जमुई(एनएच न्यूज़ लाइव के लिए ब्युरो अमित कुमार सविता।)
Edited by Prince Dilkhush
जमुई
(अलीगंज): एम्बुलेंस
को विधायक ने किया हरि झंडी दिखाकर रवाना।अलीगंज अस्पताल में मंगलवार को सिकंदरा विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी ने विधिवत हरि झंडी दिखाकर कर रवाना किया ।विधायक श्री चौधरी ने कहा कि हेलथ विभाग के दारा जीवन रक्षक उपकरणो से लैस एंबुलेनस अलीगंज वासियो को उपलब्ध कराया गया है।अब लोगों को हर सुविधा मिलेगी।अब मरीजों को पटना व अन्य जगहों पर जाने में आसानी होगी।विधायक ने कहा कि 14 जिलों में बीस जीवन रक्षक एंबुलेनस हेलथ विभाग उपलब्ध कराया जिसमें जमुई जिले के सबसे दुर्गम प्रखंड अलीगंज को काफी प्रयास कर जीवन रक्षक उपकरणों से लैस एमबुलेंस उपलब्ध कराया गया।विधायक ने उद्घाटन के बाद अस्पताल के प्रसव वार्ड ,स्टोर रूम घुमकर हर स्थिति का जानकारियाँ लिया और चिकित्सा पदाधिकारी को अस्पताल परिसर की साफ सफाई व मरीजों हर सुविधा उपलब्ध कराने का कई आवश्यक निर्देश दिया।मौके डा बी के राय , बीसीएम संतोष सिह ,अमित कुमार ,डॉ सुफेनदर यादव,पर खंड अध्यक्ष जोगन यादव, पुलिस निरीक्षक विशेष कुमार ,राजकुमार यादवेनदु ,पूर्व मुखिया जनारदन यादव, चंद्रशेखर आजाद के अलावे कई गणमान्य लोग व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
Edited by Prince Dilkhush
जमुई
(अलीगंज): एम्बुलेंस
को विधायक ने किया हरि झंडी दिखाकर रवाना।अलीगंज अस्पताल में मंगलवार को सिकंदरा विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी ने विधिवत हरि झंडी दिखाकर कर रवाना किया ।विधायक श्री चौधरी ने कहा कि हेलथ विभाग के दारा जीवन रक्षक उपकरणो से लैस एंबुलेनस अलीगंज वासियो को उपलब्ध कराया गया है।अब लोगों को हर सुविधा मिलेगी।अब मरीजों को पटना व अन्य जगहों पर जाने में आसानी होगी।विधायक ने कहा कि 14 जिलों में बीस जीवन रक्षक एंबुलेनस हेलथ विभाग उपलब्ध कराया जिसमें जमुई जिले के सबसे दुर्गम प्रखंड अलीगंज को काफी प्रयास कर जीवन रक्षक उपकरणों से लैस एमबुलेंस उपलब्ध कराया गया।विधायक ने उद्घाटन के बाद अस्पताल के प्रसव वार्ड ,स्टोर रूम घुमकर हर स्थिति का जानकारियाँ लिया और चिकित्सा पदाधिकारी को अस्पताल परिसर की साफ सफाई व मरीजों हर सुविधा उपलब्ध कराने का कई आवश्यक निर्देश दिया।मौके डा बी के राय , बीसीएम संतोष सिह ,अमित कुमार ,डॉ सुफेनदर यादव,पर खंड अध्यक्ष जोगन यादव, पुलिस निरीक्षक विशेष कुमार ,राजकुमार यादवेनदु ,पूर्व मुखिया जनारदन यादव, चंद्रशेखर आजाद के अलावे कई गणमान्य लोग व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

No comments:
Post a Comment