जमुई(एनएच न्यूज़ लाइव के लिए ब्युरो अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by:Prince Dilkhush.
जमुई(अलीगंज) : अलीगंज बीईओ का हार्ट अटैक से मौत।अलीगंज प्रखंड मे पदसथापित परखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सर्वेशदत मिश्र का निधन गुरूवार की दोपहर अचानक हार्ट अटैक होने से हो गया।बताते चलें कि वे गुरूवार को कार्यालय आये और अचानक सीने में दर्द कि शिकायत किया ।और वहा से उन्हें नवादा एमबुलेनस से ले जाया रहा था कि रास्ते मे दम तोड़ दिया।कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।वे कदम कुआ पटना के रहने वाले थे।इनके निधन की समाचार से परखंड के तमाम शिक्षको में शोक की लहर है। बताते चले कि वे काफी मृदुल स्वभाव व मिलनसार थे और शिक्षको के साथ बड़े ही सरल तरीका से गाइड करते थे और शिक्षको से काफी लगाव रखते थे ये वर्ष 2015से पदस्थापित थे और नवम्बर 2017 में सेवानिवृत्त हो जाते।ये पीछे भरा पुरा छोड़ गये ।एक पुञ व एक पुञी व पत्नी है।बीआर सी में शिक्षकों के दारा शोक सभा का आयोजन कर मृत आत्मा को शांति व परिजनों को दुख सहन की शक्ति प्रदान करने की प्राथॅना किया गया।घटना की समाचार पुरे परखंड में आग की तरह फैल गयी।मौके पर बीडीओ मो जफर इमाम,सिकंदरा बीईओ मिथलेशवर शर्मा,डॉ बी के राय,बीसीएम संतोष सिंह,समाजसेवी सह किसान श्री धर्मेन्द्र कुशवाहा,शशिभुषण सिह,सुनील कुमार,मृत्युनजय कुमार,जवाहर प्रसाद यादव,विमलेश कुमार,शिक्षिका कुमारी शांतिनंदा,बबिता कुमारी,राखी रानी,मो उमर,अजय सिंह ,रूपलाल चौधरी,अलख निरंजन,बीआरपी ईशवरी यादव,नीरज कुमार ,धीरेनदर सिंह ,आनंदलाल पाठक,मसुदन कुमार के अलावे बड़ी संख्या में शिक्षक/शिक्षिका व गणमान्य लोग मौजूद थे।
Edited by:Prince Dilkhush.
जमुई(अलीगंज) : अलीगंज बीईओ का हार्ट अटैक से मौत।अलीगंज प्रखंड मे पदसथापित परखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सर्वेशदत मिश्र का निधन गुरूवार की दोपहर अचानक हार्ट अटैक होने से हो गया।बताते चलें कि वे गुरूवार को कार्यालय आये और अचानक सीने में दर्द कि शिकायत किया ।और वहा से उन्हें नवादा एमबुलेनस से ले जाया रहा था कि रास्ते मे दम तोड़ दिया।कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।वे कदम कुआ पटना के रहने वाले थे।इनके निधन की समाचार से परखंड के तमाम शिक्षको में शोक की लहर है। बताते चले कि वे काफी मृदुल स्वभाव व मिलनसार थे और शिक्षको के साथ बड़े ही सरल तरीका से गाइड करते थे और शिक्षको से काफी लगाव रखते थे ये वर्ष 2015से पदस्थापित थे और नवम्बर 2017 में सेवानिवृत्त हो जाते।ये पीछे भरा पुरा छोड़ गये ।एक पुञ व एक पुञी व पत्नी है।बीआर सी में शिक्षकों के दारा शोक सभा का आयोजन कर मृत आत्मा को शांति व परिजनों को दुख सहन की शक्ति प्रदान करने की प्राथॅना किया गया।घटना की समाचार पुरे परखंड में आग की तरह फैल गयी।मौके पर बीडीओ मो जफर इमाम,सिकंदरा बीईओ मिथलेशवर शर्मा,डॉ बी के राय,बीसीएम संतोष सिंह,समाजसेवी सह किसान श्री धर्मेन्द्र कुशवाहा,शशिभुषण सिह,सुनील कुमार,मृत्युनजय कुमार,जवाहर प्रसाद यादव,विमलेश कुमार,शिक्षिका कुमारी शांतिनंदा,बबिता कुमारी,राखी रानी,मो उमर,अजय सिंह ,रूपलाल चौधरी,अलख निरंजन,बीआरपी ईशवरी यादव,नीरज कुमार ,धीरेनदर सिंह ,आनंदलाल पाठक,मसुदन कुमार के अलावे बड़ी संख्या में शिक्षक/शिक्षिका व गणमान्य लोग मौजूद थे।

No comments:
Post a Comment