Wednesday, 17 May 2017

कार्य मे शिथिलता वरतने वाले बीएलओ पर होगी करवाई।

जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush

जमुई(सिकन्दरा) : प्रखंड के विकास पदाधिकारी सह सहायक प्रबंधक निर्वाची पदाधिकारी विकास कुमार ने बुधवार को बताया कि राष्ट्रीय निर्वाचक नियमावली शुद्दिकरण निर्वाचक सूची में गुणवत्ता में वृद्धि के लिए अवशिष्ट निर्वाचकों तथा ब्लैक एंड व्हाइट छाया चित्रों के स्थान पर निर्वाचकों से गुणवत्तापूर्ण रंगीन छाया चित्र प्रखंड के बीएलओ द्वारा शतप्रतिशत कार्य नही सम्पन्न करने वाले बीएलओ पर या 20 ऐसे बीएलओ है जो कार्य मे शिथिलता या लापरवाही बरत रहे है उन सभी बीएलओ से स्पष्टीकरण की मांग की गई हैं।स्पष्टीकरण का जवाब दो दिनों के अंदर दे नही तो विभागीय कार्यवाही की जायेगी।इस आशय की जानकारी प्रखंड निर्वाची कर्मी मनीष पाठक ने दी।

No comments:

Post a Comment