Friday, 19 May 2017

शोक सभा का आयोजन।

जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush

जमुई : अलीगंज प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को एक शोक सभा का आयोजन बीडीओ मो जफर इमाम की अध्यक्षता मे हुई ।मृत राजस्व कर्मचारी अंबिका प्रसाद यादव की आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखकर भगवान से प्रार्थना किया गया।साथ ही भगवान  शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।बताते चलें कि गुरूवार को अलीगंज अंचल कार्यालय मे राजस्व कर्मचारी के पद पर कार्यरत अंबिका प्रसाद यादव को कार्यालय में ही अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया था।शोक सभा में अंचलाधिकारी रवि प्रसाद ,कृषि पदाधिकारी रामरतन सिंह,नाजिर बालमुकूनद प्रसाद,प्रदीप सिंह  विनदेशवरी राम के अलावे सभी प्रखंड कर्मी व अंचल कर्मी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment