साथ ही पुनः एक दिन का वेतन जमा करने का निर्णय लिया गया है । शिक्षकों के इस कदम का समाज के सभी वर्गों के लोग ने मुक्त कंठ से प्रशंशा की है । इस अवसर पर ललित नारायण मोहन, विपिन कुमार, विमल जी, नीरज सिंह, जीतेन्द्र कुमार, राजीव रंजन, त्रिपुरारी रजक ,मनोज कुमार, झाझा प्रखंड कार्यकारी उपाध्यक्ष आर्यन वर्णवाल, विवेकानंद सिंह , अरुण कुमार, शैलेंद्र कुमार, अनिल कुमार, अमित सविता, अरबिन्द कुमार, अजित कुमार, रबिन्द्र, जीतेन्द्र ,अजय, मुकेश, अनंत, इमरान, रंजीत रंजन, शशिरंजन कमल सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे ।

नौकरी के दौरान दुर्घटना में हुई दो नियोजित शिक्षक की मौत के महीनो बाद भी सरकार के आदेश के बावजूद  डीईओ द्वारा आश्रितों को नौकरी व मुआवजा नहीं दी गई तो सैकड़ों शिक्षक ने एक - एक लाख का आर्थिक सहयोग तत्काल कर बेसहारा हुए परिजनों के आँसू पोछने का अनूठा पहल किया है ।

सिक्के नही चलने की अफवाह से लोग हो रहे है परेशान।

जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush

जमुई(सिकंदरा) : प्रखंड मे पिछले कई दिनो से एक एंव  दो रूपये की सिक्के नही चलने के अफवाह से बाजार के सभी दुकानदार सिक्के लेना बंद कर दिया ,जिससे आम लोगो को काफी परेशानी हो रही है! सबसे ज्यादा दिक्कत रोज कमाने खाने वाले लोगो को हो रही है! वही इस संबंध मे सुनील गुप्ता, बसंत रजक, रामचंद्र केशरी, सोनू गुप्ता, जय कुमार, आदि लोगो ने बताया कि बाजार मे कोई दुकानदार सिक्का नही ले रहा है जब इस संबंध मे बैंक कर्मचारी से संपर्क की तो उनहोने बताया कि  सिक्के नही चलने की कोई अधिकारी आदेश व सूचना नही है ये सिफ॔ अफवाह मात्र है।

हम महादलित प्रकोस्ट की बैठक।

जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
 Edited by Prince Dilkhush

जमुई : गुरुवार को खैरा प्रखंड क्षेत्र के रायपुरा गाँव इस्थित बजरंगबली मंदिर के समीप हम महादलित प्रकोस्ट की बैठक सिवसंकर मांझी की अधयक्षता में आयोजित की गई।बैठक को संबोधित करते हुए प्रकोस्ट के जिला अध्यक्ष शिवटहल मांझी ने संगठन के बिस्तार पर बल दीया।साथ ही कहा की हम समाज के दलितों ,पिछड़ों के लिए हमेसा  संघर्षः कर उनकी दबी हुई आवाज को बुलंद कणर का काम करेगा।मोके पर  जवाहर मांझी  जीतेन्द्र कुमार सहित सैकड़ो की सँख्या में कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

बी.एल.ओ की विशेष बैठक हुई आयोजित।

जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush

जमुई(सिकंदरा) : प्रखंड के प्रखंड कार्यालय के अंबेकर भवन के सभागार मे शुक्रवार को प्रखंड  शिक्षा पदाधिकारी मिथलेशवर प्रसाद की अध्यक्षता मे सभी बी.एल.ओ की विशेष बैठक आयोजित की गई! बैठक को संबोधित करते हुए मिथलेशवर प्रसाद ने कहा कि 25 मई तक मतदाता प्रपत्र मे फोटो शुद्धीकरण का काय॔ शत -प्रतिशत का काय॔ सुनिश्चित करे! उनहोने यह भी कहा कि ग्रीष्मावकाश मे भी विधालय के प्रधान मुख्यालय मे मौजुद रहकर आधार, पोशाक, छात्रव्रति राशि आदि कार्यो का निपटारा करने की भी बात कही! इस मौके पर मनीष पाठक, रवींद्र राजक ,गोपाल कुमार, नरेंद्र कुमार, धीरज कुमार, रमाकांत कुमार, सुरेश कुमार सहित सभी बी.एल.ओ मौजुद थे।

Thursday, 18 May 2017

ब्रेकिंग👉 जमुई में सनसनीखेज वारदात में तीन हत्या,ऑफिस में घुस कर मारा।

 जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush

जमुई(अलीगंज) : अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है।खबर जमुई जिले से है।

