Tuesday, 30 May 2017

जमुई पाँच नक्सलियों को फाँसी की सजा के विरोध में पाँच जिले में नक्सली बंदी

जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए अमित कुमार सविता।)
Edited by Prince Dilkhush
जमुई बिहार झारखंड़ जोनल कमेटी के कथित नक्सली प्रवक्ता लालजीत कोड़ा ने पत्र जारी कर जज ज्योति श्रीवास्तव को ही जन अदालत में मौत की सजा देने की ही बात कह दी
पाँच नक्सलियो को फाँसी की सजा सुनाने वाले अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ज्योति स्वरूप श्रीवास्तव को नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर मौक की सजा देने की धमकी दी है
जानकारी के अनुसार जमुई मुंगेर मार्ग पर गंगटा जंगल में सीआरपीएफ की टुकड़ी कर हमला कर नक्सलियों ने हत्या कर दी थी सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने बीते गुरुवार को पांच नक्सलियो को फांसी की सजा सुनाई

इसके विरोध में नक्सलियों ने 28 और 29 मई को मुंगेर ,जमुई,लखीसराय,बांका और भागलपूर में दो दिन का बंद का ऐलान किया है 
नक्सली धमकी के मद्देनजर पांच जिले में सुरक्षा बढ़ाई गई है पुलिस प्रसाशन से लेकर रेल प्रसाशन पूरी तरह चौकस है नक्सल प्रभावित इलाको में छापेमारी अभियान भी चलाया गया है ट्रेनों व यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गश्त तेज कर दी गई है

No comments:

Post a Comment