जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)Edited by Prince Dilkhush
जमुई(सिकंदरा) : प्रखंड के प्रखंड कार्यालय के परिसर मे मंगलवार को दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया!इस शिविर मे सैकडो दिव्यांगो का जाॅच चिकित्सक के द्वारा किया गया! ज्ञात हो कि इस शिविर जिले के सभी प्रखंडो मे सासंद चिराग पासवान के सौजन्य से किया जा रहा है! शिविर मे जाॅच के दौरान दिवयांगो को उपकरण का वितरण किया गया, जिसमे ट्राई साईकिल, बैशाखी, सहित कई उपकरण वितरित किए गए! इस शिविर मे प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार, लोजपा के जिलाधयक्ष मोतीउलालह, युवा महासचिव बाबुल सिंह,प्रखंड प्रमुख रानी देवी, विजय गुप्ता, सहित सैकडो लोग मौजुद थे।
जमुई(सिकंदरा) : प्रखंड के प्रखंड कार्यालय के परिसर मे मंगलवार को दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया!इस शिविर मे सैकडो दिव्यांगो का जाॅच चिकित्सक के द्वारा किया गया! ज्ञात हो कि इस शिविर जिले के सभी प्रखंडो मे सासंद चिराग पासवान के सौजन्य से किया जा रहा है! शिविर मे जाॅच के दौरान दिवयांगो को उपकरण का वितरण किया गया, जिसमे ट्राई साईकिल, बैशाखी, सहित कई उपकरण वितरित किए गए! इस शिविर मे प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार, लोजपा के जिलाधयक्ष मोतीउलालह, युवा महासचिव बाबुल सिंह,प्रखंड प्रमुख रानी देवी, विजय गुप्ता, सहित सैकडो लोग मौजुद थे।

No comments:
Post a Comment