जहां से तीन-तीन हत्या की सनसनीखेज खबर सामने आ रही है।
अपराधियों ने ऑफिस में घुस कर राजस्वकर्मी की हत्या कर दी ।

इसके बाद फायरिंग कर भाग रहे अपराधियों की गोली की चपेट में आने से एक ग्रामीण की भी मौत हो गयी। वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्या कर भाग रहे अपराधी को पकड़ लिया और पीट-पीट कर उसकी भी हत्या कर दी।

मामला जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र का है जहां यह सनसनीखेज वारदात पेश आयी। सबसे पहले अपराधियों ने कौवाकोल नवादा के निवासी राजस्व कर्मचारी अम्बिका प्रसाद यादव को अलीगंज स्थित कार्यालय में घुस कर गोली मार दी जिससे वहीं उसकी मौत हो गयी।

हत्या के बाद फायरिंग कर भाग रहे अपराधियों की गोली की चपेट में आकर एक ग्रामीण जोगी तांती की भी मौके पर मौत हो गयी वह सोनखर गांव का निवासी बताया जा रहा है। आक्रोशित लोगों ने भाग रहे अपराधी में  एक को पकड़ लिया और पीट-पीट कर वहीं मार डाला । घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव व्याप्त है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को अपने कब्जें में ले लिया है।

Wednesday, 17 May 2017

नये जलमीनार का होगा निर्माण सांसद चिराग पासवान ने किया पहल।

जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए ब्युरो अमित कुमार सविता की वपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush

 जमुई(सिकन्दरा) : प्रखंड में भीषण गर्मी से पीने के लिए हाल बेहाल है।जैसे जैसे गर्मी का तापमान बढ़ रहा है। वैसे वैसे प्रखंड में पानी की किल्लत हो रही है।सिकन्दरा बाजार में आधा दर्जन से भी अधिक चापाकल मृतप्राय है।प्रखंडवासी पीने के पानी के लिए हलकान है।

शोभा की वस्तु बनकर रह गई है लोइंडा गाँव की जलमीनार।
प्रखंड में एक मात्र लोइंडा गाँव स्तिथ जलमीनार शोभा की वस्तु बनकर रह गई है।अर्थात यू कहे कि यह जलमीनार हांथी के दाँत बनकर रह गए है।10 वर्ष पूर्व हुई जलमीनार सिकन्दरा वासियों को चुल्लूभर पानी भी नसीब नही हुई है।इस पर सारे स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ साथ सांसद ने भी चालु कराने की पहल की गई।लेकिन कोई सार्थक नतीजा सामने निकल कर नही आया।वहीं जलसंसाधन विभाग के आला अधिकारियों का कहना है कि पाइप बिछा दी गई है।सिकन्दरा बाजार की भूमि ऊपर होने के कारण जलमीनार से जल नही खिंच पा रहा है।जिससे जाहिर होता है कि भविष्य में भी सिकन्दरा बाजार की भूमि ऊपर होने के कारण बाजार वासियों को जलमीनार का पानी नसीब नही होगा।

सिकन्दरा प्रखंडवासियों को जल की समस्या को देखते हुए 9मई2017 को बिहार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री कृष्णानन्द प्रसाद वर्मा एवं सचिव को पत्र लिखकर सिकन्दरा बाजार में नये जलमीनार की निर्माण की मांग की गई।इस पत्र में कहा गया है कि सिकन्दरा बाजार में दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र के लोग समान खरीदने एवं व्यापारी अपना सामान बेचने के लिए आते है।पानी की किल्लत से आने वाली कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।इस समस्या के समाधान हेतु जलमीनार अतिआवश्यक है।

प्रखंड के क्षेत्रफल और आवादी।
प्रखंड में कुल 14 पंचायत अनारक्षित है।इसका क्षेत्रफल 184.01 कि०मी०,जनसंख्या 169874 है।
इतनी बड़ी आबादी में मात्र एक जलमीनार है वो भी अर्धनिर्मित है।इसलिए बाजार में जलमीनार का होना अतिआवश्यक है।जिससे काफी हद तक जल की समस्या पर निजात पाया जा सकता है।बाजार में जल की इतनी किल्लत है कि लोग खरीद कर पानी पीने को मजबूर है।वहीं पानी बेचने वालों की चांदी है।


