जमुई(एनएच न्यूज़ लाइव के लिए ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush
जमुई(सिकन्दरा):पंडित दिन दयालों के विचारों व उनके सिद्धान्तों को जन जन पहुंचाने के लिए पार्टी ने एक कार्य योजना बनाई है|जिसके तहत पार्टी के कार्यकर्ता बूथ स्तर पर कैम्प कर केंद्र सरकार के उपलब्धियों व उनकी योजनाओ की जानकारी लोगो तक पहुँचायेगे|उक्त बातें गुरुवार की दोपहर आदर्श मध्य विद्यालय सिकन्दरा में भाजपा द्वारा आहूत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में विधानसभा प्रतिपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार ने कही|
उन्होंने कहा कि एक साल,छः महीने एवं 15 दिनों के लिए विस्तारक प्रशिक्षण वर्ग लगाया जाएगा|जिसमे 300 कार्यकर्ता पूर्णकालिक समय देकर अपनी भागीदारी निभायेगें|और केंद्र सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुँचायेगे|उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में 62 हजार मतदान केंद्र हैं।
इस 62 हजार केंद्रों पर पार्टी के कार्यकर्ता घर घर जाकर पार्टी की नीतियों को बताएंगे|प्रतिपक्ष के नेता डॉ कुमार ने बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ की चर्चा करते हुए कहा कि आज बेटियो के अपेक्षा बेटो की संख्या अधिक है|जो चिंता का विषय है|भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि बेटियो को बचाना है|पंडित दीनदयाल का सपना कैसे साकार हो इसके लिए प्रत्येक बूथों पर एक बूथ पालक बनाना है|केंद्र की प्रायोजित योजनाओ की चर्चा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने 5 करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा है|
जिसमें 1 करोड़ तीन लाख लोगों ने सब्सिडी छोड़ने का काम किया है|उन्होंने कहा कि 18645 गांव ऐसे हैं जहाँ बिजली देखी ही नही थी कि बिजली क्या होता है|लेकिन प्रधानमंत्री के प्रयास से आज 13 हजार गांवो में बिजली पहुँच चुकी है|बिहार बिजली के मामले में स्वावलंबी बने इसके लिए केंद्र सरकार ने 4 हजार अल्ट्रा मेगा वाट प्रोजेक्ट लगाने का फैसला किया है|ततपश्चात प्रतिपक्ष नेता ने बिहार सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि शराबबंदी तो गई पर शराब की होम डिलिवरी आज भी चालू है|
नीतीश कुमार भ्रष्टाचारियो को संरक्षण देकर बचाने का काम कर रहे हैं जिसका जीता जागता उदाहरण लालू यादव है|वह लालू यादव जिसका इतिहास घोटालों से चर्चित रही है|15 वर्षो में लालू ने चारा,अलकतरा,दवा सहित कई अन्य घोटालों में चर्चित हैं|जिसमे वे सजायाफ्ता हैं|इससे पूर्व नेताओ ने पंडित दीनदयाल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की|इस दौरान कांग्रेस नेता जगदीश दास एवं मदन चंद्रवंशी ने प्रतिपक्ष के नेता के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया|जिसे नेता के द्वारा उक्त दोनों को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया|
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष भाष्कर सिंह,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नवल किशोर सिंह,प्रदेश कार्य समिति सदस्य विकास प्रसाद सिंह,भाजपा नेता महावीर पासवान,विवेक कुमार सिंह,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र पंडित,अलीगंज प्रखंड अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह,मनोज सिंह,युवा नेता माधव सिंह,महामंत्री रंजीत जोशी,संजय यादव,अनिल दीक्षित,दिलीप पासवान,बाबुल सिंह,मदन कुमार,कृष्णा चंद्रवंशी,टुनटुन स्वर्णकार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे|
Edited by Prince Dilkhush
जमुई(सिकन्दरा):पंडित दिन दयालों के विचारों व उनके सिद्धान्तों को जन जन पहुंचाने के लिए पार्टी ने एक कार्य योजना बनाई है|जिसके तहत पार्टी के कार्यकर्ता बूथ स्तर पर कैम्प कर केंद्र सरकार के उपलब्धियों व उनकी योजनाओ की जानकारी लोगो तक पहुँचायेगे|उक्त बातें गुरुवार की दोपहर आदर्श मध्य विद्यालय सिकन्दरा में भाजपा द्वारा आहूत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में विधानसभा प्रतिपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार ने कही|
उन्होंने कहा कि एक साल,छः महीने एवं 15 दिनों के लिए विस्तारक प्रशिक्षण वर्ग लगाया जाएगा|जिसमे 300 कार्यकर्ता पूर्णकालिक समय देकर अपनी भागीदारी निभायेगें|और केंद्र सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुँचायेगे|उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में 62 हजार मतदान केंद्र हैं।
इस 62 हजार केंद्रों पर पार्टी के कार्यकर्ता घर घर जाकर पार्टी की नीतियों को बताएंगे|प्रतिपक्ष के नेता डॉ कुमार ने बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ की चर्चा करते हुए कहा कि आज बेटियो के अपेक्षा बेटो की संख्या अधिक है|जो चिंता का विषय है|भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि बेटियो को बचाना है|पंडित दीनदयाल का सपना कैसे साकार हो इसके लिए प्रत्येक बूथों पर एक बूथ पालक बनाना है|केंद्र की प्रायोजित योजनाओ की चर्चा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने 5 करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा है|
जिसमें 1 करोड़ तीन लाख लोगों ने सब्सिडी छोड़ने का काम किया है|उन्होंने कहा कि 18645 गांव ऐसे हैं जहाँ बिजली देखी ही नही थी कि बिजली क्या होता है|लेकिन प्रधानमंत्री के प्रयास से आज 13 हजार गांवो में बिजली पहुँच चुकी है|बिहार बिजली के मामले में स्वावलंबी बने इसके लिए केंद्र सरकार ने 4 हजार अल्ट्रा मेगा वाट प्रोजेक्ट लगाने का फैसला किया है|ततपश्चात प्रतिपक्ष नेता ने बिहार सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि शराबबंदी तो गई पर शराब की होम डिलिवरी आज भी चालू है|
नीतीश कुमार भ्रष्टाचारियो को संरक्षण देकर बचाने का काम कर रहे हैं जिसका जीता जागता उदाहरण लालू यादव है|वह लालू यादव जिसका इतिहास घोटालों से चर्चित रही है|15 वर्षो में लालू ने चारा,अलकतरा,दवा सहित कई अन्य घोटालों में चर्चित हैं|जिसमे वे सजायाफ्ता हैं|इससे पूर्व नेताओ ने पंडित दीनदयाल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की|इस दौरान कांग्रेस नेता जगदीश दास एवं मदन चंद्रवंशी ने प्रतिपक्ष के नेता के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया|जिसे नेता के द्वारा उक्त दोनों को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया|
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष भाष्कर सिंह,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नवल किशोर सिंह,प्रदेश कार्य समिति सदस्य विकास प्रसाद सिंह,भाजपा नेता महावीर पासवान,विवेक कुमार सिंह,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र पंडित,अलीगंज प्रखंड अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह,मनोज सिंह,युवा नेता माधव सिंह,महामंत्री रंजीत जोशी,संजय यादव,अनिल दीक्षित,दिलीप पासवान,बाबुल सिंह,मदन कुमार,कृष्णा चंद्रवंशी,टुनटुन स्वर्णकार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे|


No comments:
Post a Comment