Friday, 26 May 2017

राम चरित मानस महायज्ञ हेतु1001 महिला एवं कुंवारी कन्याओं ने उठाया कलश।

जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush

खैराप्रखंड क्षेत्र के अरुणमाबांक गांव में शुक्रवार को रामचरित मानस महायज्ञ को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें 1001 कुंवारी कन्याओं व सुहागिन महिलाओं ने अपने सर पर कलश धारण कर नगर भ्रमण किया. यात्रा अरुणमाबांक स्थित मां भगवती स्थान से शुरू होकर दरिमा, कुरबाटांड होते हुए किउल नदी के कुरबाटांड-हरनी घाट पर समाप्त हुआ जहां कलश में जल भरा गया.तत्पश्चात यात्रा नगर का पगभ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पर जाकर समाप्त हुआ.इस यात्रा में आस पड़ोस के गांव के श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए.इस दौरान ढोल-नगाड़े व गाजे-बाजे पर बज रहे भक्ति गीतों से माहौल भक्तिमय हो गया.वहीं इस दौरान श्रद्धालु हर हर महादेव का जयघोष करते हुए यज्ञस्थल पर पहुंचे.मौके पर यज्ञाचार्य देवेंद्र कुमार पांडे एवं पप्पू शास्त्री सहित दर्जनभर पंडित उपस्थित थे.बताते चलें कि अरुणाबांक में शुक्रवार से नौ दिवसीय रामचरित मानस महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है.जिस दौरान अयोध्या से आए प्रवचनकर्ता श्रीरामचरितमानस व श्री हनुमान महिमा का वर्णन प्रवचन के दौरान करेंगे.संपूर्ण इलाके में इस भक्तिमय अनुष्ठान को लेकर धार्मिक माहौल देखा जा सकता है

No comments:

Post a Comment