जमुई(एनएच न्यूज़ लाइव के लिए ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by:Prince Dilkhush
जमुई(सिमुलतला) : सिमुलतला झाझा रेलखण्ड के मध्य कटोरवा ब्रिज के निकट रविवार की सुबह हावड़ा काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस ट्रेन से एक चौबीस वर्षीय युवक गीर गया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया, जानकारी के अनुसार उक्त घायल युवक घायलावस्था में ही किसी तरह लीलावरण गांव पहुंचा, जहां ग्रामीणों ने मरहम पट्टी कर स्थानीय पुलिस को सुचना दिया सुचना पाकर पुलिस उक्त युवक को एक निजी क्लीनिक में भर्ती करवाया जहाँ चिकित्सको ने घायल युवक को खतरे से बाहर बताया, उक्त युवक का नाम मिठू पासवान, पिता बिनोद पासवान जो बंगाल के दुर्गापुर, थाना खारिदपुर, जिला बर्दवान का रहने वाला है थानाध्यक्ष नवनीश कुमार ने बताया कि यह ट्रेन से गिरा है मैंने इसके मोबाईल से इसके साथ चल रहे दोस्तों को सुचना दिया जो जमुई से वापस आकर उक्त युवक को अपने घर ले गया

Edited by:Prince Dilkhush
जमुई(सिमुलतला) : सिमुलतला झाझा रेलखण्ड के मध्य कटोरवा ब्रिज के निकट रविवार की सुबह हावड़ा काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस ट्रेन से एक चौबीस वर्षीय युवक गीर गया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया, जानकारी के अनुसार उक्त घायल युवक घायलावस्था में ही किसी तरह लीलावरण गांव पहुंचा, जहां ग्रामीणों ने मरहम पट्टी कर स्थानीय पुलिस को सुचना दिया सुचना पाकर पुलिस उक्त युवक को एक निजी क्लीनिक में भर्ती करवाया जहाँ चिकित्सको ने घायल युवक को खतरे से बाहर बताया, उक्त युवक का नाम मिठू पासवान, पिता बिनोद पासवान जो बंगाल के दुर्गापुर, थाना खारिदपुर, जिला बर्दवान का रहने वाला है थानाध्यक्ष नवनीश कुमार ने बताया कि यह ट्रेन से गिरा है मैंने इसके मोबाईल से इसके साथ चल रहे दोस्तों को सुचना दिया जो जमुई से वापस आकर उक्त युवक को अपने घर ले गया

No comments:
Post a Comment