जमुई(एनएच न्यूज़ लाइव के लिए ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush.
जमुई : मंगलवार को सिविल कोर्ट के पश्चिमी परिसर में एक पनशाला का उद्घाटन किया गया। वरीय अधिवक्ता सीताराम सिंह के प्रेरणा से अधिवक्ता अमित कुमार द्वारा स्थापित इस प्रयास की सराहना करते हुए जिला एवम् सत्र न्यायाधीश वायु नन्दन लाल श्रीवास्तव ने कहा कि युवा अधिवक्ता के इस सद्प्रयास से कोर्ट कैम्पस में आने वाले लोगों को शुद्ध एवम् शीतल पेय जल उपलब्ध हो सकेगा। मौके पर जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष ने कहा कि कोर्ट कैंपस में आनेवाले मुवक्किलों एवम् अन्य लोगों की जनसुविधाओं के उन्नयन हेतु अन्य सक्षम लीगों को भी आगे आना चाहिए। इस अवसर पर अधिवक्ता अमित कुमार ने कहा कि कोर्ट कैम्पस में आने वाले गरीब वृद्ध एवम् लाचार महिलाओं के लिए पेयजल के साथ-साथ चना, खीरा एवम् तरबूज की भी व्यवस्था की गयी है। श्री अमित ने आगे बताया कि उनके गुरु व् अभिभावक तुल्य वरीय अधिवक्ता सीताराम सिंह द्वारा जब मुकदमे के सिलसिले में आने वाले लोगों की इस समस्या की ओर चर्चा की तो बजाय सामूहिक प्रयास के व्यक्तिगत प्रयास से इसे प्रारम्भ कर दिया गया है। इस अवसर पर ए डी जे 3 विश्व्नाथ सिंह, एडीजे-2 विक्रम सिंह, सीजेएम शशिभूषण ट्रिपाठी ए सीजेएम, एसीजेएम 2 ललन कुमार, न्यायिक पदाधिकारी एन. के यादव सहित जिला विविज्ञ संघ के महासचिव सकलदेव यादव, सीताराम सिंह, शिशिर दुबे, इंदुभूषण, सुरेन्द्र साव, राजीव रंजन, रामस्वरूप यादव आदि उपस्थित थे।
Edited by Prince Dilkhush.
जमुई : मंगलवार को सिविल कोर्ट के पश्चिमी परिसर में एक पनशाला का उद्घाटन किया गया। वरीय अधिवक्ता सीताराम सिंह के प्रेरणा से अधिवक्ता अमित कुमार द्वारा स्थापित इस प्रयास की सराहना करते हुए जिला एवम् सत्र न्यायाधीश वायु नन्दन लाल श्रीवास्तव ने कहा कि युवा अधिवक्ता के इस सद्प्रयास से कोर्ट कैम्पस में आने वाले लोगों को शुद्ध एवम् शीतल पेय जल उपलब्ध हो सकेगा। मौके पर जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष ने कहा कि कोर्ट कैंपस में आनेवाले मुवक्किलों एवम् अन्य लोगों की जनसुविधाओं के उन्नयन हेतु अन्य सक्षम लीगों को भी आगे आना चाहिए। इस अवसर पर अधिवक्ता अमित कुमार ने कहा कि कोर्ट कैम्पस में आने वाले गरीब वृद्ध एवम् लाचार महिलाओं के लिए पेयजल के साथ-साथ चना, खीरा एवम् तरबूज की भी व्यवस्था की गयी है। श्री अमित ने आगे बताया कि उनके गुरु व् अभिभावक तुल्य वरीय अधिवक्ता सीताराम सिंह द्वारा जब मुकदमे के सिलसिले में आने वाले लोगों की इस समस्या की ओर चर्चा की तो बजाय सामूहिक प्रयास के व्यक्तिगत प्रयास से इसे प्रारम्भ कर दिया गया है। इस अवसर पर ए डी जे 3 विश्व्नाथ सिंह, एडीजे-2 विक्रम सिंह, सीजेएम शशिभूषण ट्रिपाठी ए सीजेएम, एसीजेएम 2 ललन कुमार, न्यायिक पदाधिकारी एन. के यादव सहित जिला विविज्ञ संघ के महासचिव सकलदेव यादव, सीताराम सिंह, शिशिर दुबे, इंदुभूषण, सुरेन्द्र साव, राजीव रंजन, रामस्वरूप यादव आदि उपस्थित थे।


No comments:
Post a Comment