Friday, 19 May 2017

अनूठा पहल👉सरकार ने की देरी तो शिक्षकों ने दी पीड़ित परिवारों को एक-एक लाख रुपया का आर्थिक सहयोग।पीड़ित परिजनों को राशि सौंपते वक्त भावुक हो गए सैकड़ों शिक्षक।संघ के अपील पर सभी शिक्षकों ने दो दिन का वेतन देने का लिया बड़ा फैसला।प्रदेश सचिव ने मुख्यमंत्री से की पीड़ित परिवार को नौकरी व मुआवजा देने की मांग।ऑन ड्यूटी हुई शिक्षक की मौत के बाद भी डीईओ नहीं कर रहे सरकार के आदेश का पालन ।शिक्षक संघ ने डीईओ पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप,आक्रोश।

जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush

जमुई : गुरुवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव सह जिला प्रभारी आनंद कौशल सिंह, कार्यकारी जिला संयोजक ललित नारायण मोहन, कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष नीरज सिंह आदि की उपस्थिति में सैकड़ों शिक्षक ने दिवंगत शिक्षक मनोज कुमार सिंह व दिवंगत शिक्षक दिनेश महतो के घर जाकर सभी शिक्षकों के द्वारा दिए गए एक दिन के वेतन की राशि से दोनों के परिजनों को एक-एक लाख रुपया नकद सहयोग स्वरुप प्रदान किया है । इस दौरान अपने दिवंगत साथी के बेसहारा परिजनों से मिलकर सैकड़ों शिक्षक की आँखे नम हो गई।

मौके पर संघ के प्रदेश सचिव आनंद कौशल सिंह ने मुख्यमंत्री से पीड़ित परिवार को शीघ्र नौकरी व मुआवजा देने की मांग की । उन्होंने ऑन ड्यूटी हुई दोनों शिक्षक की मौत के बाद भी डीईओ द्वारा सरकार के आदेश का पालन नहीं करने व वादा खिलाफी की तीखी निंदा करते हुए डीएम से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की । उन्होंने दोनों परिवार को आर्थिक सहयोग करने वाले सभी शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए इसे मानवता से परिपूर्ण कदम बताया है ।
 कार्यकारी जिला संयोजक ललित नारायण मोहन ने परिजनों को सरकार से अनुकंपा के आधार पर नौकरी व मुआवजा दिलाने तक संघर्ष जारी रखने की बात कही । बतातें चलें कि सिकंदरा प्रखंड के मध्य विद्यालय पिरहिंडा में कार्यरत नियोजित शिक्षक मनोज कुमार सिंह व प्राथमिक विद्यालय धवाटांड़ में कार्यरत नियोजित शिक्षक दिनेश महतो की मौत दुर्घटना के दौरान हो गई थी । इस घटना के बाद न्याय की गुहार लगा रहे मृतक के परिजनों व शिक्षकों को डीईओ जमुई आदि के द्वारा स्पष्ट आश्वाशन सार्वजनिक रूप से दिया गया था कि अनुकंपा के आधार पर नौकरी व मुआवजा दिया जाएगा।

मृतक शिक्षक के बेसहारा हुए परिजनों व बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के लगातार अपील किये जाने के वावजूद भी आज तक नौकरी व मुआवजा नहीं दी जा सकी है । जिसके बाद संघ के अपील पर तत्काल सभी शिक्षकों ने बेसहारा हुए दिवंगत शिक्षकों के परिजनों को दो दिन का वेतन देने का बड़ा फैसला लिया गया है । जिसके तहत आज एक दिन के वेतन से एक -एक लाख रूपये दिवंगत शिक्षक के परिजनों को सौंपा गया है । साथ ही पुनः एक दिन का वेतन जमा करने का निर्णय लिया गया है । शिक्षकों के इस कदम का समाज के सभी वर्गों के लोग ने मुक्त कंठ से प्रशंशा की है । इस अवसर पर ललित नारायण मोहन, विपिन कुमार, विमल जी, नीरज सिंह, जीतेन्द्र कुमार, राजीव रंजन, त्रिपुरारी रजक ,मनोज कुमार, झाझा प्रखंड कार्यकारी उपाध्यक्ष आर्यन वर्णवाल, विवेकानंद सिंह , अरुण कुमार, शैलेंद्र कुमार, अनिल कुमार, अमित सविता, अरबिन्द कुमार, अजित कुमार, रबिन्द्र, जीतेन्द्र ,अजय, मुकेश, अनंत, इमरान, रंजीत रंजन, शशिरंजन कमल सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे ।

नौकरी के दौरान दुर्घटना में हुई दो नियोजित शिक्षक की मौत के महीनो बाद भी सरकार के आदेश के बावजूद  डीईओ द्वारा आश्रितों को नौकरी व मुआवजा नहीं दी गई तो सैकड़ों शिक्षक ने एक - एक लाख का आर्थिक सहयोग तत्काल कर बेसहारा हुए परिजनों के आँसू पोछने का अनूठा पहल किया है ।

No comments:

Post a Comment