Tuesday, 30 May 2017

जमुई जिला के 10 प्रखण्डों के सभी आँगनवाड़ी केन्द्रों में 30 जून को पोशाक राशि का वितरण किया जायेगा।

 जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए अमित कुमार सविता।)
Edited by Prince Dilkhush



जमुई जिला के 10 प्रखण्डों के सभी आँगनवाड़ी केन्द्रों में 30 जून को पोशाक राशि का वितरण किया जायेगा।
           जमुई सीडीपीओ वंदना दास ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि आँगनवाड़ी केन्द्रों में नामांकित सभी 40 बच्चों को 250 - 250 रूपये पोशाक खरीदने के लिए दिए जाएंगे।सेविका राशि का वितरण करेगी और सहायिका उन्हें सहयोग देगी।
      सीडीपीओ वंदना दास ने आगे कहा कि जमुई जिले की सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं पर्यवेक्षिका पोशाक राशि वितरण कार्यक्रम का मोनेटरिंग करेगी।
                  पोशाक राशि वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी जारी है।

No comments:

Post a Comment