Friday, 5 May 2017

गिद्धौर लालकोठी के पीछे पुलिया से एक अज्ञात युवक की मिली लाश से इलाके में सनसनी। 35 वर्षीय अज्ञात युवक की कहीं अन्य स्थान पर अज्ञात अपराधियों ने की नृशंश हत्या।साक्ष्य छुपाने को ले लाश को जलाने का किया गया प्रयास।

जमुई(एनएच न्यूज़ लाइव जमुई/ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by:Prince Dilkhush.


अब तक नहीं हो सकी लाश की शिनाख्त।पुलिस मामले की कर रही तहकीकात।घटना से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल वयाप्त।

हत्या कर लाश को फेकने के लिए सेफ जोन बना गिद्धौर।पुलिस मामले की कर रही तहकिकात।पूर्व में भी इस तरह की यहां हो चुकी है वारदात।

गिद्धौर:-शुक्रवार को गिद्धौर थाना क्षेत्र से महज पांच सौ मीटर की दुरी पर मुख्य राजमार्ग से सटे लालकोठी के पीछे बाईपास सड़क के निकट पुलिया के पास अधजली अवस्था में मृत पाये गये एक अज्ञात युवक की अहले सुबह लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है।जानकारी के अनुसार शुक्रवार कि सुबह जब स्थानीय ग्रामीण लालकोठी के पीछे बहियार में शौच करने के लिए गए तो उनकी नजर उक्त पुलिया में अधजली अवस्था में पड़े एक अज्ञात युवक की लाश पर पड़ी।आनन फानन में घबराकर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना गिद्धौर थाना पुलिस को दी गयी।पुलिया में अज्ञात युवक के अधजले अवस्था में लाश कैसे और कहां से आई यह एक बड़ा सवाल है? उक्त घटना की खबर ग्रामीणों द्वारा स्थानीय पुलिस प्रसासन को दिए जाने पर सुचना मिलते ही गिद्धौर थानाध्यक्ष ज्योति कुमार मामले की छानबीन में जूटे हुए हैं,लेकिन घटना को ले कई घंटे बीत जाने के बाद काफी छानबीन करने के बाद भी अधजली अवस्था में मृत पाये गए इस अज्ञात युवक के लाश की शिनाख्त नहीं हो पायी है।लगभग 35 वर्ष के उम्र के इस अज्ञात युवक की अधजली अवस्था में लाश पाये जाने के मामले को ले आसपास के ग्रामीणों से लाश के बारे में पुछताछ करने की कोशिश की गयी लेकिन कहीं से भी घटना के कारणों का कुछ पता नहीं चल सका।लाश को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि कहीं किसी अन्य जगह पर उक्त युवक की अज्ञात अपराधियों द्वारा पहले हत्या की गयी,व बाद में मृतक युवक के लाश की पहचान छुपाने की मंशा से अपराधियों द्वारा लाश को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर,ज्वलनशील पदार्थ को छिड़ककर जला दिया गया।युवक की हत्या किन कारणों से और क्यूं हुई होगी इस विषय पर पुलिसिया अनुसंधान जारी है.फिलहाल गिद्धौर थाना पुलिस द्वारा उक्त मृत युवक की लाश को अपने कब्जे में ले अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया गया है।
कहते हैं थानाध्यक्ष👉वहीं उक्त मामले को ले गिद्धौर थानाध्यक्ष ज्योति कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले को ले घटना से जुड़े विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर अनुसंधान जारी है,जल्द ही इस मामले का पर्दाफाश होगा।खैर जो भी हो एक जवान युवक की नृशंश हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उदेश्य से अज्ञात अपराधियों द्वारा किये गये इस कुत्सित प्रयास से जिले में अपराधियों के बढ़ते मनोबल को साफ देखा जा सकता है।

No comments:

Post a Comment