जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush
एक डीईओ की गिरफ्तारी से विभाग में वयाप्त भ्रष्ट्राचार हुआ उजागर ।
जमुई में घुसखोरी की मंशा से नहीं दिया जा रहा है वेतन ।
जमुई :
प्रदेश सचिव श्री सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री शिक्षा के क्षेत्र में बिहार को ऊँचाई पर ले जाने की बात करते है और डीईओ जैसे बड़े पदाधिकारी खुले आम बेख़ौफ़ घुसखोरी कर पूरी व्यवस्था को चौपट करने पर ही तुले हुए है ।
उन्होंने कहा कि एक डीईओ की गिरफ़्तारी से यह साफ हो गया कि शिक्षकों का महीनो तक बिना बजह के वेतन रोकने के पीछे सिर्फ घुस लिए जाने की मंशा ही रही है ।
उन्होंने कहा कि जमुई में भी घुस लिए जाने की मंशा से नवनियुक्त उंर्दु व सामान्य शिक्षकों को डीडीसी व एसडीओ के आदेश के वावजूद भी 20 माह से बकाया वेतन, प्रशिक्षित शिक्षकों के 12 माह का बकाया ग्रेड पे, मृत शिक्षक के आश्रित को चार लाख रुपया, दक्षता परीक्षा पास सिकंदरा के सैकड़ों शिक्षक को वेतन बृद्धि की राशि का पांच साल से भुगतान नहीं किया जा रहा है । जिसकी पुनः शिकायत जिलाधिकारी जमुई व निगरानी विभाग से की जाएगी ।
उन्होंने कहा कि बिहार के सभी भ्रष्ट्र पदाधिकारियों के चंगुल से शिक्षकों को बचाने के लिए अंतिम साँस तक भ्रष्ट्राचार के खिलाफ जंग लड़ता रहूँगा ।
घूसखोर जिला शिक्षा पदाधिकारी बिहार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के रास्ते का सबसे बड़ा रोड़ा है । उक्त बातें बुधबार को सुपौल के जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद हारून को घुस लेते रंगे हाथ विजिलेंस टीम द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव आनंद कौशल सिंह ने संघ के कार्यालय में कही ।
Edited by Prince Dilkhush
एक डीईओ की गिरफ्तारी से विभाग में वयाप्त भ्रष्ट्राचार हुआ उजागर ।
जमुई में घुसखोरी की मंशा से नहीं दिया जा रहा है वेतन ।
जमुई :
प्रदेश सचिव श्री सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री शिक्षा के क्षेत्र में बिहार को ऊँचाई पर ले जाने की बात करते है और डीईओ जैसे बड़े पदाधिकारी खुले आम बेख़ौफ़ घुसखोरी कर पूरी व्यवस्था को चौपट करने पर ही तुले हुए है ।
उन्होंने कहा कि एक डीईओ की गिरफ़्तारी से यह साफ हो गया कि शिक्षकों का महीनो तक बिना बजह के वेतन रोकने के पीछे सिर्फ घुस लिए जाने की मंशा ही रही है ।
उन्होंने कहा कि जमुई में भी घुस लिए जाने की मंशा से नवनियुक्त उंर्दु व सामान्य शिक्षकों को डीडीसी व एसडीओ के आदेश के वावजूद भी 20 माह से बकाया वेतन, प्रशिक्षित शिक्षकों के 12 माह का बकाया ग्रेड पे, मृत शिक्षक के आश्रित को चार लाख रुपया, दक्षता परीक्षा पास सिकंदरा के सैकड़ों शिक्षक को वेतन बृद्धि की राशि का पांच साल से भुगतान नहीं किया जा रहा है । जिसकी पुनः शिकायत जिलाधिकारी जमुई व निगरानी विभाग से की जाएगी ।
उन्होंने कहा कि बिहार के सभी भ्रष्ट्र पदाधिकारियों के चंगुल से शिक्षकों को बचाने के लिए अंतिम साँस तक भ्रष्ट्राचार के खिलाफ जंग लड़ता रहूँगा ।
घूसखोर जिला शिक्षा पदाधिकारी बिहार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के रास्ते का सबसे बड़ा रोड़ा है । उक्त बातें बुधबार को सुपौल के जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद हारून को घुस लेते रंगे हाथ विजिलेंस टीम द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव आनंद कौशल सिंह ने संघ के कार्यालय में कही ।

No comments:
Post a Comment