सांसद की पहल का प्रखंडवासियों ने किया स्वागत।

जलमीनार के निर्माण के पहल को सांसद का प्रखंड के सभी वर्गों के लोगो ने स्वागत किया है।वहीं प्रखंड के समाजसेवी गुड्डू यादव,प्रखंड प्रमुख रानी देवी,पैक्स सदस्य विजय गुप्ता, मुखिया पति बाबूलाल यादव,रंजीत जोशी,संजय यादव,जय कुमार गुप्ता,रविशंकर पाण्डेय, सुशील मंडल सहित सभी लोगो ने सांसद की इस पहल की सराहना की है।जलमीनार के निर्माण के पहल में सबसे ज्यादा योगदान स्थानीय नेता सह दलित सेनाध्यक्ष सुभाष पासवान की है।अगर नये जलमीनार का निर्माण हो जाता है तो सिकन्दरावासियों के लिए ये मिल का पत्थर साबित होगा।अब देखना है कि इस पहल का कितना असर होता है।

कार्य मे शिथिलता वरतने वाले बीएलओ पर होगी करवाई।

जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush

जमुई(सिकन्दरा) : प्रखंड के विकास पदाधिकारी सह सहायक प्रबंधक निर्वाची पदाधिकारी विकास कुमार ने बुधवार को बताया कि राष्ट्रीय निर्वाचक नियमावली शुद्दिकरण निर्वाचक सूची में गुणवत्ता में वृद्धि के लिए अवशिष्ट निर्वाचकों तथा ब्लैक एंड व्हाइट छाया चित्रों के स्थान पर निर्वाचकों से गुणवत्तापूर्ण रंगीन छाया चित्र प्रखंड के बीएलओ द्वारा शतप्रतिशत कार्य नही सम्पन्न करने वाले बीएलओ पर या 20 ऐसे बीएलओ है जो कार्य मे शिथिलता या लापरवाही बरत रहे है उन सभी बीएलओ से स्पष्टीकरण की मांग की गई हैं।स्पष्टीकरण का जवाब दो दिनों के अंदर दे नही तो विभागीय कार्यवाही की जायेगी।इस आशय की जानकारी प्रखंड निर्वाची कर्मी मनीष पाठक ने दी।

घूसखोर डीईओ ही है गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के रास्ते का रोड़ा -आनंद।

जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush


एक डीईओ की गिरफ्तारी से विभाग में वयाप्त भ्रष्ट्राचार हुआ उजागर ।
जमुई में घुसखोरी की मंशा से नहीं दिया जा रहा है वेतन ।

जमुई :
प्रदेश सचिव श्री सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री शिक्षा के क्षेत्र में बिहार को ऊँचाई पर ले जाने की बात करते है और डीईओ जैसे बड़े पदाधिकारी खुले आम बेख़ौफ़ घुसखोरी कर पूरी व्यवस्था को चौपट करने पर ही तुले हुए है ।
उन्होंने कहा कि एक डीईओ की गिरफ़्तारी से यह साफ हो गया कि शिक्षकों का महीनो तक बिना बजह के वेतन रोकने के पीछे सिर्फ घुस लिए जाने की मंशा ही रही है ।
 उन्होंने कहा कि जमुई में भी घुस लिए जाने की मंशा से नवनियुक्त उंर्दु व सामान्य शिक्षकों को डीडीसी व एसडीओ के आदेश के वावजूद भी  20 माह से बकाया वेतन, प्रशिक्षित शिक्षकों के 12 माह का बकाया ग्रेड पे, मृत शिक्षक के आश्रित को चार लाख रुपया,  दक्षता परीक्षा पास सिकंदरा के सैकड़ों शिक्षक को वेतन बृद्धि की राशि का पांच साल से भुगतान नहीं किया जा रहा है । जिसकी पुनः शिकायत जिलाधिकारी जमुई व निगरानी विभाग से की जाएगी ।
उन्होंने कहा कि बिहार के सभी भ्रष्ट्र पदाधिकारियों के चंगुल से शिक्षकों को बचाने के लिए अंतिम साँस तक भ्रष्ट्राचार के खिलाफ जंग लड़ता रहूँगा ।
घूसखोर जिला शिक्षा पदाधिकारी बिहार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के रास्ते का सबसे बड़ा रोड़ा है । उक्त बातें बुधबार को सुपौल के जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद हारून को घुस लेते रंगे हाथ विजिलेंस टीम द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव आनंद कौशल सिंह ने संघ के कार्यालय में कही । 

Tuesday, 16 May 2017

जदयू जिलाध्यक्ष श्री चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उक्त जानकारी दी।

जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)Edited by Prince Dilkhush
जदयू जिला अध्यक्ष शिवशंकर चौधरी ने नगर पंचायत झाझा , जमुई के तहत गणेशी मंदिर होते हुए गौशाला तक पक्का नाला का निर्माण , वार्ड संख्या 5 के अंतर्गत खलाशी मोहल्ला में सामुदायिक भवन का निर्माण तथा वार्ड संख्या 19 के तहत पुरानी बाजार में सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य में घोर अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाते हुए जिलापदाधिकारी को आवेदन देकर जाँच की गुहार लगायी थी।

