Friday, 19 May 2017

विरान पड़ा राजस्व कचहरी और बंद रहे सभी सरकारी कार्यालय।

जमुई(एनएच लाइव बिहार के लिए अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush

जमुई : विरान पड़ा राजस्व कचहरी और बंद रहे सभी सरकारी कार्यालय।अलीगंज जमुई।शुक्रवार को अलीगंज बाजार स्थित राजस्व कचहरी विरान पड़ा था कचहरी में ताला लगा रहा।और दिनभर लोगों की आवाजाही से गुलजार रहने वाला राजस्व कचहरी आज सुनसान पड़ा था।बताते चले कि हल्का कोदवरिया व अलीगंज पंचायत में राजस्व कर्मचारी के पद पर अंबिका यादव कार्यरत थे और गुरुवार को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया।शुक्रवार को सभी सरकारी कार्यालय बंद रहा।

No comments:

Post a Comment