Sunday, 7 May 2017

पश्चिम बंगाल के रामपुर हाट से गिट्टी लेकर बेगुसराय जा रहे एक 12 चक्का ट्रेलर वाहन दुर्घटनाग्रस्त।

 जमुई(एनएच न्यूज़ लाइव के लिए ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush

जमुई : शनिवार की देर रात तकरीबन 12 बजे के करीब सोनो चकाई मुख्य मार्ग एन एच 333 पर बटिया जंगल की घाटी स्थित चिरेन पुल के समिप पश्चिम बंगाल के रामपुर हाट से गिट्टी लेकर बेगुसराय जा रहे एक 12 चक्का ट्रेलर वाहन संख्या बी0 आर0 जीरो0 वन जी0बी0 8144 के ब्रेक पाइप फट जाने से पूल से तकरीबन  50 फीट दूर गडढे मे जाकर दूर्घटना हो ग ई , जिस कारन ट्रक वाहन बूरी  तरह छति ग्रस्त हो गया  ! लक्खीसराय निवासी चालक चंदन कुमार ने बताया कि चिरैन पुल  के ढलाई के समिप प्रवेश करते ही ब्रेक का पाईप फट जाने से ब्रेक फेल हो गया जिस कारन यह दुर्घटना हूई हे ! ट्रक वाहन मालिक बैगुसराय का बताया गया हे  ! बताते चले कि उक्त स्थल पर  सड़क का काफी ढलाऊ तथा तीखा मौड़ होने की वजह से हमैशा छोटी और बड़ी वाहने दुर्घटना ग्रस्त होते रहती हे तथा वाहनों पर सवार यात्री तथा चालक बूरी तरह घायल होते रहते हे , कभी कभी तो क ई यात्रियों व चालक की दुर्घटना स्थल पर मौत हो जाती हे !

No comments:

Post a Comment