जिलापदाधिकारी ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए तीन सदस्यीय  कमिटी गठित कर निष्पक्ष जाँच करने का निर्देश दिया।कमिटी ने जाँच में निविदा प्रक्रिया का उल्लंघन करने तथा उक्त तीनों कार्यों में अनियमितता बरते जाने को सही ठहराया।सम्बंधित कमिटी ने जाँच प्रतिवेदन जिला पदाधिकारी को सौंप दिया है।

उधर जदयू जिलाध्यक्ष श्री चौधरी ने प्रतिवेदन पर विधि सम्मत कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि विकास कार्यों में अनियमितता के लिये नगर पंचायत के अध्यक्ष , उपाध्यक्ष एवं कार्यपालक पदाधिकारी प्रथम दृष्टया दोषी दिखते हैं।अतः ऐसे लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया जाना चाहिए।
              

वादा से मुकरे सीएम तो 1974 से भी बड़ा होगा आंदोलन: आनंद कौशल।

जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)Edited by Prince Dilkhush
जमुई। मुख्यमंत्री सूबे के नियोजित शिक्षक से किए वादा के अनुरूप सातवां वेतन व समान सेवाशर्त लागू करे। अन्यथा सूबे के सरकार के खिलाफ राज्य के लाखों नियोजित शिक्षक सड़क पर उतरकर 1974 से भी बड़ा आंदोलन करेंगें। उक्त बातें मंगलवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव सह जिला प्रभारी आनंद कौशल सिंह ने चकाई के बोंगी में आयोजित संघ के बैठक को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि सरकार नियोजित शिक्षकों को बकाया वेतन व बच्चों को किताब जैसे मूलभूत सुविधा देने में भी राजनीति कर रही है। जिससे राज्य भर के शिक्षक आहात व आक्रोशित हैं। प्रदेश सचिव श्री सिंह ने अविलंब मुख्यमंत्री से सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार सभी शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन देने, नियमित शिक्षक की भांति समान सेवाशर्त व सातवां वेतन देने, राज्यकर्मी का दर्जा देने, अप्रशिक्षित शिक्षक को 01 जुलाई 2015 से ग्रेड पे देने, बकाया वेतन देने, बच्चों को अविलंब किताब देने आदि की मांग की है ।
संघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजीव कौशिक ने कहा कि नियोजित शिक्षक को सरकार शीघ्र राज्यकर्मी का दर्जा देते हुए शीघ्र सभी सुविधा दे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश पासवान ने कहा कि नियोजित शिक्षक वेतन के बिना भूखमरी से जूझ रहे है और विभाग के पदाधिकारी मूकदर्शक बने हुए है। उन्होंने अविलंब बकाया वेतन व बच्चों को किताब देने की मांग की है ।
बैठक में पंचायत के मुखिया चंदा हेम्ब्रम ने भी शिक्षकों व बच्चों के समस्या का समाधान में सहयोग करने की बात कही । बैठक में कार्यकारी उपसचिव सुरेशचंद्र यादव, राजीव रंजन, गिधौर के कार्यकारी उपाध्यक्ष राजीव वर्णवाल, प्रकाश पंडित, चंदा कुमारी गुप्ता, रामाश्रय प्रसाद, मनोज वर्णवाल, आसुतोष कुमार, संजय वर्णवाल, वासुदेव ठाकुर, रंजीत आजाद, सीता सिंह, सूचित किरण, मीरा कुमारी, मो. हनीफ, कारू पंडित, सुजीत कुमार, राकेश, पंकज सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे ।

दिव्यांग शिविर का आयोजन।

जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)Edited by Prince Dilkhush
जमुई(सिकंदरा) : प्रखंड के प्रखंड कार्यालय के परिसर मे मंगलवार को दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया!इस शिविर मे सैकडो दिव्यांगो का जाॅच चिकित्सक के द्वारा किया गया! ज्ञात हो कि इस शिविर जिले के सभी प्रखंडो मे सासंद चिराग पासवान के सौजन्य से किया जा रहा है! शिविर मे जाॅच के दौरान दिवयांगो को उपकरण का वितरण किया गया, जिसमे ट्राई साईकिल, बैशाखी, सहित कई उपकरण वितरित किए गए! इस शिविर मे प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार, लोजपा के जिलाधयक्ष मोतीउलालह, युवा महासचिव बाबुल सिंह,प्रखंड प्रमुख रानी देवी, विजय गुप्ता, सहित सैकडो लोग मौजुद थे।